पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक चर्च के नजदीक हुए दो आत्मघाती बम हमलों में मरने वालों की तादाद सोमवार को बढ़कर 81 हो गई। एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) के मुताबिक मृतकों में 34 महिलाएं व सात बच्चे शामिल हैं। रविवार को हुए दो विस्फोटों में 150 लोग घायल हुए हैं। इस बीच लेडी रीडिंग हॉस्पिटल से कम से कम 67 मरीजों को उनकी हालत में सुधार के बाद सोमवार को छुट्टी दे दी गई।
अस्पताल के प्रवका सैयद जमाल शाह ने एपीपी को बताया कि चर्च विस्फोटों में घायल 67 लोगों को छुट्टी दे दी गई है जबकि छह अन्य मरीजों को इलाज से लिए अन्य अस्पतालों में भेजा गया है। रविवार को दो आत्मघाती बम हमलावरों ने खुद को चर्च के नजदीक उड़ा दिया था। रविवार की विशेष प्रार्थना के लिए यहां काफी लोग मौजूद थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर पुलिस की वर्दी पहने हुए थे। प्रांतीय सरकार, पाकिस्तान के बिशप चर्चो व कई राजनीतिक दलों ने विस्फोटों की निंदा करते हुए तीन दिन के शोक की घोषणा की है। प्रांतीय सरकार ने विस्फोटों में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये व घायलों में से प्रत्येक को दो-दो लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। सिंध सरकार ने भी विस्फोटों के प्रभावितों के लिए इतने ही मुआवजे की घोषणा की है। देशभर में ईसाई समुदाय के लोग इन विस्फोटों के खिलाफ व्यापक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें