गणेश उत्सव : प्रशासन ने व्यवस्था हेतु दिये व्यापक निर्देश
खंडवा (13 सितम्बर) - श्री गणेश उत्सव को सुव्यवसिथत और शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने के लिये जिला प्रशासन ने व्यवस्था सुनिशिचत की है। इस संबंध में व्यापक निर्देश जारी किये गये हैं। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एस.एस.बघेल ने बताया है कि 18 सितम्बर को गणेश विसर्जन के अवसर पर चल समारोह के लिये मार्ग गत वर्ष अनुसार ही रहेगा। चल समारोह जलेबी चौक, बजरंग चौकी, कहारवाड़ी, थाना कोतवाली के सामने से बस स्टैण्ड, स्टेशन, केवलराम पेट्रोल पम्प, बाम्बे बाजार, घण्टाघर, नगर पालिक निगम, मेन हासिपटल के सामने से पड़ावा होते हुये पदमकुण्ड पर आरती पूजन होगा। तत्पश्चात जनसहयोग एवं प्रशासन के सहयोग से प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत धीमी आवाज में करेंगे। डी.जे.साउण्ड पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीरज दुबे ने निर्देश जारी किये है कि चल समारोह हेतु नगर की समस्त झाँकियाँ जलेबी चौक में रात्रि 8 बजे के पूर्व अनिवार्य रूप से एकत्रित हो जावें। बाद में आने वाली झाँकियों को चल समारोह में शामिल नहीं किया जायेगा। झाँकियाँ पूर्व निर्धारित क्रमानुसार निकाली जायेगी तथा निर्धारित मार्ग से होते हुये पदमकुण्ड पहुँचेगी। झाँकियों के चल समारोह में दूरी अधिक नहीं रखी जायेगी। महत्वपूर्ण स्थानों की व्हीडियोग्राफी करने के निर्देश भी दिये गये हैं। विसर्जन के स्थानों पर तैराकों के दल मौजूद रहेंगे। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि झाँकि किसी धर्म, पार्टी अथवा व्यकित विशेष के विरूद्ध नहीं होना चाहिये। झाँकी जहाँ पर भी हो अश्लील गाने तथा किसी वर्ग या समुदाय की सामाजिक या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले नारे नहीं लगायेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि झाँकियों के क्रम का निध्र्ाारण चल समारोह में एस.डी.एम. (शहर) तथा सी.एस.पी. निर्धारित करेंगे। इस संबंध में नगर दण्डाधिकारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक पृथक से अखाड़ों एवं गणेश मण्डलों के आयोजकों की बैठक लेकर व्यवस्था सुनिशिचत करेंगे। झाँकी आयोजक अपनी झाँकी को चल समारोह में निकालने की तैयारी एक दिन पूर्व से ही कर लेंगे। चल समारोह में झाँकियों में व्यवस्था बनाये रखने के लिये झाँकी के व्यवस्थापकों को उनकी पहचान के लिये विशेष प्रकार के जैकेटस प्रदान किये जायेंगे। झाँकी आयोजककर्ताओं को अपने 20 सदस्यों की सूची तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये ताकि जैकेटस पर प्रिंट कराकर उपलब्ध करा जा सके।
धारदार हथियार एवं अगिन प्रदर्शन पर रोक :-
कलेक्टर ने निर्देश जारी किये है कि जुलूस में किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र नहीं रहेगा। ध्ाारदार हथियारों को लेकर चलना धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रतिबंधित किया गया है। अगिन प्रदर्शन पर रोक रहेगी। चल समारोह में कोर्इ भी व्यकित नशा नशा नहीं करेंगा यदि कोर्इ व्यकित गड़बड़ी करता पाया जाता है तो कार्यवाही की जावेगी। आयोजक एवं शांति समिति के सदस्य इसे सुनिशिचत करायेंगे तथा सक्रिय भागीदारी निबाहकर प्रशासन को पूर्ण सहयोग देवेंगे।
प्रकाश एवं सड़क मरम्मत व्यवस्था :-
चल समारोह के मार्ग की आवश्यक मरम्मत एवं सड़कों की साफ-सफार्इ कुड़ा का ढेर हटाने के निर्देश दिये गये है। चल समारोह के दौरान ओव्हरबि्रज की सभी लार्इट चालू रहेगी। नगर निगम द्वारा सार्वजनिक प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था तथा पुख्ता बेरीकेंटिंग की व्यवस्था चौराहों में गलियों के किनारे अतिरिक्त प्रकाश की व्यवस्था की जावेगी। संवेदनशील स्थल-माहेल्लों एवं सक्रिय गलियों में माकुल प्रकाश की व्यवस्था की जावेगी। विधुत मण्डल खंडवा द्वारा पावर हाऊस चौराहे में स्ट्रीट लार्इट हेतु जनरेटर की व्यवस्था तथा समारोह में भी पूर्व वर्षांं के अनुरूप जनरेटर व्यवस्था की जावेगी।
यातायात व्यवस्था :-
कलेक्टर श्री दुबे ने यातायात व्यवस्था पूरे चल समारोह मार्ग पर सुनिशिचत करने के निर्देश दिये। प्रमुख स्थानों पर चल समारोह व्यवस्था के लिये वाच टावर पर आकसिमक प्रकाश की व्यवस्था स्थापित करने के भी निर्देश दिये गये है। बुधवारा बाजार की ओर दो पहियाँ वाहनों का आना-जाना वर्जित रहेगा। चल समारोह के मार्ग में कहारवाड़ी, टाऊनहाल, घण्टाघर चौक के समीप तथा केवलराम पेट्रोल पम्प के पास पेयजल हेतु नगर पालिक निगम द्वारा टैंकर रखे जायेंगे।
जीर्ण-शीर्ण भवनों तथा मकानों की व्यवस्था :-
चल समारोह के दौरान लोग मकान की छतों पर एवं छज्जों पर बैठकर समारोह देखते हैं। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि ऐसे मार्ग में सिथत जीण-शीर्ण एवं खतरनाक मकानों को चिनिहत करें तथा ऐसे मकानों में नहीं बैठने दिया जाये।
विधुत एवं टेलीफोन तारों की व्यवस्था :-
चल समारोह के दौरान मार्गों के आसपास लगे हुए विधुत एवं टेलीफोन के तार हटाने हेतु झाँकियों के साथ विधुत एवं टेलीफोन विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त टीम रहेगी, जो स्वयं तारों को हटाने की कार्यवाही करेगी। संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी चल समारोह प्रारंभ होने से समापित तक कंट्रोल रूम में उपसिथत रहेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि गणेश विसर्जन तक विशेष रूप से आवश्यक दूरभाष सही एवं लोक सिथति में कार्य करें। टेलिफोन ठीक एवं अच्छी हालत में रहें तथा तकनीकी स्टाफ सजग रहें।
चिकित्सा व्यवस्था :-
कलेक्टर श्री दुबे ने कार्यालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये है कि चल समारोह के दिन आकसिमकता के लिये पर्याप्त स्टाफ नियुक्त किया जाये। चल समारोह के दौरान प्रारंभ से समापित तक मय एम्बुलेंस डाक्टरों की चिकित्सा टीम पुलिस कंट्रोल रूप एवं जिला चिकित्सालय में उपलब्ध रहेगी। विसर्जन स्थलों पर भी आपात कालीन चिकित्सा व्यवस्था सुनिशिचत की जायेगी।
अखाड़ों की व्यवस्था :-
सार्वजनिक मण्डलों के अध्यक्ष, अखाड़ों के प्रमुख, खेल दिखाते समय अवधि का ध्यान रखा जाना सुनिशिचत करेंगे तथा पुलिस विभाग से सतत सम्पर्क में रहेंगे। चल समारोह एवं अखाड़ों के प्रभारी यह सुनिशिचत करेंगे कि इस दौरान कोर्इ भी व्यकित शराब के नशे में तथा अन्य द्रव्य के नशे में शामिल नहीं हो। ऐसे अवांछनीय व्यकितयों के विरूद्ध कठोरता से कार्यवाही की जावेगी। अखाड़ों के प्रमुखों व झाँकी आयोजकों की बैठक थानों पर नगर दण्डाधिकारी तथा नगर पुलिस अधीक्षक लेंगे। समारोह के दौरान पुलिस सादे ड्रेस में भी होगी तथा समारोह की फोटोग्राफी तथा व्हीडियो ग्राफी भी करार्इ जायेगी। नगर के प्रमुख चिनिहत स्थानों पर क्लोज सर्किट कैमरों की स्थापना की जावेगी। पुलिस विभाग तथा नगर निगम द्वारा इस संबंध में व्यवस्था की जायेगी।
कंट्रोल रूम :-
जुलूस के दौरान संचालन हेतु एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जावेगी। कंट्रोल रूम में उपसिथत वनमंडलाधिकारी सामान्य वन मंडल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, मध्प्रदेश विधुत खंडवा तथा लोक निर्माण विभाग, जिला आबकारी अधिकारी व्यवस्था सुनिशिचत करेंगे।
शांति समिति एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की उपसिथति :-
चल समारोह के दौरान संबंधित वार्ड के सदस्य, शांति समिति के सदस्य, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य तथा वार्ड पार्षद उपसिथत रहेंगे। समस्त सदस्यगण यह भी सुनिशिचत करेंगे कि झाँकियों को निशिचत समय पर प्रारंभिक बिन्दु पर पहुँच जावे तथा चल समारोह में लगातार उपसिथत रहें।
श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन स्थल :-
विसर्जन स्थल गत वर्षानुसार ही रहेगा। पुलिस द्वारा जनरेटर की व्यवस्था रहेगी। प्रशिक्षित गोताखोरों एवं तैराक दल भी विसर्जन स्थल पर आवश्यक संख्या में तैनात किये जावेंगे। विसर्जन स्थल पर एक एम्बुलेंस रखी जायेगी। कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि सभी संंबंधित विभागीय अधिकारी अपने विभाग के प्रति सौंपे गये दायित्वों की रिपोर्ट तैयार 16 सितम्बर तक पेश करेंगे। पुरस्कार वितरण मंच बजरंग चौक के स्थान पर केवलराम चौराहा से घण्टाघर के बीच रखे जाने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक झाँेकी के साथ एक मुखिया का नाम प्रशासन को बताया जायेगा जिससे किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सम्पर्क किया जा सके। अखाड़ाेंं में प्रदर्शन का समय 5 मिनिट रखा गया है। संबंधित विभाग इस ओर ध्यान देंगे की अखाड़ाेंं का समय अधिक न हो। चल समारोह हेतु पाँच ट्रेक्टर ट्राली मय ड्रायवर के आपात सिथति हेतु पुलिस नियंत्रण कक्ष खंडवा पर 16 सितम्बर को शाम 5 बजे तक नगर पालिक निगम खंडवा उपलब्ध करायेगा। कलेक्टर नीरज दुबे ने शहर की जनता से अपील की है कि सभी लोग एक-दूसरे का सहयोग करें, आनंद उत्साहपूर्वक, उमंग के साथ पर्व मनाये।
नर्मदा व सहायक नदियों तथा अन्य जल स्त्रोंतों में मूर्ति विसर्जन पर रोक
खंडवा (13 सितम्बर) - कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नर्मदा, सहायक नदियों तथा जल संरचनाएँ, स्त्रोतों के किनारे आयोजित होने वाले मेलों, धार्मिक आयोजनों तथा मूर्ति विसर्जन से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिये वैज्ञानिक एवं वैकलिपक उपाय करने के निर्देश दिये गये है। नदियों एवं जलाशयों मेें मूर्ति विसर्जन के विस्तृत दिशा-निर्देश केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, नर्इ दिल्ली द्वारा जून 2010 में जारी किये गये है। उक्त दिशा-निर्देश के प्रकाश में स्थानीय आयोजन समितियों से समन्वय स्थापित कर वैज्ञानिक पद्धति से पृथक से पोखर निर्माण कर मूर्ति विसर्जन किया जाना आवश्यक है। उक्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन के आदेश माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये है। साथ ही धार्मिक आयोजनों के समय ठोस अपशिष्ट, भोजन एवं पूजा सामग्री के विसर्जन की सुव्यवसिथत कार्य योजना बनाकर क्रियानिवत किया जाना आवश्यक है। इस कार्य में जन सामान्य को जागरूक करते हुये नदी में प्रदूषणकारी सामगि्रयों को प्रवाहित होने से रोका जाना अनिवार्य है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन
भोपाल द्वारा समस्त कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम व सी.एम.ओ. नगरीय निकाय को उक्त संबंध में कार्यवाही करते हुये प्रत्येक आयोजन के पश्चात प्रतिवेदन संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश में कहा गया है कि मूर्तियों के विसर्जन हेतु पृथक पोखर का निर्माण कर विसर्जन किया जाये। आयोजन के पूर्व एकत्रित होने वाले जन समुदाय की संख्या का संभावित आकलन कर उससे होने वाले कचरे, गंदा जल एवं नदियों को प्रदूषित करने वाले कारणों का आकलन कर कार्य योजना तैयार की जाये तथा योजना के घ्ाटकों का क्रियान्वयन निकाय के वित्तीय संसाधनों से कराया जाये। आयोजन स्थल पर ठोस अपशिष्ट के संकलन हेतु डस्टबिन रखे जाये। कचरे का संग्रहण, परिवहन एवं निष्पादन की समुचित व्यवस्था की जाये। खुले में शौच को प्रतिबंधित करने हेतु वैकलिपक उपाय किये जाये। सार्वजनिक शौचालयों, मूत्रालयोेंं की मरम्मत एवं साफ-सफार्इ की जाये। सूचना शिक्षा सम्प्रेषण के माध्यम से जनसामान्य को नदी में प्रदूषण रोकने के उपायों से अवगत कराने हेतु प्रचार-प्रसार संपूर्ण आयोजन अवधि में किये जाये।
मंत्री विजय शाह आज खंडवा आयेंगे
खंडवा (13 सितम्बर) - आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह आज 13 सितम्बर को रात्रि 8 बजे इंदौर से प्रस्थान कर रात्रि 11 बजे खंडवा आयेंगे तथा रात्रि विश्राम खंडवा में ही करेंगे। शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जायेगा।
पेड न्यूज से संबंधित कार्यशाला 16 सितम्बर को
खंडवा (13 सितम्बर) - पेड न्यूज के संबंध में 16 सितम्बर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दोपहर 2 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में पत्रकार एवं समाचार संस्थानों के विज्ञापन प्रतिनिधि शामिल होंगे।
''वर्षा मंगल का कार्यक्रम आज
खंडवा (13 सितम्बर) - उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्Ñतिक केन्द्र इलाहबाद द्वारा आज शनिवार 14 सितम्बर को रात्रि 7 बजे से ''वर्षा मंगल कार्यक्रम जिला प्रशासन खंडवा एवं नटनिमाड़ कला समूह खंडवा के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। सांस्Ñतिक केन्द्र के कार्यक्रम अधिकारी बीके.मिश्रा और मदनमोहन मणी ने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में उपसिथति का अनुरोध किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें