दक्षिण भारत के संतों की अयोध्या पंचकोसी परिक्रमा 22 सितंबर (आश्विन कृष्ण तृतीया) से शुरू होने जा रही है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने शनिवार को बताया कि इसमें लगभग सौ रामभक्त भाग लेंगे। राय ने बताया कि दक्षिण भारत के चार राज्यों केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक तथा आंध्र प्रदेश के लगभग एक दर्जन संत तथा उनके लगभग सौ रामभक्त बीस दिनों तक चलने वाली अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा में भाग लेंगे। आंध्र के संत दस दिन, कर्नाटक के छह दिन तथा तमिलनाडु और केरल के संत दो-दो दिन परिक्रमा करेंगे।
उन्होंने बताया कि अलग-अलग टोलियों में आने वाले संत यह परिक्रमा अगले माह विजया दशमी (13 अक्टूबर) को पूरी करेंगे। परिक्रमा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को राम का नाम लेकर पंचकोसी परिक्रमा का शुभारंभ किया जाएगा। राय ने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम में विहिप के कार्यकर्ता सेवक की भूमिका में रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें