भोजपुर। डीएफआईडी पैक्स के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले 11 सितम्बर,2013 से जारी भूमि अधिकार संवाद यात्रा अंतिम चरण में आ गयी है। आज से चार दिनों तक भूमि अधिकार संवाद यात्रा नक्सल प्रभावित क्षेत्र भोजपुर में गुजरेगी।
प्रथम दिन 22 सितंबर को भोजपुर जिले के गरहनी प्रखंड के धमनिया गांव में आम सभा और जन सुनवाई कार्यक्रम किया जाएगा। इसके अगले दिन 23 सितंबर को अगीआंव प्रखंड के पवना गांव में, 24 सितंबर को संदेश प्रखंड के भटौली गांव में और 25 सितंबर को सहार प्रखंड के बरूही गांव में आम सभा और जन सुनवाई कार्यक्रम करके भूमि अधिकार संवाद यात्रा समाप्त हो जाएगी। गया।
(आलोक कुमार)
पटना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें