हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 25 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 सितंबर 2013

हरदा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 25 सितम्बर )

समाचार

harda map
हरदा 25 सितम्बर 13/ मध्यप्रदेश समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन अंतर्गत समग्र पोर्टल पर पेंशन हितग्राहियों के सत्यापन कार्य, पेंशन प्रपोजल एवं पेंशन डिस्बर्समेंट में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग का आयोजन 28 सितंबर को प्रातः 10ः30 बजे से किया गया है।जिला पंचायत सीईओ गणेश शंकर मिश्रा ने उपसंचालक, सामाजिक न्याय, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी,जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायो के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देष दिए हैं कि समस्त पेंशन योजनाओं के कार्य संबंधित अधिकारियों/कर्मचारी/कम्प्यूटर आॅपरेटर को उपस्थित रहने हेतु पाबंद करे।

दो व्यक्ति जिलाबदर

हरदा 25 सितम्बर 13/कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने अपराधिक प्रवृत्ति के दो व्यक्तियों कपिल पिता लक्ष्मीनारायण शर्मा मानपुरा हरदा एवं सर्रू उर्फ शाहरूख पिता लियाकत मुसलमान नाहर जंगल सिराली के खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् कार्यवाही करते हुए एक वर्ष की अवधि के लिये हरदा, सहित समीपवर्ती, खंडवा, देवास, सीहोर, होशंगाबाद और बैतूल जिले की राजस्व सीमा से आदेश
प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर निष्कासन का आदेश जारी किए हैं। 

दायित्व

हरदा 25 सितंबर 13/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने एक आदेश जारी कर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए वनमंडलाधिकारी उत्पादन मधु वी राज को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह उन्हें एक्सपेडिचर मानीटरिंग सेल, लेखा टीम,वीडियों निगरानी दल, विडीयो अवलोकन टीम का प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। 

महात्मा गांधी जयंती पर षुष्क दिवस

हरदा 25 सितंबर 13/महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 13 को समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकान हेतु ष्षुष्क दिवस रहेगा। आबकारी अधिकारी ने बताया कि उक्त अवधि में देशी/विदेशी मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

प्रशासकीय स्वीकृति

हरदा 25 सितंबर 13/हरदा विधायक कमल पटेल की अनुशंसा पर कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने विधानसभा क्षेत्र विकास योजनंातर्गत हरदा नगर में श्री गौड़ मालवीय ब्राम्हण समाज धर्मशाला ग्वाल नगर हरदा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 2 लाख 51 हजार रूपये, ग्राम पडवा में तारापुर में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण हेतु 51 हजार रूपये,ग्राम चारूवा जादोपुरा में चबूतरा निर्माण हेतु 51 हजार रूपये, हरदा के वार्ड 29 में शीतला माता मंदिर के पास चबूतरा निर्माण हेतु 58 हजार 800 रूपये,ग्राम, नगर पंचायत खिरकिया में वार्ड 03 में मजार के पास चबूतरा निर्माण हेतु 1 लाख 50 हजार 600 रूपये, नगर पंचायत खिरकिया में वार्ड 12 में पेट्रोल पम्प के पास चबूतरा निर्माण हेतु 50 हजार 800 रूपये, नगर पंचायत खिरकिया में वार्ड 12 में हरसूद रोडपर वन नाके के पीछे चबूतरा निर्माण हेतु 2 लाख 51 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।

बैठक

हरदा 25 सितंबर 13/पी.सी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 27 सितम्बर को दोपहर 1ः00 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

निर्देष

हरदा 25 सितंबर 13/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने सभी कार्यालय प्रमुखो को निर्देशित किया है कि स्थानांतरण/ पदोन्नति की दशा में कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी जिला हरदा एवं जहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा सक्षम प्राधिकारी हो, वहां उनकी बिना अनुमति के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को भारमुक्त किया गया हो तो उसकी सूचना तत्काल निर्वाचन कार्यालय को देवे एवं उसके एवजीदार के रूप मे कौन उपस्थित हुआ है उसका वैयक्तिक विवरण भी तत्काल उपलब्ध कराया जावे। ज्ञात रहे कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विधानसभा 13 हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों की निर्वाचन कार्य हेतु दायित्वों का निर्धारण कर दिया गया है। मतदान दल के लिए नियुक्त कर्मियों का प्रथम सत्र का प्रशिक्षण भी 29 से 31 अगस्त 13 को आयोजित कराया जा चुका है।

सत्यापन की तिथी में वृद्वि

हरदा 25 सितंबर 13/ म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के नवीनतम निर्देशानुसार संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1, 2, एवं 3 के अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की तिथी में वृद्वि की गई है। पूर्व में अभिलेख सत्यापन की तिथी 25 सितम्बर 13 थी जो अब बढाकर 30 सितम्बर कर दी गई है। शेष रहे अभ्यर्थी दिनांक 30 सितम्बर 13 तक कार्यालयीन समय में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में समस्त अभिलेखों के साथ उपस्थित होकर सत्यापन करा सकेगे। केवल व्यापम से पात्रता परीक्षा में अर्हताधरी ऐसे आवेदक जो संबंधित वर्ग में प्रशिक्षण योग्यताधारी हे वे ही सत्यापन प्रक्रिया में शामिल हो सकेगे। ऐसे आवेदक जिनके प्रशिक्षण परीक्षा के परिणाम इंटरनेट पर घोषित हो गए है किन्तु मूल अंकसूची प्राप्त नहीं हुई है उनकी इंटरनेट की अंकसूची के आधार पर प्रावधिक सत्यापन किया जा सकेगा।

इपिक नंबर 30 सितंबर तक उपलब्ध कराएं

हरदा 25 सितंबर 13/आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए तैयार किए जा रहे डाटाबेस के संबंध में कलेक्टर रजनीष श्रीवास्तव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्यालय प्रमुख यह समझ लें कि उन्हें अपने अधिकारियों कर्मचारियों के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य तौर पर शामिल कराना हैं । सभी अधिकारियों कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है इसलिए मतदाता सूची में सभी के नाम होना जरूरी है । कलेक्टर ने कहा कि यह निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं और इनका पूरी गंभीरता से पालन किया जाना है । कार्यालय प्रमुखो को जारी पत्र में कहा गया है कि जिन कार्यालय प्रमुखों ने इपिक नंबर नहीं दिए हैं वे तीस सितंबर तक जिला कार्यालय के कक्ष कं्र 26 में इपिक नंबर उपलब्ध कराएं । 

परख वीडियो कान्फ्रेसिंग कार्यक्रम आज 

हरदा 25 सितंबर 13/26 सितम्बर को अपरान्ह 4 बजे परख वीडियो कान्फ्रेसिंग का आयोजन किया गया है । जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम करेंगे । कलेक्टर ने सभी जिला कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये हैं कि पूरी तैयारी के साथ परख वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान आवश्यक रुप से उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं: