हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 सितंबर 2013

हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 सितम्बर )

संचार व्यवस्था में कसावट को लेकर पुख्ता तंत्र विकसित होगा

harda news
हरदा 23 सितंबर 13/विधानसभा चुनाव के लिए संचार व्यवस्था में कसावट को लेकर पुख्ता तंत्र विकसित किया जा रहा है। बगैर अवरोध के मैदानी स्तर से जिला एवं चुनाव आयोग तक विभिन्न स्तरों पर सूचना संप्रेषण का जाल बिछाया जा रहा है। इस सिलसिले में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रजनीष श्रीवास्तव द्वारा मोबाईल आॅपरेटरो को इत्तेला करके कार्रवाई करने को कहा जा रहा है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत आज जिला कार्यालय में हुई बैठक में जिला पंचायत सीईओ गणेषष्ंाकर मिश्रा,डीएफओ मधु व्ही राज सहित नोडल अधिकारी मौजूद थे। बताया गया कि इस बार के चुनाव में मजबूत प्रशासकीय प्रबंधन के साथ सारे काम हाथ में लिए जा रहे हैं। सूचनाओं के आदान-प्रदान का ऐसा ढांचा तैयार किया जा रहा है जिसके तहत कोई भी जानकारी विभिन्न स्तरों से गुजर कर आयोग के पास तत्काल पहुंच जाए। इस संचार व्यवस्था का माध्यम लैंड लाईन फोन, मोबाइल फोन, फैक्स और वायरलेस बनेंगे। मतदान केन्द्र के करीबी थाने या चैकी से लेकर संबंधित जोनल अफसर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान केन्द्र के करीब रहने वाले भरोसेमंद व्यक्ति आदि अन्य तथा जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और आयोग तक के तार आपस में जुड़ जाएंगे।मतदान के दिन खासतौर पर इस संचार योजना पर अमल होगा। सबसे पहला काम यह होगा कि मॉक पोल का सर्टिफिकेट तैयार करके भारत निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद निर्धारित अंतराल पर मतदान की विस्तृत रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और निर्वाचन आयोग तक पहुँचाई जाएगी। इसके अलावा भेजी जाने वाली सूचनाओं में वो तात्कालिक स्थितियां और आवश्यकताएं भी शामिल होंगी जिनका विभिन्न स्तरों पर आदान-प्रदान महत्वपूर्ण होगा। संचार तंत्र जुड़ाव की इस योजना का इस्तेमाल मतदान केन्द्रों, रूट चार्टों और चुनाव की अन्य तैयारियों में भी होगा। प्रशासकीय तौर पर विभिन्न स्तरों पर प्रत्येक दो घंटे के अंतराल से कुल मतदान प्रतिशत, महिला और पुरूष मतदाताओं की संख्या का ब्यौरा इस संचार योजना का हिस्सा होगा। रिटर्निंग अफसरों द्वारा आयोग को भेजी जाने वाली तयशुदा वैधानिक रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसकी एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अनिवार्य तौर पर दी जाएगी। मतदान समाप्त होने के बाद कुल मतदान प्रतिशत एवं संख्या, किसी घटना या दुर्घटना, मतदान में खलल, हिंसा, मतदान प्रक्रिया बिगाड़ने की जानकारी भी इन संचार माध्यमों से तत्काल दी जाएगी। इसके अलावा वह सूचना भी दी जाएगी जिसे वरिष्ठ स्तर पर बताई जाना जरूरी है। योजना का दूसरा हिस्सा वरिष्ठ स्तरों से आने वाले ऐसे निर्देशों और आदेशों का होगा जिन पर मैदानी अफसरों को तत्काल अमल करना है। पूरे काम को चुस्ती और मुस्तैदी से करने के लिए विभिन्न स्तरों पर टीमें गठित की गई हैं। रिटर्निंग अफसर की कम्यूनिकेशन टीम तयशुदा वक्त में अपना काम पूरा कर जिला निर्वाचन अधिकारी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की टीम को इसकी सूचना देगी जिसे फिर भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।कम्यूनिकेशन प्लान से जुड़ने वाले सभी संपर्क नंबरों, व्यक्तियों, स्थानों की चेकिंग कर  पूर्वाभ्यास भी होगा। इसके लिए संपर्क नंबर संकलित करने एवं उनके अपडेषन के निर्देष संबंधितों को दिए गए है।

पिछले 24 घंटों में जिले में 13.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज 

हरदा 23 सितंबर 13/पिछले 24 घंटों में जिले में 13.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर चालू मानसून मौसम के दौरान गत एक जून से अब तक 1634.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष की इसी अवधी की औसत वर्षा 1732.9 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि अभी तक हरदा में 1697.8 (गतवर्ष 1669.5) मिलीमीटर टिमरनी में 1552.6 (गत वर्ष 2064.8 )मिलीमीटर  खिरकिया में 1653.0 (गत वर्ष 5198.7) मिलीमीटर औसतवर्षा दर्ज की गई है। जिले की सामान्य वर्षा 1161.7 मिली मीटर है। पिछले 24 घंटों में हरदा में 9.1 मिलीमीटर टिमरनी में 31.6 मिलीमीटर खिरकिया में 3.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। 

कार्यशाला 25 सितम्बर  को

हरदा 23 सितंबर 13/ जनगणना 2011 के आंकडों से संबंधित मास्टर टेªनर हेतु कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में  25 सितम्बर 13 को प्रातः11ः00 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया गया है। 

प्रमाण पत्रों का सत्यापन 25 सितम्बर तक

हरदा 23 सितंबर 13/ व्यवसायिक परीक्षा मंडल भोपाल के द्वारा आयोजित संविदा शाला श्रेणी 1,2 एवं 3 की पात्रता परीक्षा वर्ष 2011-12 के अर्ह पाये गए शिक्षक प्रशिक्षण योग्यताधारी अभ्यर्थियों के प्रथम चरण उपरांत शेष बचे रिक्त पदों पर द्वितीय चरण के लिए प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी हरदा में 25 सितम्बर 13 तक होगा। कार्यालयीन समय में यह कार्य किया जा रहा है। संविदा शिक्षक वर्ग-1 केवल बी.एड.प्रशिक्षण योग्यताधारी संबंधित विषय से स्नातकोत्तर, व्यापम से अर्हताधारी अभ्यर्थी पात्र होगे। संविदाशिक्षक वर्ग-2 केवल बी.एड.या डी.एड.योग्यताधारी स्नातक और व्यापम से अर्हताधारी अभ्यर्थी पात्र होगे। केवल डी.एड. योग्यताधारी, हायर सेकेण्ड्री और व्यापक में अर्हताधारी अभ्यर्थी पात्र होगे।प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु पात्रताधारी अभ्यर्थी कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी हरदा में 25 सितम्बर तक सत्यापन करा सकते है। 

कोई टिप्पणी नहीं: