जेल में तकरीबन 16 महीने बिताने के बाद आखिरकार मंगलवार को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी को रिहाई मिल गई। जेल के बाहर मौजूद उनके प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कडपा से सांसद जगन को शाम चार बजे चंचलगुड़ा जेल से रिहा कर दिया गया। उन्होंने जेल के बाहर मौजूद अपने समर्थकों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
बाद में वह अपने काफिले के साथ अपने जुबिली हिल्स के लोटस पोंड स्थित आवास के लिए रवाना हो गए। वह एक बुलेटप्रूफ वाहन में सवार थे और कई सुरक्षाकर्मी उन्हें वहां से सुरक्षित निकालकर ले गए।
एक विशेष अदालत ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सोमवार को उन्हें सशर्त जमानत दी थी। दिवंगत मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी के बेटे जगन को बीते साल मई महीने में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें