प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नाम पर चर्चा नहीं : आरएसएस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 सितंबर 2013

प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नाम पर चर्चा नहीं : आरएसएस


manmohan vaidya
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने सोमवार को कहा कि भाजपा-आरएसएस की दो दिवसीय रणनीतिक बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और 2014 के चुनाव की योजना सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा पर चर्चा नहीं हुई। बहरहाल, भाजपा के सूत्रों ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम 2014 के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर तय हो चुका है और आने वाले दिनों में उसकी घोषणा की जा सकती है।

बैठक की समाप्ति के बाद आरएसएस नेता मनमोहन वैद्य ने संवाददाताओं से कहा, "दो दिवसीय बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार एजेंडे में नहीं शामिल था और उस पर चर्चा नहीं हुई। यह बैठक कोई फैसला लेने के लिए नहीं थी।" उधर मोदी के नाम पर सहमति तैयार करने के लिए आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज से मुलाकात की। 

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बैठक में देश की स्थिति पर चर्चा की। आडवाणी ने भी बैठक को संबोधित किया। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने महिलाओं, युवाओं, अनुसूचित जातियों और जनजातियों की स्थिति पर प्रकाश डाला। वैद्य ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने रविवार को देश की आंतरिक सुरक्षा की स्थिति पर प्रकाश डाला।

कोई टिप्पणी नहीं: