पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने चीन को आश्वस्त किया है कि क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए अत्यधिक बलिदान देने के बावजूद पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात में शरीफ ने यह बात कही।
आतंकवादी संगठन ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट के खिलाफ कार्रवाई में पाकिस्तान के प्रयासों की सराहना करते हुए वांग ने कहा कि चीन आतंकवाद से लड़ने की पाकिस्तान की क्षमता को बढ़ाने के लिए सहयोग जारी रखेगा।
चीन के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप और पेशावर में चर्च में हुए आत्मघाती हमले में मृत लोगों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। शरीफ ने वांग से कहा कि पाकिस्तान की इच्छा प्रस्तावित चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के निर्माण की है। इससे दोनों देशों को काफी अधिक लाभ होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें