चुनाव पूर्व सांप्रदायिक तनाव की आशंका : शिंदे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 सितंबर 2013

चुनाव पूर्व सांप्रदायिक तनाव की आशंका : शिंदे


sushil shinde
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार को कहा कि 2014 के आरंभ में प्रस्तावित आम चुनाव से पहले देश में सांप्रदायिक तनाव की आशंका है। शिंदे ने किसी राजनीतिक पार्टी का नाम लिए बिना कहा, "मैंने अपने मासिक संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली में कहा था कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, देश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका है।"

यह पूछे जाने पर कि वह भाजपा की ओर इशारा कर रहे हैं या नहीं, शिंदे ने कहा, "हमारे पास सूचना है कि कुछ लोग ऐसा करेंगे। मैं किसी पार्टी पर आरोप नहीं लगा रहा।" शिंदे ने कहा कि केंद्र सरकार ने अखिलेश यादव सरकार को एक चेतावनी जारी की थी कि तनाव बढ़ रहा है, इसके बावजूद हिंसा हुई। 

शिंदे ने कहा, "मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से कहा कि तनाव बढ़ रहा है और आप सतर्क रहिए। उन्होंने कहा कि वह प्रबंध करेंगे। फिर भी हिंसा हो गई।" गृह मंत्री ने कहा कि अर्धसैनिक बल और सेना के जवानों ने स्थिति संभाली है और उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से मदद के लिए कह सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: