नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 24 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 सितंबर 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 24 सितम्बर )

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निविदाएं आमंत्रित

नीमच 24 सितम्बर 2013, कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यो की व्यवस्था हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई है। आगामी विधानसभा निर्वाचन-2013  में अधिकारी-कर्मचारियों के भोजन एंव स्वल्पाहार व्यवस्था, टेन्ट व्यवस्था, लाईट एंव माईक व्यवस्था, लेखन सामग्री प्रदाय, मुद्रण कार्य एंव रबर सीलें बनाकर प्रदाय करने के लिए निविदाएं 7 अक्टूम्बर 2013 को अपरान्ह एक बजे तक आमंत्रित की गई है। इच्छुक व्यवसाई कलेक्टर कार्यालय की भारत निर्वाचन शाखा कक्ष क्रमांक 42 से 5 अक्टूम्बर 2013 तक 200 रूपये नगद जमा कर निविदा प्रपत्र प्रस्तुत कर सकते है। प्राप्त निविदांए 7 अक्टूम्बर 2013 को शाम चार बजे खोली जाएगीं । 

जिले में औसत 1039 मि.मी. वर्षा दर्ज

नीमच 24 सितम्बर 2013, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 1039.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 883.9 मि.मी. वर्षा हुई थी। इस वर्ष नीमच में अब तक 1057 मि.मी., जावद में 884.6 मि.मी. एवं मनासा में 1175.7 मि.मी. वर्षा हुई है। गत वर्ष नीमच में 910.2 मि.मी., जावद में 729.2 मि.मी. एवं मनासा में 1012.3 मि.मी. वर्षा हुई थी। जिले में 24 सितम्बर 2013 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घण्टों के दौरान औसत एक मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। नीमच में 34 मि0मी0 ,जावद  में 20 मि0मी0 एंव मनासा में 46 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है।   

श्री मालाहेडा की अनुशंसा पर दो कार्य स्वीकृत

नीमच 24 सितम्बर 2013, मनासा क्षेत्र के विधायक श्री विजेन्द्रसिंह मालाहेड़ा की अनुशंसा पर विधायक निधि से दो कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। ग्राम सालरामाला में सार्वजनिक चबूतरे पर टीनशेड निर्माण के लिए 25 हजार रूपये, एंव ग्राम गोगलियाखेडा में प्राथमिक विद्यालय से मदनलाल के मकान तक सीमेन्ट काॅक्रीट सडक निर्माण के लिए  एक लाख 19 हजार 994 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।                               
छात्रवृत्ति के फार्म 27 तक जमा करवाएं

नीमच 24 सितम्बर 2013,अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के फार्म संकुल प्राचार्य एंव संबंधित शैक्षणिक संस्था प्रमुख आवेदन पत्रों को प्रमाणित कर हार्ड एंव साफ्ट काॅपी 27 सितम्बर 2013 तक सहायक संचालक पिछडा वर्ग एंव अल्पख्ंयक कल्याण नीमच में जमा करें। भोपाल आवेदन पत्र प्रेषित करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2013 है।

विधायक निधि से बीस कार्यो के लिए 15.18 लाख रूपये स्वीकृत

नीमच 24 सितम्बर 2013,जावद क्षैत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा की अनुशंसा पर बीस कार्यो के लिए 15 लाख 18 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। विधायक निधि से ग्राम मडावदा में सांस्कृतिक भवन को पूर्ण करने के लिए 2 लाख 50 हजार रूपये,मेघपुरा गौड में सांस्कृतिक भवन के पास खुला हाल निर्माण के लिए 2 लाख रूपये,रूपपुरा के मेघवाल मोहल्ले में सांस्कृतिक भवन निर्माण, जाट के भाट धर्मशाला में टीन शेड निर्माण,जगेपुरमीणा में सीमेन्ट काॅक्रीट सडक निर्माण के लिए एक-एक लाख रूपये, ग्राम चकसोडिजर में पेयजल हेतु पानी की मोटर केबल स्टार्टर क्रय के लिए 80 हजार रूपये,पानोली के माध्यमिक विद्यालय में पानी की टंकी निर्माण के लिए 75 हजार रूपयेकी राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह बराडा के शासकीय हाई सेकण्ड्र्ी स्कूल में चबुतरे पर टीन शेड निर्माण के लिए 66 हजार रूपये,ग्राम कीरता के भील समाज के श्मशान में टीन शेड निर्माण,ग्राम राजौरा में यात्री प्रतिक्षालय निर्माण के लिए 51-51 हजार रूपये,ग्राम घोगवा में पेयजल हेतु पानी की मोटर दस एचपी स्टेज एंव केबल क्रय,मडावदा,ग्वालियरखुर्द,चावण्डिया ,मडावदा, में सार्वजनिक चबुतरे पर टीन शेड निर्माण एवं ग्राम आम्बा में श्मशान घाट में टीनशेड निर्माण,के लिए 50-50 हजार रूपये, ग्राम काबरियाखेडी में चबुतरे पर टीनशेड निर्माण के लिए 45 हजार रूपये,आलोरी गरवाडा में सरस्वती शिशु मंदिर की बाउण्ड्र्ीवाल निर्माण के लिए 40 हजार रूपये,ग्राम बराडा में पाटीदार मोहल्ले में सार्वजनिक चबुतरा निर्माण के लिए 35 हजार रूपये,एंव मडावदा में रावले के सामने सार्वजनिक चबुतरा निर्माण के लिए 25 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।     

जीत जरूरी है,प्रशिक्षण सम्पन्न

नीमच 24 सितम्बर 2013, कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना रतनगढ के परियोजना अधिकारी श्री मनोहर लाल घोघलिया ने बताया कि परियेाजना अन्तर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ताओं हेतु प्रशिक्षण माॅडूयल अंर्तवैयक्ति संचार जीत आवश्यक है, का प्रशिक्षण सोमवार को सेक्टर रतनगढ,झांतला,सिगोंली क्रमांक एक में सम्पन्न हुआ। सेक्टर रतनगढ में श्रीमती सीमासौलंकी,झांतला में श्रीमती आशा ठाकुर,तथा सिगोंली में श्रीमती शबनाबी रंगरेज द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह जानकारी परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना जावद ने दी है।                            

जावद में 27 सितम्बर को अंत्योदय मेले का आयोजन

नीमच 24 सितम्बर 2013, कलेक्टर श्री विकाससिह नरवाल के मार्गदर्शन मेें 27 सितम्बर 2013 को शासकीय बालक उत्कृष्ट विद्यालय जावद में विकास खण्डस्तरीय अंत्योदय मेले का आयेाजन किया जा रहा है। इस मेले में जनपद क्षैत्र जावद तथा नगरीय क्षैत्र जावद, डीकेन, रतनगढ, एंव सिगोंली के पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजना के तहत लाभांवित किया जाएगा। कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है, कि वे अपने विभाग द्वारा संचालित सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरण तैयार करवाकर पात्र हितग्राहियों को अनुदान ,ऋण एंव सामग्री का वितरण इस मेले में करवाना सुनिश्चित करें। अंत्योदय मेले के सफल आयोजन के लिए जिलास्तर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रण्दा को नोडल अधिकारी एंव जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री एस.कुमार को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही विकास खण्डस्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद को नोडल अधिकारी एंव जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एंव नगर पंचायत जावद, डीकेन, रतनगढ ,सिगोंली के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। अंत्योदय मेले में स्वास्थ्य परीक्षण एंव उपचार शिविर, लगाया जाएगा। शिविर में चिकित्सकों एंव पैरामेडिकल स्टाॅफ तथा आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता, डी.पी.एम.,द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। मेला स्थल पर रोजगार मेला भी आयोजित किया जाएगा। इसका दायित्व जिला रोजगार अधिकारी एंव महाप्रबंधक उद्योग को सौपां गया है। मेले के लिए पृथक से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय जावद में कन्ट्र्ोलरूम स्थापित किया गया है। 

भादवामाता में 24.76 लाख के चार कार्य मंजूर

नीमच 24 सितम्बर 2013, आयुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन श्री अरूण पाण्डेय द्वारा माॅ भादवामाता में मास्टर प्लान के तहत मंदिर परिसर में विभिन्न चार कार्यो के लिए 24 लाख 76 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। आयुक्त द्वारा यू-शेप नाली,निर्माण के लिए 12 लाख 99 हजार रूपये, मंदिर परिसर में बाउड्रीवाल निर्माण के लिए 3 लाख 13 हजार रूपये, सीमेन्ट काॅक्रीट सड़क निर्माण के लिए 5 लाख 48 हजार रूपये, नवीन स्नानागार के सामने पाथ-वे निर्माण के लिए 3 लाख 16 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल ने उक्त कार्यो के लिए निर्माण एजेन्सी ग्राम पंचायत भादवामाता को नियुक्त किया है। 

जिले के 33 निःशक्तजनों को बहुविंकलाग पेंशन स्वीकृत
नीमच 24 सितम्बर 2013,मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय विभाग द्वारा बहुविकलांग मानसिक, रूप से अविकसित निःशक्तजनों के लिए सहायता अनुदान योजना के तहत 33 बहुविकलांगों को सितम्बर 2013 से 500 रूपये प्रतिमाह की दर से बहुविकलांग पेश्ंान स्वीकृत की गई है। जनपद क्षैत्र मनासा के गाॅव ढोढरब्लाॅक, के सोनू, नई ननोर के अनिल इन्दरमल, भांडिया की कुमारी नीलम, अखेपुर के दीपक रावत एंव रसगपुरिया के पंकज को पाॅच-पाॅच सौ रूपये प्रतिमाह बहुविकलांग पेशंन स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही दामोदरपुरा जावद की कुमार वंदना बावरी, जनपद क्षैत्र नीमच के गाॅव बामनबर्डी के अनिल, विशिनिया के राहुल, कचोली की शादीया हुसैन, सावन की मोनू छीपा,जावी की ललीता मेघवाल, आमलीखेडा के जीवन ,संतोषबाई , बिसलवासकला के मोतीलाल,सेमार्डा के कुशाल, चम्पी के जसवंत भांभी , को भी पाॅच-पाॅच सौ रूपये की बहुविकलांग पेश्ंान स्वीकृत की गई है। इसके अलावा जावद के विजेश तम्बोली, कुमारी पिंकी तम्बोली, कुम्हारागली जावद के देवीलाल प्रजापत, शास्त्री मार्ग जावद के शाकीर मोहम्मद, वार्ड नम्बर पाॅच की शमीमबानो,वार्ड नम्बर 15 के मुन्नालाल सेानी, नीमच शहरी क्षेत्र के वार्ड नम्बर 32 की सुश्री कल्याणी, टीआईटी कालोनी के प्रिंस छाबडा, यादवमण्डी नीमच सिटी के विकास यादव, स्कीम नम्बर दस  नीमच सिटी की कुमारी संगीता यादव, विकासनगर के तोसिफ बशीर, जवाहर नगर की कुमारी सुहानी काॅठेड, जूना बधाना की नेहा कैथवास, इन्दिरा नगर विस्तार के हर्षित बलौया, रावण्उरूण्डी नीमच सिटी की कुमारी गुलनाज हुसैन एंव कोर्ट मोहल्ला नीमच सिटी के अब्दुल करीम को सितम्बर माह से प्रतिमाह पाॅच सौ रूपये पेश्ंान स्वीकृत की गई है। 

विधानसभा निर्वाचन 2013: महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियोंग्राफी की जाएगी

नीमच 24 सितम्बर 2013, जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2013 के दौरान महत्वपूर्ण घटनाओं, क्रीटीकल घटनाओं, निर्वाचन विधि उल्लंघन, मतगणना एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यो की वीडियोग्राफी करवाई जायेगी। इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय भारत निर्वाचन शाखा नीमच द्वारा इच्छुक बीडियोग्राफरों, से प्रति नग वीडियो कैमरा, डिजिटल कैमरा की सील बंद निविदाएं आमंत्रित की गई है। इच्छुक व्यक्ति 5 अक्टूबर 2013 तक 200 रूपये नगद जमाकर निविदा प्रपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय नीमच से प्राप्त कर, भरे हुए निविदा प्रपत्र 7 अक्टूबर 2013 को दोपहर एक बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। विस्तृत जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त की सकती है।

अतिवृष्टि से मकानों की क्षति के मौके पर जाकर प्रकरण बनाएं-श्री कतरौलिया
  • अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई-79 लोगो की सुनी समस्याएं

neemach news
नीमच 24 सितम्बर 2013,राजस्व अधिकारी अतिवृष्टि से कच्चे-पक्के मकानों को हुए नुकसान की मौके पर जाॅच कर, नियमानुसर पीडितों को आर्थिक सहायता प्रदान करें। यह निर्देश अपर कलेक्टर श्री पतिराम कतरौलिया ने जनसुनवाई करते हुए दिए। कलेक्ट्र्ेट सभाकक्ष में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में बघाना की रहमत बनों, हरवार के शांतिलाल कलार ,ग्वालटोली नीमच के बाबूलाल जाटव, ने अतिवृष्टि से मकानों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया । जनसुनवाई में कुल 79 लोगों ने अपर कलेक्टर से भेंटकर अपनी समस्याएं सुनाई । इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री निशाडामोर, एंव तहसीलदार श्री जगदीश मेहरा एंव अन्य जिला अध्ािकारी उपस्थित थे। जनुसनवाई में बगंला नम्बर 46 की रहवासी आभा कुष्णा, फरीदा,शीला, गीता, निशा, अनिता ने क्षैत्र में प्रायवेट प्लाॅट पर डाला गया लकडी के बुरादें का ढेर हटवाने, शिक्षक कालोनी के शंातिलाल जैन ने गंदेपानी की बंद की गई निकासी खुलवाने, मडावदा के बगदीराम सालवी ने बीपीएल कार्ड बनवाने, जीरन के रामलाल भील ,उदीबाई भील, ने पाॅच महीनो से बंद वृद्धावस्था पेश्ंान दिलाने, नलखेडा के कैलाश राठौर ने अपने इन्दिरा आवास पर ग्रामीणों द्वारा किया गया अवैध कब्जा हटवाने, एंव ग्राम धामनिया के रतनलाल पाटीदार ने आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया । इसी तरह धामनिया के रतनलाल पाटीदार,अल्हेड के बालमुकुन्द,पिपलोन के शम्भुलाल नाई, नयागाॅव के सोहनलाल, हीरालाल एंव भीमसिंह, नीमच के वार्ड नम्बर 34 की सईदनबाई, बोरदियाकला की इन्द्राबाई ,मुलचंद मार्ग नीमच के गोविन्द जाटव, अलोरी गरवाडा की भागवंती बाई, कनावटी के गणपतलाल,खोर के उदयसिंह, रतनगढ के कन्हैयालाल,बैसला के युनूसबेग, मीणा मोहल्ला नीमच सिटी के राकेश खटीक,बावल के जयराजसिंह राजपूत,जावद के शांतिलाल,बलदरगा सिगोंली के शम्भुलाल भील,ग्वालटोली के आंदन सागर, हरिजन बस्ती बघाना के संजय चैहान,डीकेन के ख्यालीराम,बघाना के वहीदखां कुर्रेशी,चीताखेडा की सुगराबी,  ने भी अपनी समस्याएं अपर कलेक्टर को सुनाई । 

जिला स्वीप कमेटी की बैठक 26 को

नीमच 24 सितम्बर 2013, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकाससिंह नरवाल की अध्यक्षता में 26 सितम्बर को दोपहर 12.00 बजे जिला स्तरीय स्वीप कमेटी की बैठक रखी गई है। जिला पंचायत सीईओ श्री डी.एस. रण्डा ने स्वीप कमेटी के सभी सदस्यों से जिला पंचायत सभाकक्ष पर आयोजित इस बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: