नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 सितंबर 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 सितम्बर )

सांसद निधि से ग्यारह कार्यो के लिए 15.50 लाख स्वीकृत

नीमच 23 सितम्बर 2013, क्षेत्रीय सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन की अनुशंसा पर सांसद निधि से ग्यारह कार्यो के लिए 15.50 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। सांसदनिधि से सिगोंली में तेजाजी चबूतरे के पास टीनशेड निर्माण, कुण्डालिया में शंातिवन शेड निर्माण के लिए 50-50 हजार रूपये, ग्राम राजपुरा झंवर यात्री प्रतिक्षालय निर्माण, आमलीभाट, ढाबी में सीमेन्ट काॅक्रीट सडक निर्माण के लिए एक-एक लाख रूपये, ग्राम कराडिया महाराज में सीमेन्ट काॅक्रीट सडक निर्माण के लिए एक लाख पचास हजार रूपये, रेतपुरा में मंदिर के सामने वाले चैक एंव खजुरी धनगर मोहल्ले में सीमेन्ट काॅक्रीट सडक के लिए दो-दो लाख रूपये, ग्राम आंतरी में यात्रियोें के लिए सामुदायिक भवन निर्माण एंव मोरवन में सीमेन्ट काॅक्रीट सडक निर्माण के लिए तीन-तीन लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। 

जिले में औसत  1005 मि.मी. वर्षा दर्ज

नीमच 23 सितम्बर 2013, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 1005.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 883.9 मि.मी. औसत वर्षा हुई थी। इस वर्ष नीमच में अब तक 1023 मि.मी. जावद में 864.6 मि.मी. एवं मनासा में 1129.7 मि.मी. वर्षा हुई है। गत वर्ष नीमच में 910.2 मि.मी.वर्षा जावद में 729.2 मि.मी. एवं मनासा में 1012.3 मि.मी. वर्षा हुई थी। जिले में 23 सितम्बर 2013 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घण्टों के दौरान औसत एक मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। नीमच में 16 मि0मी0 ,जावद  में 7.2 मि0मी0 एंव मनासा में 16 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है।

राज्यसभा निधि से तीन कार्य स्वीकृत

नीमच 23 सितम्बर 2013, राज्यसभा सांसद श्री रघुनन्दनशर्मा की अनुशंसा पर राज्यसभा निधि से तीन कार्यो के लिए चार लाख पचास हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। राज्यसभा निधि से नीमच नगरपालिका के वार्ड नम्बर 24 में इंटरलाॅक टाईल्स निर्माण के लिए दो लाख रूपये वार्ड नम्बर दस ग्वालटोली में कम्युनिटी हाल निर्माण के लिए दो लाख पचास हजार रूपये एंव ग्राम शंखोद्वार में सार्वजनिक चैपाल पर टीन शेड निर्माण के लिए पचास हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। 

सर्तकता एंव मानिटरिंग समिति की बैठक 27 को

नीमच 23 सितम्बर 2013,म0प्र0अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत गठित जिलास्तरीय सतर्कता एंव मानटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल की अध्यक्षता में 27 सितम्बर 2013 को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्र्ेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा, अत्याचार से पीडि़त व्यक्तियों को स्वीकृत राहत,विशेष न्यायालय नीमच में चल रहे प्रकरणों, पुलिस में पंजीबद्ध प्रकरणों की स्थिति,यात्रा भत्ता, भरण पोषण व्यय की समीक्षा एंव स्थल निरीक्षण की समीक्षा की जाएगी। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री राजकुमारसिंह ने सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।  

रोजगार सहायक सर्वेक्षित परिवारों की दो दिन में डाटाएन्ट्र्ी करवाएं-श्री नरवाल
  • कलेक्टर ने दिए त्रुटीरहित सर्वेक्षण के निर्देश

neemach news
नीमच 23 सितम्बर 2013,जिले के ग्रामीण क्षैत्रों में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत परिवारों के सर्वे का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। सर्वे में यदि कोई परिवार छूट गया हो, तो उसका भी सर्वे किया जाए। कोई भी परिवार सर्वेक्षण से वंचित नही रहंे । इसके साथ ही सर्वेक्षित परिवारों की शत-प्रतिशत डाटाएन्ट्र्ी का कार्य रोजगार सहायक दो दिन में पूर्ण करवाएं। यह निर्देश कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल ने सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नीमच जनपद क्षैत्र के सचिवों और रोजगार सहायकों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रण्दा ,जिला खाद्य अधिकारी श्री बी एस तौमर ,लोक सेवा प्रबंधक श्री सुमितशर्मा, जनपद के सीईओं श्री डी एस सिसौदिया भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री नरवाल ने निर्देश दिए कि यदि कोई परिवार सर्वे में छूट जाएगा,तो उस परिवार को खाद्यान्न का लाभ नही मिलेगा। यदि कोई परिवार सर्वे से वंचित रह गया तो इसके लिए संबंधित सचिव को दोषी माना जाकर उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।उन्होने निर्देश दिए कि सभी परिवारों के दो गुणित तीन आकार के संयुक्त फोटोग्राफ्स भी अनिवार्य रूप से प्राप्त करें,ताकि नवीन बनने वाले कार्ड पर फोटो चस्पा किया जा सकें।कलेक्टर ने डाटाएन्ट्र्ी कार्य की अपेक्षित प्रगति नही पाए जाने पर महुडिया, सेमलीचन्द्रावत्,बामनबर्डी ,फोफलिया,बोरखेडी पानडी,दारू,दुदरसी, कनावटी ,कुचडौद, हरनावदा के सचिव एंव रोजगार सहायकों को चेतावनी देते हुए दो दिन में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कराडिया महाराज के सचिव एंव रोजगार सहायक द्वारा डाटाएन्ट्र्ी की अच्छी प्रगति पर सराहना की। उन्हांेने बैठक में अनुपस्थित चीताखेड़ा, हरनावदा के सचिव को कारण बताओं नोटिज जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत फोफलिया के सचिव का अतिरिकत प्रभार समीपस्थ ग्राम पंचायत हरनावदा के सचिव को सौंपने हेतु आदेशित भी किया। बोरखेडी पानडी एंव कुचडौद के रोजगार सहायक द्वारा घर पर डाटाएन्ट्र्ी करने पर कलेक्टर ने उन्हे जनपद पंचायत के सेन्टर पर आकर ही डाटाएन्ट्र्ी करवाने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर श्री नरवाल ने उपयंत्रियों, रोजगार सहायकों को निर्देशित किया है कि विभिन्न योजनाओं के विकास एंव निर्माण कार्य तेजी से प्रारम्भ करना है। म.न.रे.गा. के तहत भी लोगों को वर्षाकाल के बाद रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सभी ग्राम पंचायतें 30 सितम्बर 2013 तक प्रस्तावित कार्यो के प्राक्ंकलन बनावाकर तकनीकी एंव प्रशासकीय स्वीकृति जारी करवाएं। सभी पंचायतों में 15 अक्टूम्बर 2013 तक निर्माण कार्यो में तेजी लाएं। बैठक में रोजगार सहायकों ,सचिवों ने भी अपने सुझाव दिए। 

विधानसभा निर्वाचन-2013 : मास्टर्स ट्र्ेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न

नीमच 23 सितम्बर 2013, विधानसभा निर्वाचन-2013 के लिए नियुक्त किए जाने वाले मतदान दलों को प्रशिक्षण देने हेतु कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकाससिंह नरवाल द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षैत्र के लिए 6-6 अधिकारियों को मास्टर्स टेनर्स नियुक्त किया गया है। इन मास्टर्स टेनर्स  का विधानसभा निर्वाचन कार्य संबंधी प्रशिक्षण सोमवार को कलेक्ट्र्ेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। मास्टर्स टेनर्स डाॅ0 राजेश पाटीदार ने विस्तार से प्रशिक्षण दिया और निर्वाचन की प्रक्रिया, निर्वाचन दौरान ध्यान देने योग्य महात्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। विधानसभा क्षैत्र क्रमांक 228 मनासा, के लिए डाॅ0राजेश पाटीदार, प्राध्यापक डाॅ0जी.के.कुमावत्, श्री अनिल जैन, डाॅ0 एम.एल.धाकड, प्राचार्य श्री बी.के.कुमावत एंव प्राध्यापक डाॅ0 एम एल जैन को मास्टर्स ट्र्ेनर्स नियुक्त किया गया हैं। नीमच विधानसभा क्षैत्र क्रमांक-229 के दलों को प्रशिक्षण देने के लिए प्राध्यापक डाॅ0 एन.के.डबकरा, डाॅ0के. एल.जाट,डॅा0बीना चैधरी, डाॅ0प्रशांत मिश्रा, डाॅ0 एन.एल.शर्मा एंव सहायक प्राध्यापक श्री संजय जोशी को मास्टर्स ट्र्ेनर्स नियुक्त किया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षैत्र क्रमांक-230 जावद के लिए प्राध्यापक डाॅ0 डी.एल.अहीर, सहायक प्राध्यापक श्री पी.एस. बघेल, श्री जी.आर.मोरे , श्री डी.सी.बोरीवाल, व्याख्याता श्री धर्मेश दुबे एंव श्री मुकेश जैन को मास्टर्स ट्र्ेनर्स नियुक्त किया गया है। 

आधार कार्ड के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

नीमच 23 सितम्बर 2013, कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल द्वारा नीमच जिले में युआईडी इनरोलमेंट आधारकार्ड के कार्य सम्पादन के लिए तहसीलस्तर पर संबंधित तहसीलदार को तहसील स्तरीय नोडल अधिकारी एंव जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सहायक नोडल अध्ािकारी नियुक्त किया गया है। यह नोडल अधिकारी एंव सहायक नोडल अधिकारी  अपने-अपने क्षैत्रान्तर्गत पंजीयन केन्द्रांे के स्थानों का चिन्हांकन करेगें। पंजीयन केन्द्रों का चिन्हांकन करते समय पानी एंव बिजली की सतत् उपलब्धता का ध्यान रखते हुए चयन किया जाएगा। पंजीयन टीम को वहां ठहराने के लिए भवन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। केम्प लगाने के पूर्व निर्धारित क्षैत्र में किस तिथि से किस तिथि तक पंजीयन किया जाएगा, इसका प्रचार-प्रसार स्थानीय बाजार में डौंडी के माध्यम से तथा स्थानीय समाचार पत्रों एंव केबल के माध्यम से भी किया जाएगा, ताकि निर्धारित केम्प अवधि में उस क्षैत्र के सभी निवासी अपना पजीयन करा सकें।                 

श्री चैधरी नोडल अधिकारी नियुक्त

नीमच 23 सितम्बर 2013, नीमच जिले में यूआईडी इनरोलमेंट आधारकार्ड के कार्य सम्पादन हेतु सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चैधरी को जिला स्तरीय नोडल अािकारी नियुक्त किया गया है।            

कोई टिप्पणी नहीं: