समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह ने मंगलवार को कहा कि मुजफ्फनगर में हुई हिंसा एक तरह से जातीय संघर्ष है, इसे दंगा कहना गलत होगा। मुलायम ने यह भी कहा कि सरकार ने दो दिन में हिंसा को काबू में कर लिया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने आगरा पहुंचे मुलायम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा की यह घटना राज्य सरकार के लिए और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ा सबक है।
मुलायम ने कहा, यह घटना पार्टी और सरकार दोनों के लिए सबक है कि आने वाले समय में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जा सकें। राज्य सरकार को सांप्रदायिक ताकतों से सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा, वास्तव में कहें तो हिंसा की इस घटना के बाद बहुत दुख पहुंचा है लेकिन इसमें राज्य सरकार का 'फाल्ट' नहीं है, यह एक जातीय संघर्ष है। प्रदेश की सरकार ने दो दिन के भीतर ही हालात को काबू में कर अच्छा काम किया है।
उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर में शनिवार को भड़की हिंसा में अब तक 30 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं और 48 लोग घायल हुए हैं। सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक कल से आगरा में शुरू हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें