दिल्ली दुष्कर्म मामला को सनसनीखेज बनाने की कोशिश नहीं: अनूप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 सितंबर 2013

दिल्ली दुष्कर्म मामला को सनसनीखेज बनाने की कोशिश नहीं: अनूप

crime petrol dastak
टीवी कार्यक्रम 'क्राइम पेट्रोल' में 16 दिसंबर, 2012 के दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले का नाट्यरूपांतरण दिखाया जाएगा। कार्यक्रम के मेजबान अभिनेता अनूप सोनी कहते हैं कि कार्यक्रम निर्माता इस मुद्दे को सनसनीखेज बनाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। अनूप ने एक टेलीफोनिक साक्षात्कार में बताया, "पूरा देश इस सच से वाकिफ है और दिल्ली दुष्कर्म की घटना के तथ्यों के बारे में भी जानता है। हम अपने कार्यक्रम के जरिए इसमें अलग से कुछ नहीं जोड़ने वाले हैं। हम 'क्राइम पेट्रोल' में इसे दिखाकर मुद्दे को सनसनीखेज बनाने का प्रयास नहीं कर रहे हैं।" 16 दिसंबर 2012 को एक 23 वर्षीया फिजियोथैरेपी प्रशिक्षु के साथ छह लोगों ने चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म किया था। चार दोषियों को हाल ही में मौत की सजा सुनाई गई है।

अनूप ने कहा, "हम कार्यक्रम के जरिए कुछ सवाल उठाना चाहते हैं।" उन्होंने कहा, "प्रत्येक एपिसोड और प्रत्येक मुद्दा, चाहे वह दुष्कर्म हो, अपहरण या हत्या हो, सभी बेहद संवेदनशील हैं। दुष्कर्म की उस घटना को फिल्माना बेहद कठिन है, विशेषतौर पर इस घटना के मामले में। हमें इसका नाट्यरूपांतरण करते हुए अधिक ध्यान देना था, चूंकि इस घटना के विरोध में पूरा देश सड़कों पर उतर आया था।" सामूहिक दुष्कर्म की इस अमानवीय घटना का नाट्यरूपांतरण शनिवार और रविवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल पर दिखाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: