मुजफ्फरनगर हिंसा जातीय संघर्ष, दंगा नहीं : मुलायम सिंह यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 सितंबर 2013

मुजफ्फरनगर हिंसा जातीय संघर्ष, दंगा नहीं : मुलायम सिंह यादव


mulayam singh
समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह ने मंगलवार को कहा कि मुजफ्फनगर में हुई हिंसा एक तरह से जातीय संघर्ष है, इसे दंगा कहना गलत होगा। मुलायम ने यह भी कहा कि सरकार ने दो दिन में हिंसा को काबू में कर लिया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने आगरा पहुंचे मुलायम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा की यह घटना राज्य सरकार के लिए और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ा सबक है।

मुलायम ने कहा, यह घटना पार्टी और सरकार दोनों के लिए सबक है कि आने वाले समय में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जा सकें। राज्य सरकार को सांप्रदायिक ताकतों से सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा, वास्तव में कहें तो हिंसा की इस घटना के बाद बहुत दुख पहुंचा है लेकिन इसमें राज्य सरकार का 'फाल्ट' नहीं है, यह एक जातीय संघर्ष है। प्रदेश की सरकार ने दो दिन के भीतर ही हालात को काबू में कर अच्छा काम किया है।

उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर में शनिवार को भड़की हिंसा में अब तक 30 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं और 48 लोग घायल हुए हैं। सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक कल से आगरा में शुरू हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: