हस्तशिल्प मेले का सुखद समापन, शिल्पकारों एवं कदरदानों ने की प्रशंसा
नीमच। मप्र हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लिमीटेड मप्र शासन द्वारा प्रदेश के हस्तशिल्पियों एवं बुनकरों द्वारा उत्पादित सामग्री के विपणन व्यवस्था हेतु 13 सितंबर से टाउन हाल में आयोजित किया गया हस्तशिल्प मेला प्रदर्शनी का सुखद समापन रहा। इसमें बाहर से आए शिल्पियों ने अपनी बिक्री पर, कदरदानों ने अच्छे उत्पाद तथा मेला आयोजकों ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
प्रदर्शनी में प्रदेश के लगभग 50 से अधिक शिल्पकारों ने नीमच नगर के पारखियों के सामने अपनी कला प्रस्तुत की। मेले में आए शिल्पकारों ने अपनी अनूठी कला प्रस्तुत की। मेले में आए जावद के पप्पू चैपड़ा ने बताया कि नीमच के निवासियों की रूचि अच्छी है। कला प्रेमी लोग होने से मेले में आदिवासी अंचल तथा अन्य शहरों से आए शिल्पकारों की समाग्री की अच्छी मांग रहती है। यही कारण है कि मेले को लोग पसंद करते हैं। मेले में आई पूर्व पार्शद वंदना खंडेलवाल ने कहा कि मेले में ड्रेस मटेरियल और साडि़यांे की अच्छी रैंज है। सबसे अच्छी बात यह है कि बाजार में उपलब्ध न होने वाले आयटम और मृगनयनी एम्पोरियम पर उंचे दाम में बिकने वाली सामग्री यहां सहज उपलब्ध है और उसके दाम भी अच्छे हैं। मप्र शासन को ऐसे मेले को प्रोत्साहन देना चाहिए। मेले में आए ग्वालियर के रामबाबू लगातार तीसरे साल भी अच्छी बिक्री के कारण संतुश्ट है। आईल पेंटिंग बनाने वाले दीपक भटट ने भी पहली बार मेले में आकर महसूस किया कि नीमच के लोग कदरदान है। मेला प्रभारी दिलीप सोनी ने कहा कि नीमच में अन्य शहरों के बनिस्बत शिल्पकला में रूचि रखने वाले कई लोग है। यही कारण है कि मप्र शासन ने लगातार तीसरे साल भी मेला लगाने पर सहमति प्रदान की है। कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल ने मेले के लिए प्रोत्साहित किया है। हस्तशिल्प एवं हाथकरघा निगम तारापुर के प्रबंधक एसके भटट ने भी अपने शिल्पकारों के उत्पाद प्रस्तुत कर कलाप्रेमियों का मान बढ़ाया है।
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत परिवारों का सर्वे आज से शुरू
कलेक्टर श्री नरवाल ने की सर्वे दलो को सहयोग की अपील
नीमच 22 सितम्बर 2013,खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बी.पी.एल. अंत्योदय एवं ए.पी.एल. कार्डधारी परिवारों को खाद्यान प्रदान किया जायेगा। नीमच शहरी क्षैत्र के सभी वार्डो में इस अधिनियम का लाभ दिलाने हेतु परिवारों के सर्वे का कार्य आज 23 सितम्बर से प्रारंभ हो रहा है। सर्वे का चार चरणों में आगामी 25 अक्टूबर तक चलेगा। कलेक्टर द्वारा गठित चार सदस्यीय सर्वेदलों में नगरपालिका नीमच, खाद्य विभाग का कर्मचारी एवं संबंधित राशन दुकान का संचालक या सेल्स मेन शामिल रहेगा। प्रथम चरण में 23 से 30 सितम्बर 2013 तक वार्ड नम्बर एक से 10 तक सर्वे होगा। दूसरे चरण में एक से 8 अक्टूबर तक वार्ड नम्बर 11 से 20 का, तीसरे चरण में 9 से 16 अक्टूबर तक वार्ड नम्बर 21 से 30 का तथा चैथे चरण में 17 से 25 अक्टूबर तक वार्ड नम्बर 30 से 40 के सभी परिवारों का सर्वे किया जायेगा। सर्वे के दौरान संबंधित क्षैत्र की राशन दुकाने दोपहर एक बजे से शाम 3ः30 बजे तक खुली रहेगीं। कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल ने नागरिकांे से कहा है कि वे खाद्य सुरक्षा अधिनियम तहत गठित सर्वे दलों को पूरा सहयोग करें, वे अपने और अपने पूरे परिवार के बारे में जानकारी दल को दे। सर्वे के दौरान अपना राशनकार्ड सत्यापन के लिए दल को उपलब्ध कराये। परिवार के सभी सदस्यों का 2 बाय 3 साईज का सयुक्त फोटोग्राफ्स भी सर्वे दल को दे ताकि नवीन राशन कार्ड जारी हो सकें। कलेक्टर ने आग्रह किया है कि जो व्यक्ति परिवार से अलग हो चुके है, शादी या अन्य कारणों से बाहर चले गए हो, या कोई मृत हो चुका है, उनका नाम सर्वे में शामिल नही करवाये। सर्वे के दौरान फोटोग्राफर की व्यवस्था भी रहेगी। कलेक्टर श्री नरवाल ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे सर्वे दलों को सही सही जानकारी देकर सहयोग करें ताकि उनके परिवार का नाम शामिल हो जाये और उन्हें खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान का लाभ मिल सकें।
लेखापाल सह प्रबंधक पद के लिए आवेदन आमंत्रित
नीमच 22 सितम्बर 2013, भादवामाता संस्थान नीमच में लेखापाल सह प्रबंधक के पद के लिए कलेक्टर द्वारा निर्धारित कुशल श्रमिक की दैनिक दर पर अस्थायी रूप से कार्य करने हेतु आवेदन आमंत्रित है। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता- बी.काम. 50 प्रतिशत अंकों से उत्र्तीण, मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्युटर च्ळक्ब्। उत्तीर्ण एवं कम से कम एक वर्ष का लेखा कार्य एवं कम्प्युटर कार्य का किसी शासकीय अथवा अर्द्धशासकीय कार्यालय में कार्य का अनुभव हो, ऐसे अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र 27 सितम्बर 2013 दोपहर 3 बजे तक आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य शर्ते कार्यालयीन समय में एस.डी.एम. एवं संस्थान के सचिव कार्यालय में समक्ष उपस्थित होकर प्राप्त किये जा सकते है।
जिले में औसत 992 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 22 सितम्बर 2013,जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 992.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 855.4 मि.मी. वर्षा हुई थी। इस वर्ष नीमच में अब तक 1007 मि.मी. जावद में 857.4 मि.मी. एवं मनासा में 1113.7 मि.मी. वर्षा हुई है। गत वर्ष नीमच में 878.2 मि.मी.वर्षा जावद में 691.8 मि.मी. एवं मनासा में 996.3 मि.मी. वर्षा हुई थी। जिले में 22 सितम्बर 2013 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घण्टों के दौरान औसत 13.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। नीमच में 20.8 मि0मी0,जावद में 13.2 मि0मी0 एंव मनासा में 6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें