भारत की महिला हॉकी टीम ने एफआईएच विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने की निराशा को पीछे छोड़ते हुए शुक्रवार को आठवें एशिया कप में कांस्य पदक हासिल किया। भारतीय महिलाओं ने बुकित जलील के नेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे स्थान के मुकाबले में चीन को पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से 5-4 से हराकर कांस्य जीता।
भारतीय टीम मध्यांतर तक 2-0 से आगे थी। भारत के लिए मध्यांतर से पहले अनुराधा थाकचोम ने 16वें और वंदना कटारिया ने 31वें मिनट में गोल किए। चीन ने अपना पहला गोल 50वें मिनट में किया। यह गोल यान यान ने किया। इसके बाद 64वें मिनट में वू मेंगरांग ने अपनी टीम के लिए दूसरा और बराबरी का गोल किया।
इसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए करने का फैसला किया गया, जिसमें अनुराधा ने दो और रितु रानी ने एक बार गोल किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें