मुंबई की रहने वाली एक महिला उद्योगपति ने नेत्रहीनों के लिए जीवनशैली पर आधारित देश की पहली मासिक पत्रिका जारी की है।
व्हाइट प्रिंट की संस्थापक और प्रकाशक उपासना मुक्ति ने कहा कि व्हाइट प्रिंट अंग्रेजी ब्रेल में जीवनशैली पर आधारित देश की पहली पत्रिका है। नेत्रहीनों के लिए हिंदी में रिलायंस दृष्टि पत्रिका और एक मराठी समाचार पत्र स्पर्शदन्यन पत्रिकाएं हैं।
उपासना ने कहा कि एक दिन मैंने प्रकाशकों के बारे में सोचा, तो 50 से अधिक नाम मेरे दिमाग में आए, लेकिन जब मैंने नेत्रहीनों की पत्रिकाओं के बारे में सोचा, तो मुझे एक भी नाम याद नहीं आया और उसी समय मैंने उनके लिए पत्रिका प्रकाशित करने के बारे में सोच लिया। मैंने कुछ दोस्तों से इस बारे में बात की और इसके लिए अनुसंधान शुरू किया।
64 पृष्ठीय पत्रिका का पहला संस्करण मई 2013 में जारी किया गया गया था। इसकी कीमत 30 रुपए है। पत्रिका का प्रकाशन करने के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में पूछे जाने पर उपासना ने बताया कि इसके लिए विज्ञापन प्राप्त करना चुनौती थी। उपासना ने बताया कि पत्रिका को लेकर नेत्रहीन लोगों ने बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें