बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना में बुद्घ स्मृति संग्रहालय के उद्घाटन के मौके पर आए 39 देशों के बौद्ध धर्मावलंबियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया तथा पिछले दिनों बोधगया में सिलसिलेवार बम विस्फोट कर घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कारगर कदम उठाने की बात कही। उन्होंने 200 बौद्घ धर्मावलंबियों को कहा, "ज्ञानस्थली बोधगया में सिलसिलेवार बम विस्फोट की घटना से हम सब आश्चर्यचकित हैं। किसी ने भी यह कल्पना नहीं की थी दुनिया को शांति का पाठ पढ़ाने वाले स्थल पर कोई हमला करेगा।"
मुख्यमंत्री ने बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर में बम विस्फोट की घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि शांति का संदेश देने वाले इस स्थल से भी किसी को बैर हो सकता है क्या? उन्होंने कहा कि घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है। बिहार सरकार उसे हर प्रकार की मदद कर रही है। घटना के जिम्मेदार पकड़े जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अब राज्य में बड़े पैमाने पर पर्यटकों के आने-जाने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। देश-विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में यहां आते हैं। सात वर्ष पहले राज्य में विदेशी पर्यटकों के आने की संख्या सलाना एक लाख से कम थी, जो अब बढ़कर 12 लाख से ऊपर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बोधगया में घटी घटना को गंभीरता से लिया गया है तथा भविष्य में ऐसी कोई घटना ना घटे इसके लिए कई आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें