भारतीय मूल की अमेरिकी लेखिका एवं पुलित्जर पुरस्कार प्राप्त झुम्पा लाहिड़ी की पुस्तक 'द लोलैंड' को इस वर्ष के मैन बुकर पुरस्कारों के लिए संभावितों की अंतिम सूची में शामिल किया गया है। पुरस्कार के आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 'द लोलैंड' एक विद्रोही नक्सली उदयन से बिछुड़े उसके भाई सुभाष की नजर से कोलकाता के एक उपनगरीय इलाके की कहानी बयान करने वाली पुस्तक है।
लाहिड़ी के अलावा बुकर की अंतिम संभावितों की सूची में कला एवं मानविकी पर अमेरिकी राष्ट्रपति की समिति की सदस्य एवं दो बार बुकर के लिए नामित हो चुके आयरलैंड के लेखक कॉम तोइबिन, इंग्लैंड के जिम क्रेस, जिम्बाब्वे की लेखिका नोवायलेट बुलावायो, न्यूजीलैंड की एलीनॉर कैटॉन तथा कनाडा की लेखिका रुथ ओजेकी शामिल हैं।
बुकर पुरस्कार विजेता की घोषणा 15 अक्टूबर को की जाएगी, तथा विजेता को पुरस्कार स्वरूप लगभग 50 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। बुकर की अंतिम सूची में शामिल लेखक/लेखिकाओं में से प्रत्येक को लगभग 2.5 लाख रुपये एवं उनकी पुस्तकों की एक-एक प्रति दी जाएगी।
बुकर की अंतिम संभावितों की सूची में शामिल लेखकों/लेखिकाओं की पुस्तकें :
द लोलैंड : झुम्पा लाहिड़ी
द लूमनरीज : एलीनॉर कैटॉन
वी नीड न्यू नेम्स : नोवायलेट बुलावायो
हार्वेस्ट : जिम क्रेस
ए टेल फॉर द टाइम बीइंग : रुथ ओजेकी
द टेस्टामेंट ऑफ मैरी : कॉम तोइबिन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें