अपने मातहतों की पिटाई करने के आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कप्तान) राजेश मोदक को रविवार को निलंबित कर दिया गया है। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता को इंतजार कराने के लिए मोदक ने अपने मातहत पुलिसकर्मियों की पिटाई की थी। मीडिया में इस खबर के आने के बाद राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए मोदक को निलंबित कर दिया। राज्य के पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने इस बात की जानकारी दी।
मुरादाबाद से सपा के लोकसभा उम्मीदवार टी़ एस़ हसन शनिवार को मोदक से मिलने उनके सरकारी आवास गए थे। कहा जा रहा है फॉलोवरों ने सपा नेता को इंतजार करने को कहा। इस दौरान जब मोदक को पता चला कि उनके स्टाफ ने सपा नेता को इंतजार कराने की बात कही तो वह आग बबूला हो गए और उन्होंने आवास पर तैनात फॉलोवरों- सुंदर सिंह, दया किशन और गुमान सिंह को पहले को भला बुरा कहा और फिर घूंसो और डंडों से पिटाई की।
तीनों पीड़ित फॉलोवरों ने शनिवार देर रात मुराददाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक से इसकी शिकायत की थी। उनके द्वारा पूरे मामले को शासन के संज्ञान में लाया गया। मामले के तूल पकड़ने के बाद रविवार को मोदक को निलंबित कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें