नैरोबी हमले में 2 भारतीयों सहित 43 की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 सितंबर 2013

नैरोबी हमले में 2 भारतीयों सहित 43 की मौत

nairobi-mall-shooting
केन्या की राजधानी नैरोबी स्थित एक शॉपिंग मॉल में शनिवार को हुए हमले में मृतकों की संख्या बढ़ कर 43 हो गई है। मृतकों में दो भारतीय भी शामिल हैं। यह जानकारी केन्या रेड क्रॉस सोसायटी ने रविवार को दी। केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याता ने कहा कि मृतकों में उनके परिवार के करीबी सदस्य भी शामिल हैं। अब तक इस घटना में 200 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। घायलों में चार भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वेस्टगेट शॉपिंग मॉल से गोलीबारी की आवाज थोड़े-थोड़े अंतराल पर आ रही है। केन्या के सुरक्षाकर्मी मॉल के अंदर प्रवेश कर गए हैं और बंधक बनाए गए लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। 

केन्या राष्ट्रीय आपदा अभियान केंद्र के हवाले से केटीएन टीवी ने बताया कि बंधकों की संख्या के बारे में फिलहाल कोई ठीक जानकारी नहीं है। बंधक विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं और बंदूकधारी एक स्थान पर मौजूद हैं। हमले में मारे गए 39 लोगों में, एक आठ वर्षीय बच्चे सहित दो भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। यह जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने रविवार को दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि इस हमले में तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले 40 वर्षीय श्रीधर नटराजन और बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा के प्रबंधक के आठ वर्षीय बेटे परमशु जैन की मौत हो गई है।

अकबरुद्दीन ने ट्विटर पर लिखा, "नैरोबी हमले में घायल हुए लोगों का इलाज कर रहे अस्पताल में मौजूद भारतीय राजनायिकों के मुताबिक चार भारतीय घायल हो गए हैं और दो अन्य की दुखद मौत हो गई है।" चार घायलों में दो महिलाएं और एक पुरुष और एक लड़की शामिल है। सोमालिया में मौजूद आतंकवादी संगठन अल शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने कहा है कि इसने केन्या सरकार को सोमालिया से सैनिकों को हटाने में नाकाम रहने पर गंभीर परिणाम झेलने की चेतावनी दी थी। 

अकबरुद्दीन के मुताबिक नैरोबी में मौजूद भारतीय राजनयिक मृतकों एवं घायलों के परिवार के संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराएंगे। मॉल के भूतल पर स्थित नाकुमट्ट सुपरमार्केट में फंसी महिला के पति ने सिन्हुआ को बताया कि उसकी पत्नी ने मोबाइल संदेश के जरिए उसे बताया है कि वहां 60-70 लोग फंसे हुए हैं।  यह संदेश रविवार तड़के 3.43 बजे भेजा गया। अन्य बंधकों के रिश्तेदारों ने बताया कि सुपरमार्केट में कई लोगों के शव पड़े हुए हैं। 

केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याता ने एक टेलीविजन संबोधन में शनिवार रात कहा कि हमले में 39 लोगों की मौत हो गई है और 150 से अधिक घायल हुए हैं।  केन्या के राष्ट्रपति ने टेलीविजन भाषण में कहा कि बंदूकधारियों ने 39 लोगों की हत्या कर दी है और 150 से अधिक घायल हो गए हैं।  उन्होंने कहा, "पूरे राष्ट्र के साथ मैं मृतकों के परिवार वालों के साथ खड़ा हूं और सभी देशवासियों की तरफ से गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।" केन्याता ने भावुक शब्दों में कहा कि इस हमले में उन्होंने भी अपने परिवार के कुछ लोगों को खो दिया है। 

उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं, मैंने भी अपने परिवार के करीबी सदस्यों को खोया है। मैं भागवान से याचना करता हूं कि हम सभी को इस त्रासदी का सामना करने की शक्ति प्रदान करें।" घटना की जिम्मेदारी लेने वाले अल शबाब ने ट्विटर पर लिखा, "आतंकवादी वेस्टगेट मॉल में शनिवार दोपहर घुसे और अभी भी वहां मौजूद हैं, केन्याई लोगों के घर में उनके खिलाफ लड़ रहे हैं।" इसके साथ ही आतंकवादी संगठन ने हमले में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने का भी दावा किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: