उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में जारी हिंसा को लेकर सूबे के राज्यपाल बी.एल. जोशी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर यह पूछा है कि शाासन व प्रशासन ने मुजफ्फरनगर में महापंचायत की सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाए थे। सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल बी.एल. जोशी ने राज्य सरकार को एक पत्र लिखकर यह जानना चाहा है कि शाासन व प्रशासन ने मुजफ्फरनगर में दो दिन पहले हुई महापंचायत की सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाए थे।
गौरतलब है कि राज्यपाल ने मुजफ्फरनगर हिंसा में बेकाबू हुए हालात को बेहद गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें उन्होंने सूबे में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। राज्यपाल द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि प्रशासन इस मसले पर समय रहते कार्रवाई नहीं कर सका, जबकि इसका अंदेशा पहले ही जताया जा चुका था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें