भारत की महिला हॉकी टीम गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया से 1-2 से हारकर आठवें एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस तरह भारतीय महिलाएं अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए भी नहीं क्वालीफाई कर सकीं। भारत के द हेग में अगले साल होने वाले एफआईएच विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने हेतु यह टूर्नामेंट जीतना था लेकिन उसे इस प्रयास में नाकाम हाथ लगी।
भारत के खिलाफ कोरिया ने पहले ही हाफ में दोनो गोल कर दिए थे। भारत के लिए रितु रानी ने गोल करते हुए उम्मीद जगाई लेकिन उनका यह प्रयास भारत के लिए अंतिम सफल प्रयास बनकर रह गया। कोरिया के लिए मैच के दूसरे मिनट में ही चियोन सियुल की ने पेनाल्टी कार्नर से गोल किया। नौवें मिनट में कोरिया ने दूसरा गोल किया। यह गोल चेयोन इयुन बी ने किया।
भारत के लिए हांगकांग चाइना के खिलाफ सात गोल करने वाली रितु ने 41वें मिनट में पहला गोल किया। रितु ने यह गोल पेनाल्टी कार्नर पर किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें