अफगानिस्तान में भारतीय लेखिका सुष्मिता बनर्जी की हत्या में पाकिस्तान में मौजूद तालिबान आतंकवादी शामिल थे। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में यह बात कबूली है। सूत्रों के अनुसार, अफगानिस्तान में बुधवार को गिरफ्तार किए गए चार लोगों और इससे पहले गिरफ्तार किए गए दो अन्य ने हत्या में तीन पाकिस्तानी तालिबान की संलिप्तता का खुलासा किया है। इन आतंकवादियों का संबंध पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से है।
सुष्मिता की हत्या की योजना पाकिस्तान में बनाई गई थी और तीनों आतंकवादियों ने पाक्तिया प्रांत के स्थानीय अफगानिस्तानी तालिबान कमांडर अकबर मुसाफिर के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। सुष्मिता (49) को शारन शहर में पांच सितंबर को उनके घर के बाहर खींचकर लाया गया था और उन्हें गोली मार दी गई थी।
सुष्मिता को अफगानिस्तानी व्यवसायी जांबाज खान से शादी करने के लिए परिवार वालों का विरोध झेलना पड़ा था। उन्होंने 1998 में अपनी सर्वश्रेष्ठ पुस्तक लिखी थी जिसमें तालिबान की गिरफ्त में फंसी एक महिला की जिंदगी को दर्शाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें