नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 13 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 सितंबर 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 13 सितम्बर )

जिलास्तरीय सतर्कता एंव निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को 

neemach map
नीमच 13 सितम्बर 2013, जिलास्तरीय सतर्कता एंव निगरानी समिति की बैठक 17 सितम्बर 2013 को प्रात:11.30 बजे ग्राम पंचायत तालखेडा के अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम बांसखेडा में सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन की अध्यक्षता में आयोजित की गर्इ है। बैठक के बाद गाव में ग्रामसभा आयोजित की जाएगी, तथा सांसद निधि के कार्यो की समीक्षा भी की जाएगी। बैठक में महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना,स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना इंदिरा आवास योजना,प्रशासन, समेकित वाटरशेड प्रबधंन कार्यक्रम,ग्रामीण स्वच्छता कार्यकम एंव राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यकम, प्रधानमंत्री ग्रामसडक योजना,राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागान्तर्गत त्वरित ग्रामीण जलआपूर्ति कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रण्दा ने समिति के सभी संदस्यों से बैठक में उपसिथत होने का आगृह किया है। साथ ही सभी जिला अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपसिथत होने के निर्देश दिए है।                              

फोटोकापीयर मशीन स्थापित करने हेतु निविदाएं आमंत्रित

नीमच 13 सितम्बर 2013,कार्यालय जिला एंव सत्र न्यायाधीश नीमच के प्रतिलिपि अनुविभाग में फोटो कापीयर मशीन संस्थापित करने के लिए निविदाएं 21 सितम्बर 2013 दोपहर दो बजे तक आमंत्रित की गर्इ है । प्राप्त निविदाएं उसी दिन शाम चार बजे खोली जाएगी। निविदा ,शर्ते एंव प्रारूप जिला एंव सत्र न्यायाधीश कार्यालय के सूचना पटल या प्रतिलिपि अनुविभाग के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। 

जिले में लगेगा 17-18 सितम्बर को उच्च शिक्षा ऋण शिविर

नीमच, 13 सितम्बर 2013. जिले के प्रतिÒावान युवाओं को उच्च शिक्षा के लिये ऋण उपलब्ध करवाने के उíेश्य से जिला मुख्यालय नीमच पर 17 एवं 18 सितम्बर 2013 को उच्च शिक्षा ऋण शिविर आयोजित किया जाएगा। उच्च शिक्षा ऋण के लिये क्रियानिवत की जा रही योजनाओं का लाÒ विधार्थियों तक पहुँचाने की मंशा से बैंकर्स समिति के माध्यम से गठित समिति ने यह निर्णय लिया है। इस संबंध में जारी निर्देशानुसार जिला स्तर पर उच्च शिक्षा ऋण शिविर 17 व 18 सितम्बर 2013 को किया जाएगा। शिविर आयोजन स्थल का निर्धारण जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। शिविर यथासंÒव किसी महाविधालय के प्रांगण में किया जाएगा। बैंकों की ओर से अग्रणी जिला प्रबंधक समन्वयक का कार्य करेंगे। जिला मुख्यालय में स्थापित वाणिजियक, निजी-व्यावसायिक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक शिविर में सहÒागिता  करेंगे। जिले के सÒी शासकीय, निजी चिकित्सा-शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा महाविधालय के प्राचार्य की Òागीदारी सुनिशिचत की गई है। शिविर में ही उच्च शिक्षा के ऋण सैद्धानितक रूप से स्वीÑत होंगे।   

कोई टिप्पणी नहीं: