इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के मामले में महिलाओं की तुलना में पुरुषों का वर्चस्व अब बरकरार है। दुनिया के 2.8 अरब इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में 1.3 अरब महिलाएं और 1.5 अरब पुरुष हैं। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन वर्षो में पुरुष और महिला इंटरनेट उपयोगकर्ताओं का अंतर बढ़कर 35 करोड़ हो सकता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के ब्राडबैंड आयोग ने "ब्राडबैंड और लिंग" विषय पर अपनी पहली वैश्विक रिपोर्ट में कहा है कि पुरुष और महिला इंटरनेट उपयोगकर्ताओं का अंतर अगले तीन वर्षो में बढ़कर 35 करोड़ हो सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला और पुरुष इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में सबसे अधिक अंतर विकासशील देशों में है। जहां कंप्यूटर और इंटरनेट महंगा होने के कारण अधिकांशत: पुरुषों के उपयोग के लिए आरक्षित रहता है।
अध्ययन के अन्य परिणामों के अनुसार पूरी दुनिया में पुरुषों की तुलना में 21 प्रतिशत कम महिलाओं के पास मोबाइल फोन है। पुरुषों की तुलना में करीब 30 करोड़ महिलाओं के पास फोन नहीं है। मोबाइल क्षेत्र के लिए यह 13 अरब डॉलर का संभावित बाजार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें