पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी रहे सुधींद्र कुलकर्णी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ही पार्टी में ध्रुवीकरण बढ़ा रहे हैं। कुलकर्णी ने केंद्र में स्थायी सरकार बनाने की उनकी क्षमता पर भी सवाल उठाया। कुलकर्णी ने ट्वीट किया है, "सामाजिक ध्रुवीकरण करने वाले नेता ने अपनी ही पार्टी का ध्रुवीकरण किया है। क्या वे केंद्र में स्थायी और प्रभावी सरकार चला सकेंगे? गंभीरता से विचार कीजिए।"
कुलकर्णी ने समाचार चैनल 'टाइम्स नाउ' से भी कहा कि वाजपेयी के बाद पार्टी में सबसे कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी मोदी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाए जाने के पक्ष में नहीं हैं। कुलकर्णी वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की रणनीतिक टीम में रहे थे और उन्होंने आडवाणी के साथ मिलकर काम भी किया था।
वे वाजपेयी के भाषण लेखक और मीडिया सलाहकार भी रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अगले वर्ष 2014 में होने जा रहे आम चुनाव के लिए मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया जाना अंतिम चरण में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें