देश की राष्ट्रीय राजधानी एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में देश के सर्वाधिक युवा हृदयरोग से पीड़ित हैं। शनिवार को एक सर्वेक्षण के नतीजों में यह बात सामने आई कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 25 से 45 के आयुवर्ग के सर्वाधिक हृदयरोगी हैं। एसोचैम ने विश्व हृदय दिवस (29 सितंबर) से ठीक पहले 'यंग हर्ट्स हाई ऑन कोलेस्ट्रॉल' शीर्षक से सर्वेक्षण किया, जिसके आकड़े शनिवार को जारी किए गए। सर्वेक्षण के अनुसार सर्वाधिक युवा हृदयरोगी एनसीआर में और उसके बाद क्रमश: मुंबई, अहमदाबाद एवं बेंगलुरू में पाए गए।
एसोचैम की स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष बी.के. राव ने कहा, "दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस आयुवर्ग के 38 फीसदी युवकों में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा चिंताजनक उच्च स्तर पर पाई गई, जो हृदयरोग का प्रमुख कारण होती है।" राव ने आगे बताया कि कोलेस्ट्रॉल अधिक होने से दिल का दौरा पड़ने, हृदयगति रुकने एवं हृदय की संवहिका से जुड़े विभिन्न रोग होने का खतरा बढ़ जाता है।
एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत ने कहा कि इसका कारण नौकरी से उत्पन्न तनाव, धूम्रपान, शराब का अधिक सेवन एवं अस्वास्थ्यकर भोजन करना कोलेस्ट्रॉल के स्तर में वृद्धि का कारण है। उन्होंने बताया कि प्राप्त परिणामों के अनुसार, सिर्फ धूम्रपान से ही 22 फीसदी हृदय संबंधी बिमारियां होती हैं।
1 टिप्पणी:
चिंताजनक खबर . . .
एक टिप्पणी भेजें