बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हिंसा के मद्देनजर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। मायावती ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, "राज्य की कानून-व्यवस्था हाथ से बाहर निकल चुकी है। इसलिए हमने राष्ट्रपति से अपील की है कि उत्तर प्रदेश में संविधान की धारा 356 लागू की जाए।"
यह मुलाकात, मुजफ्फरनगर जिले में हुई हिंसा पर केंद्रित थी। हिंसा में कई सारे लोग मारे गए थे, और सैकड़ों घायल हो गए थे। हजारों लोगों को घर-बार छोड़कर शिविरों में शरण लेनी पड़ी थी। उन्होंने कहा, "राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव और शांति भंग करने में सपा (समाजवादी पार्टी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हाथ था। मैं लोगों से सांप्रदायिक एजेंडे को छोड़ने की अपील करती हूं।"
मायावती ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी दंगों पर राजनीति खेल रही थी। उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी हिंसा पर नियंत्रण करने में असफल रही और अब पुनर्वास प्रक्रिया में भी वह असफल है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें