पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 09 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 सितंबर 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 09 सितम्बर )

निर्माण कार्यो को तय समय सीमा में पूरा कराएं, संक्रामक रोगों से बचाव के लिए करें उचित प्रबंध-कलेक्टर

panna
पन्ना 09 सितंबर 13/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं से बडी संख्या में निर्माण कार्य स्वीकृत है। इनकी पूर्णता की स्थिति संतोषजनक नही है। वर्षाकाल लगभग समाप्त हो गया है। निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा कराएं। इन्हें निर्धारित समय सीमा में पूरा करके पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा लोक निर्माण विभाग निर्माण कार्यो पर विशेष ध्यान दें। जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित कई सिंचाई तालाबों तथा बांधों में वर्षा के कारण क्षति हुई हैै। इनके निर्माण में लापरवाही बरतने वाले तकनीकी अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। संबंधित निर्माण एजेन्सी तथा विभाग निर्माण कार्यो की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की पूरा जानकारी एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि वर्षा समाप्त होने के बाद अधिक नमी तथा तापमान बढने से मलेरिया, हेजा, जैसे रोगों का प्रकोप हो रहा है। संक्रामक रोगों से बचाव के लिए उचित प्रबंध करें। सभी समुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं ग्राम आरोग्य केन्द्र में पर्याप्त दवाएं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भण्डारित कराएं। जिला चिकित्सालय की व्यवस्था को बेहतर बनाएं। सभी एसडीएम तथा तहसीलदार अपने क्षेत्र के अस्पतालों का प्रतिदिन निरीक्षण करके व्यवस्थाओं में सुधार कराएं। मर्यादा अभियान के तहत शौचालय निर्माण तथा मनरेगा योजना से स्वीकृत कपिल धारा कूपों के निर्माण एवं पूर्णता की विकासखण्डवार जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रस्तुत करें। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पंचायतों में कराए जा रहे विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्यो की निर्धारित प्रपत्र में जानकारी प्रस्तुत करें। सांसद तथा विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यो की प्रगति की पूरी जानकारी दें। कलेक्टर ने कहा कि आगामी एक अक्टूबर से खाद्य सुरक्षा योजना लागू हो जाएगी। इसके तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल परिवारों के लिए राशन कार्डो का सत्यापन एवं आॅनलाईन दर्ज करने का कार्य किया जा रहा है। एसडीएम व्यक्तिगत तौर पर रूचि लेकर पूरी फीडिंग कराएं। इसमें देरी करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। अन्न उत्सव तथा उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न एवं कैरोसिन वितरण की भी कडी निगरानी करें। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी के लिए किसानों का 14 सितंबर तक पंजीयन किया जा रहा है। प्रत्येक पात्र किसान का अनिवार्य रूप से पंजीयन कराएं। समय अवधि पत्रों, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों तथा जनसुनवाई के आवेदन पत्रों पर तत्परता से कार्यवाही करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। बैठक में रोजगार गारंटी योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, समग्र सामाजिक सुरक्षा अभियान, शाला-भवनों के निर्माण की प्रगति, राष्ट्रीय उद्यानकी मिशन, वनाधिकार अधिनियम से अधिकार पत्रों के वितरण तथा भू-अर्जन प्रकरणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने खाद के अग्रिम उठाव तथा अतिवर्षा से क्षतिग्रस्त मकानों के सर्वेक्षण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, उप संचालक राष्ट्रीय उद्यान व्ही.एस. परिहार, सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

डीपीआईपी के 346 समूहों को 2.58 करोड की सी.सी. लिमिट जारी
  • समूहों के विकास में बैंको की अहम भूमिका, 350 से अधिक समूहों का हुआ बैंक लिंकेज 

panna
पन्ना 09 सितंबर 13/डीपीआईपी पन्ना द्वारा अग्रणी बैंको के सहयोग से स्व-सहायता समूहों का सहलग्नता शिविर आयोजित किया गया। षिविर के अंतर्गत उपस्थित स्व सहायता समूहों की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता का प्रषिक्षण भी दिया गया। सहलग्नता षिविर में प्रथम दिन पन्ना एवं अजयगढ ब्लाक के 189 स्व सहायता समूहो का रूपये 1.25 करोड की राषि के सी.सी. लिमिट प्रकरण स्वीकृत किये गये तथा द्वितीय दिवस में रैपुरा में स्वीकृत 157 स्व सहायता समूहांे को सी.सी. लिमिट की राषि रूपये 133.50 लाख जारी की। इस प्रकार मध्यांचल ग्रामीण बैंक, सेन्ट्रल बैंेक, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से कुल 346 स्वसहायता समूहों को राषि 2.58 करोड 50 हजार की राषि के सी.सी. लिमिट जारी की। कार्यक्रम के शुभारंभ कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  डीपीआईपी द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वाबलम्बी बनाने के लिये स्व सहायता समूहांे का गठन किया गया है जो कि एक सहराहनीय कार्य है। इन ग्रामीण महिलाओं को ग्राम स्तर पर ही स्वरोजगार स्थापित करने के लिये बैंको द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाना चाहिए, जिससे ग्रामीण महिलायें स्वरोजगार स्थापित कर आर्थिक रूप से सक्षम हो सकें, इससे महिलाओं के जीवन स्तर में भी सुधार हो सकेगा। उन्होंने डीपीआईपी द्वारा किये गये कार्यो की प्रसन्नता करते हुये बैंक अधिकारियों से कहा कि स्वसहायता समहों को कम से कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराये जिससे वे अपने स्वरोजगार को तेजी से आगे बढा सकें। इस अवसर पर मध्यांचल ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक एल.पी. कुमार द्वारा डीपीआईपी के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि परियेाजना द्वारा अच्छे स्वसहायता समूहो का गठन कर सफल संचालन हो रहा है इस हेतु समूहों के वित्तीय प्रबन्धन एवं लेन-देन को देखते हुये समस्त बैंक आगे आ रहे है। उन्होने कहा कि स्व सहायता समूहों को बैंक की ओेर से हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जावेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन स्व सहायता समूह सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ग्राम उमरावन की श्रीमती जनका बाई (ग्राम ज्योति), ग्राम खिरवा की श्रीमती सुमित्रा आदिवासी तथा ग्राम जमुनहाई की श्रीमती मीतू दत्ता (ग्राम ज्योति) द्वारा समूह संगठन समूह पंचसूत्र, ऋण उधार वापसी तथा समूह एवं ग्राम उत्थान समिति की बैठक प्रक्रिया पर विस्तृत प्रकाष डाला। कार्यक्रम अन्तर्गत उपस्थित स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों को पन्ना जिले के लीड बैंक आॅफीसर श्री अरविन्द गुप्ता श्री अषोक जैन द्वारा वित्तीय साक्षरता प्रषिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के अन्त में जिला परियोजना प्रबन्धक डाॅ आनन्द त्रिपाठी कहा कि स्व सहायता समहों की महिलाओं से कहा गया कि आपको जो भी लोन राषि मिले उससे अच्छी गतिविधि का संचालन करें जिससे बैंक आगे भी आपकी सहायता कर सके, यह आपके लेन-देन पर निर्भर करेगा। बैंक द्वारा आपको बिना गारन्टी पर लोन दिया जा रहा है इसकी समय पर वापसी सुनिष्चित करें ताकि बैंक में आपकी साख बन सके। बैंक सहलग्नता षिविर के द्वितीय दिवस समारोह का आयोजन डीपीआईपी कार्यालय रैपुरा में आयोजित हुआ। जिसमें अनिकेत चैरसिया तहसील रैपुरा, श्रीमती अर्चना सोनी, सदस्य जिला पंचायत, मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा पन्ना के प्रबंधक अजय हजारी, भारतीय स्टेट बैंक शाखा रैपुरा के शाखा प्रबंधक एल0पी0 ईषदा, मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा रैपुरा के शाखा प्रबंधक आर0एस0 शर्मा, अधिकारीगण तथा स्वसहायता समूहों के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे। 

धान खरीदी के लिए 3655 किसानों ने कराया पंजीयन

पन्ना 09 सितंबर 13/किसानों को उनकी उपज का अधिकतम लाभ देने के लिए जिले भर में 27 खरीदी केन्द्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जाएगी। खरीद के लिए सहकारी समितियो के माध्यम से किसानों का आॅनलाईन पंजीयन 22 अगस्त से 14 सितंबर तक किया जा रहा है। अब तक जिले भर में 3655 किसानों ने धान खरीदी के लिए आॅनलाईन पंजीयन कराया है। इन किसानों द्वारा दिए गए भूमि तथा उस पर खडी फसल का सत्यापन करने के लिए किसानों की सूची तथा आवेदन पत्र संबंधित एसडीएम के माध्यम से तहसीलदारों को भेजे गए हैं। कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने सभी धान उत्पादक किसानों से बोये गए धान के वास्तवित क्षेत्रफल की जानकारी के साथ निर्धारित तिथि तक नजदीकी खरीदी केन्द्र में पंजीयन कराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिन किसानों ने गत वर्ष धान खरीदी के लिए पंजीयन कराया था उन्हें नवीन पंजीयन की आवश्यकता नही है। लेकिन यदि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष धान के क्षेत्रफल में किसी तरह का परिवर्तन हुआ है तो उसकी जानकारी तत्काल खरीदी केन्द्र में दर्ज करा दें। 

स्थानान्तरित राजस्व अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई 

panna
पन्ना 09 सितंबर 13/जिले में पदस्थ तीन राजस्व अधिकारियों का स्थानान्तरण अन्य जिलों के लिए शासन द्वारा किया गया है। स्थानान्तरित संयुक्त कलेक्टर ओ.पी. सोनी, तहसीलदार श्रीमती वविता राठौर तथा नायब तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह को सर्किट हाउस में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के.के. त्रिपाठी ने कहा कि कुशल और कर्मठ अधिकारी हर जगह अपनी छाप छोडते हैं। तीनों स्थानान्तरित अधिकारियों ने पन्ना जिले में उल्लेखनीय कार्य किया। अब वे जिन जिलों में पदस्थ हो रहे है वहां भी अपने कार्यो और व्यवहार से नाम कमाए। इस अवसर पर कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने कहा कि एसडीएम श्री सोनी, तहसीलदार देवेन्द्रनगर श्रीमती राठौर तथा नायब तहसीलदार श्री सिंह कर्मठ अधिकारी है। इन्होंने हर निर्देश का तत्परता से पालन करते हुए तथा आमजनता के हित को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक कार्य कुशलता से किया। इन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई। उसे इन्होंने लगन के साथ निभाने का प्रयास किया। इनकी कमी राजस्व परिवार ही नही पूरे जिले को महसूस होगी। उन्होंने स्थानान्तरित अधिकारियों को यशस्वी जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता तथा नायब तहसीलदार गुनौर बी.एम. शुक्ला ने भी स्थानान्तरित अधिकारियों की उपलब्धियों तथा कार्यकुशलता की सराहना की। समारोह में स्थानान्तरित अधिकारी श्री ओ.पी. सोनी, श्रीमती बविता राठौर तथा श्री मानवेन्द्र सिंह पन्ना जिले के प्रशासनिक अनुभव तथा अधिकारियों के सहयोग की चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह ने किया। समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा, सभी राजस्व अधिकारी तथा कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे। 

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 29 सितंबर तक 

पन्ना 09 सितंबर 13/शासन द्वारा राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति के लिए 17 नंवबर को चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए कक्षा 8वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थी 29 सितंबर तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थी के अभिभावक की आय 1.5 लाख रूपये वार्षिक से अधिक नही होनी चाहिए। इस संबंध में अन्य जानकारियां जिला शिक्षा केन्द्र तथा बीआरसी से प्राप्त की जा सकती है। 

लाईनों में सुधार के लिए बन्द रहेगी बिजली

पन्ना 09 सितंबर 13/कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सतना जिले के सितपुरा 132 के.व्ही. फीडर से पवई फीडर तक की विद्युत लाईन में सुधार के लिए 11 तथा 12 सितंबर को बिजली की आपूर्ति बन्द रहेगी। जिसके कारण 11 सितंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पवई, गुनौर, अमानगंज, सिमरिया एवं मोहन्द्रा में बिजली की आपूर्ति नही होगी। इसी तरह 12 सितंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पन्ना जिला मुख्यालय, अजयगढ, देवेन्द्रनगर तथा सलेहा में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: