रासायनिक हमले की पुष्टि पर कार्रवाई हो : मून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 सितंबर 2013

रासायनिक हमले की पुष्टि पर कार्रवाई हो : मून


ban ki moon
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने सोमवार को कहा कि जांच में सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की पुष्टि होने पर अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी को कार्रवाई करनी चाहिए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मून ने सोमवार को कहा कि वह इस मामले में कार्रवाई के संबंध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं क्योंकि 'यह एक घृणास्पद अपराध होगा'।

मून ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, "सीरिया का मसला इस तरह छाया रहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में किसी भी अन्य राजनीतिक गतिविधि पर चर्चा नहीं हुई। मैंने जिन देशों के नेताओं के साथ वार्ता की, यह मुद्दा उन द्विपक्षीय बैठकों में भी छाया रहा।" जी-20 शिखर सम्मेलन पिछले सप्ताह रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में आयोजित हुआ था। 

मून के सामने अभी जांच दल की रिपोर्ट पेश नहीं की गई है। उन्होंने कहा, "मुख्य ध्यान रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल और जांच दल द्वारा पेश की जाने वाली अगली रिपोर्ट पर है। लेकिन मैं जानता हूं कि 21 अगस्त को हुए रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल पर विशेष अटकलें लगाई जा रही हैं, जिसमें सैंकड़ों लोगों की जान चली गई थी।"

महासचिव ने कहा, "अगर इसकी पुष्टि हो जाती है, तो यह घृणास्पद अपराध होगा और अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी को कुछ न कुछ जरूर करना होगा।" क्या स्वीडन के विशेषज्ञ ऐक सेल्स्ट्रॉम के नेतृत्व में जांच दल ने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की पुष्टि की है? इस सवाल के जवाब में मून ने कहा, "अगर ऐसा होता है तो सुरक्षा परिषद संयुक्त रूप से प्रतिक्रिया देगी और वास्तव में इसकी वैश्विक निंदा किए जाने की जरूरत होगी।"

कोई टिप्पणी नहीं: