पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलुचिस्तान प्रांत में मंगलवार दोपहर आए शक्तिशाली भूकंप में 208 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बलुचिस्तान सरकार के प्रवक्ता जान मुहम्मद बुलेदी ने कहा कि अवारन जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है जहां 145 लोगों की मौत हो गई है। इसके अतिरिक्त मशकाई में 55 और तुर्बत में आठ लोग मारे गए हैं।
मीडिया की खबरों के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता वाले इस भूकंप में 395 लोग घायल हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें