जम्मू में आतंकवादियों ने दोहरे हमला को अंजाम दिया है. कठुआ में पुलिस स्टेशन पर हमला करने के बाद आतंकियों ने सांबा में सेना कैंप पर धावा बोल दिया. सांबा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना ने तीन में से 2 आतंकवादियों को मार गिराया है.
सांबा में आतंकवादियों का गुट सेना के कैंप में जबरन घुस गया है. सांबा में सेना और आतंकवादियों की इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर आ रही है, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. जम्मू-पठानकोट हाइवे को बंद कर दिया गया है. अभी भी आर्मी कैंप में मौजूद हैं आतंकवादी. इससे पहले कठुआ में इन्हीं आतंकवादियों ने हीरानगर पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया था. सुबह करीब 6:30 बजे हीरानगर थाने में हुए इस हमले में 4 पुलिसकर्मियों समेत 5 लोग मारे गए.
सूत्रों के अनुसार, 'आतंकवादियों ने हीरानगर पुलिस थाने में गुरुवार सुबह हमले के लिए ग्रेनेड और स्वचालित हथियार का इस्तेमाल किया.'बताया जा रहा है कि 3 आतंकवादी ऑटो रिक्शा में सवार होकर हीरानगर थाने पहुंचे थे. हमला करने के बाद वे ट्रक से फरार हो गए. हमले के वक्त ट्रक उसी थाने में मौजूद था. इस हमले में ट्रक ड्राइवर की भी मौत हो गई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें