नेपाल की सरकार 19 नवंबर को होने वाले संविधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए लगभग 1,55,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात करेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेपाल पुलिस के 50,000 और आर्म्ड पुलिस फोर्स के 20,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 45,000 सैनिक भी निर्वाचन एवं मतदान केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निभाएंगे।
इसके अलावा सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए 40,000 लोगों को अस्थायी रूप से पुलिस विभाग में शामिल किया जाएगा। नेपाल की चार प्रमुख पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को अंतरिम निर्वाचन परिषद के अध्यक्ष खिलराज रेग्मी और गृहमंत्री माधव प्रसाद घिमिरे से मुलाकात कर चुनाव के लिए मजबूत सुरक्षा योजना पेश करने की मांग की।
गृह मंत्रालय के अधिकारी उद्धव भट्टाराई ने कहा, "हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कठिन मेहनत कर रहे हैं। सुरक्षा के प्रबंध हमारे लक्ष्य को हासिल करने का साधन है।" नेपाल में पांच साल बाद दूसरी बार संविधान सभा का चुनाव होने वाला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें