पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 सितंबर 2013

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन


loc
जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा के उस पार से शनिवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने बगैर किसी उकसावे के भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। भारतीय सैनिकों ने भी हमले के जवाब में गोलीबारी की और दोनों तरफ से रविवार सुबह तक गोलीबारी चलती रही। रक्षा प्रवक्ता कैप्टन एस. एन. आचार्य ने बताया, "पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार देर रात बिना उकसावे के राजौरी में नियंत्रण रेखा के नजदीक हमीरपुर इलाके में स्थित भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।"


कैप्टन आचार्य ने आगे बताया, "पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे एवं स्वचालित हथियारों से हमारी चौकियों पर निशाना साधा। हमारे सैनिकों ने भी शत्रु के हमले का उतनी ही क्षमता से जवाब दिया।" उन्होंने बताया, "पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को रात 11.55 बजे गोलीबारी शुरू की तथा दोनों तरफ से रविवार तड़के 2.0 बजे तक गोलीबारी चलती रही। हमें किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।" पाकिस्तान की तरफ से इस वर्ष की शुरुआत से ही लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन होता आ रहा है।



रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान इस वर्ष अब तक जम्मू एवं कश्मीर में लगभग 100 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है। गोलीबारी की घटनाओं में बढ़ोतरी के कारण ऐसी खबरें आई हैं कि पुंछ और राजौरी जिलों के नियंत्रण रेखा के नजदीक रहने वाले अधिकांश लोग परिवार सहित दूसरे सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: