पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को देश के सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को एक बड़ा झटका दिया। मुशर्रफ ने न्यायालय से निवेदन किया था कि बलूचिस्तान के नेता नवाब अकबर बुगती की हत्या के मामले में उन्हें रिहा किया जाए। न्यायाधीश नसीरुल मुल्क की अध्यक्षता बाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने मुशर्रफ की रिहाई से संबंधित मौखिक अनुरोध खारिज कर दिया, और कहा कि उन्हें फैसले के लिए व्यक्तिगतरूप से न्यायालय में मौजूद रहना होगा।
वेबसाइट 'डानन्यूज' के मुताबिक मुशर्रफ के खिलाफ एक अन्य मामला भी है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की साजिश रचने के आरोपी हैं। उल्लेखनीय है कि नवाब अकबर बुगती की 26 अगस्त, 2006 को एक सैन्य अभियान के दौरान हत्या कर दी गई थी। तत्कालीन राष्ट्रपति और सेना प्रमुख मुशर्रफ ने इस सैन्य अभियान का आदेश दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें