प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा नफरत को बढ़ावा देने पर अंकुश लगाने व सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं से निपटने के मुद्दे पर सोमवार को बुलाई गई राष्ट्रीय एकता परिषद (एनआईए) की बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल नहीं हुए। बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, राष्ट्रीय आयोगों के अध्यक्ष व अन्य लोग शामिल हुए।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सात सितंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर यह बैठक आयोजित की गई थी। इस हिंसा में करीब 40 लोग मारे गए जबकि हजारों बेघर हो गए। बैठक में महिलाओं व समाज के कमजोर वर्गो की सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में कुछ वर्गो द्वारा हिंसा को बढ़ावा देने में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर भी चर्चा हुई। पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो जारी होने के बाद मुजफ्फरनगर में हिंसा भड़की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें