इराक ने अमेरिका के संभावित हमले से बचने के लिए सीरिया के रासायनिक हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय नियंत्रण में रखे जाने के रूस के प्रस्ताव का स्वागत किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इराक के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को वक्तव्य जारी कर कहा, "इराक रूस के उस प्रस्ताव का स्वागत करता है जिसमें सीरिया सरकार को उनके रासायनिक हथियारों के भंडार को निरस्त्रीकरण के अंतर्राष्ट्रीय उपाय के तहत अंतर्राष्ट्रीय नियंत्रण और निरीक्षण में रखे जाने की बात कही गई है।"
इसमें कहा गया है कि यह प्रस्ताव सीरिया संकट के तनाव को कम करने और राजनीतिक समाधान के अवसर को सुदृढ़ करने के रूप में आया है। रूस ने सीरिया को अमेरिका के संभावित सैन्य हमले से बचाने और तनाव को कम करने के लिए सोमवार को यह प्रस्ताव पेश किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें