दहेज लेना अथवा देना दोनों अपराध हैं-श्री शर्मा
पन्ना 13 सितंबर 13आमजनता को नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए संचालित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्राम जनवार में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में आमजनता को महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गर्इ। शिविर का शुभारंभ करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश श्री अरविन्द शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यकित के लिए महत्वपूर्ण संवैधानिक अधिकारों तथा कानूनों की जानकारी रखना आवश्यक है। अज्ञानता वश भी किया गया अपराध, अपराध ही होता है। उन्होंने कहा कि दहेज बडी सामाजिक बुरार्इ है। दहेज लेना अथवा देना दोनों दण्डनीय अपराध हैं। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब पक्षकारों को नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करार्इ जाती है। न्यायाधीश के समक्ष अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय आवेदन करके गरीब पक्षकार नि:शुल्क सहायता प्राप्त कर सकते हैं। सामाजिक बुरार्इयों को दूर करने के लिए कर्इ कानूनी प्रावधान बनाए गए हैं। उन्होंने उत्तराधिकार अधिनियम, भरण पोषण अधिनियम, विवाह अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम, बाल संरक्षण अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम तथा घरेलु हिंसा निषेध अधिनियम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन कानूनों के माध्यम से सामाजिक संरचना को बनाए रखने एवं इनका उल्लंघन करने वालों के लिए कठोर दण्ड का प्रावधान है। शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य आशीष बोस ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, मूल अधिकार तथा महिलाओं के अधिकारों की जानकादी दी। शिविर में स्वयं सेवी संस्था समर्थन के समन्वयक ज्ञानेन्द्र तिवारी ने रोजगार गारंटी अधिनियम तथा मजदूरों के कल्याण के लिए बनाए गए कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। शिविर में जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय कर्मचारी तथा बडी संख्या में आमजन उपसिथत रहे।
राज्यमंत्री श्री सिंह 14 एवं 15 को करेंगे दौरा
पन्ना 13 सितंबर 13राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल, पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह 14 सितंबर को प्रात: 10.30 बजे पन्ना से पवर्इ के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 12 बजे पवर्इ में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे सिमराकलां में सार्वजनिक सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर एक बजे कुंवरपुर में जैन मंदिर के पास डे-शेल्टर का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 2 बजे मोहन्द्रा में मिनी स्टेडियम एवं जगन्नाथ स्वामी मंदिर परिसर में सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। शाम 4 बजे अधराड में डे-शेल्टर एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। शाम 6 बजे बिसानी में तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम, गंगाझिरिया के सौन्दर्यीकरण का भूमिपूजन एवं संजो बघेल का सांस्कृतिक कार्यक्रम मेंं भाग लेंगे। श्री सिंह रात्रि 9 बजे बिसानी से इटौरी के लिए प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे। राज्यमंत्री श्री सिंह 15 सितंबर को प्रात: 11.45 बजे इटौरी से मुराछ के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे मुराछ में नवीन हार्इस्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 12.30 बजे पवर्इ में नगरपालिका द्वारा निर्मित सी.सी. रोड का भूमिपूजन करेंगे। शाम 4 बजे शिकारपुरा में मण्डी निधि से निर्मित तालाब का भूमिपूजन करेंगे। शाम 5 बजे मोहडिया में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 6 बजे नांदचांद में तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम, नांदचांद मंदिर का सौन्दर्यीकरण का भूमिपूजन एवं संजो बघेल का सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेेंगे। राज्यमंत्री श्री सिंह रात्रि 9 बजे नांदचांद से कटनी के लिए प्रस्थान करेंगे।
चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण भाग है प्रशिक्षण-श्री भदौरिया
- उचित प्रशिक्षण से होगा सुचारू निर्वाचन कार्य - श्री बालिम्बे
पन्ना 13 सितंबर 13जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में विधान सभा निर्वाचन के संबंध में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए चुनाव सम्पन्न कराएं। चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण भाग प्रशिक्षण है। उचित प्रशिक्षण आधा कार्य पूरा कर देता है। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक मतदान कर्मी को निर्वाचन की प्रक्रिया, वोटिंग मशीन के संचालन तथा चुनाव के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूरी जानकारी दें। उनकी प्रत्येक शंका का समाधान करें। मतदान के संबंध में आयोग द्वारा विस्तृत निर्देश पुसितका में दिए गए हैं। इसका कर्इ बार अध्ययन, मनन करके पूरी तरह आत्मसात कर लें। इसी के आधार पर मतदान की प्रक्रिया संचालित कराएं। मतदान के दौरान सुरक्षा के कडे प्रबंध किए जाएंगे। पीठासीन अधिकारी तथा सभी मतदान कर्मी निष्पक्ष मतदान सुनिशिचत करें। प्रशिक्षण में एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि मतदान कर्मियों को दो चरणों में गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का कार्य ठीक तरह से सम्पादित होने पर ही निर्वाचन कार्य सुचारू संचालित होगा। सभी मास्टर ट्रेनर मतदान कर्मियों को बिन्दुवार प्रशिक्षण दें। आयोग के निर्देश, नियमों तथा कानूनी प्रावधानों की पूरी जानकारी देें। कर्इ बार मौके पर व्यवहारिक कठिनार्इयां आती हैं उनके समाधान के लिए उन्हें उचित मार्गदर्शन दें। वोटिंग मशीन, मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी, चुनाव सामग्री की सीलिंग, टेण्डर बोट, चेलेन्ज बोट तथा प्राक्सी मतदान के संबंध में बार-बार जानकारी दें। इस चुनाव में पीठासीन अधिकारी को आयोग द्वारा निर्धारित 16 बिन्दुओं के प्रपत्र पर मतदान की जानकारी देना अनिवार्य है। इस प्रपत्र के बिना मतदान सामग्री जमा नही की जाएगी। सभी मास्टर ट्रेनरों को मुख्य प्रशिक्षक, प्राचार्य छत्रसाल महाविधालय डा0 टी.आर. नायक, प्रोफेसर एच.एस. शर्मा तथा डा0 एस.पी. सिंह ने मतदान की पूरी प्रक्रिया का सिलसिलेवार प्रशिक्षण दिया। डा0 नायक ने कहा कि आयोग द्वारा मतदान की सरल प्रक्रिया निर्धारित की गर्इ है। सभी निर्देशों को यदि ध्यान से पढ कर और समझकर उनका पालन करें तो मतदान में किसी तरह की कठिनार्इ नही होगी। वोटिंग मशीन का संचालन बहुत सरल है। मास्टर ट्रेनर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देते समय आयोग की निर्देश पुसितका के प्रत्येक बिन्दु की जानकारी दें। छोटी-छोटी सावधानियों की भी चर्चा करें। मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण के दौरान मतदाता सूची, मतदान केन्द्र की व्यवस्था, मतदान केन्द्र सुरक्षा, दिखावटी मतदान, एजेण्ट की नियुकित तथा मतपत्र लेखा तैयार करने की जानकारी दी गर्इ। उन्हें विकलांग मतदाताओं के लिए सहयोगी की नियुकित, टेण्डर बोट, निर्वाचन में तैनात मतदान कर्मियों द्वारा मतदान, डाक मत पत्र, अमिट स्याही लगाने की जानकारी दी गर्इ। प्रशिक्षण में बताया गया कि यदि कोर्इ मतदाता अपना मत जारी कराने के बाद मतदान नही करता है तो उससे घोषणा पत्र भरवाकर पीठासीन अधिकारी हस्ताक्षर कराएगा। यदि किसी मतदान केन्द्र में किसी विशेष कारण से मतदान का वाहिष्कार किया गया है तो भी मतदान की निर्धारित अवधि तक मतदान केन्द्र खुला रहेगा तथा सभी मतदान कर्मी अपने-अपने कार्य में तैनात रहेंगे। मतदान के समय किसी तरह की वाधा आने, उपद्रव अथवा हिंसा होने पर तत्काल उसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय एवं पुलिस को दें। प्रशिक्षण में सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा सभी मास्टर ट्रेनर उपसिथत रहे।
गुनौर परियोजना में अंतरिम सूची जारी
पन्ना 13 सितंबर 13महिला एवं बाल विकास विभाग की गुनौर परियोजना में 19 आंगनवाडी केन्द्रों में रिक्त कार्यकर्ता के तीन पदों तथा सहायिका के 16 पदों के लिए अंतरिम चयन सूची जारी कर दी गर्इ है। इस संबंध में परियोजना अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि सूची के संबंध में दावे एवं आपतितयां परियोजना कार्यालय में 17 सितंबर तक दर्ज करार्इ जा सकती हैं। इनके निराकरण के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर आंगनवाडी केन्द्र गुनौर में मनीषा दहायत, द्वारी में अनीता पटेल तथा तुर्कीताल में फूला दहायत का चयन किया गया है। आंगनवाडी सहायिका के पद पर आंगनवाडी केन्द्र नचनौरा में सुमन दहायत, पडेरी में ऊषा वर्मा, हिनौती में सुनीता कोरी, खपरा में राजकली चौधरी, मगरेला कला में चन्द्रा तिवारी, जूडी में शीला बार्इ कुशवाहा तथा तिदुनहार्इ में मुन्नी राजपूत का चयन किया गया है। इसी पद पर बरहाखुर्द में रजनी देवी, लूंगा में दुर्गा द्विवेदी, गंज में रीति चौरसिया, रामपुर में बेटी बार्इ, अमानगंज में नन्ही चौरसिया, पटना तमोली में अनीता बार्इ, कचनारा में झिन्तो दहायत, ककरहटा में द्रोपती नामदेव तथा रिछोरा में लक्ष्मी बार्इ चौधरी का चयन किया गया।
नैतिक मतदान के संबंध में होंगी प्रतियोगिताएं
पन्ना 13 सितंबर 13प्रत्येक वयस्क व्यकित को मत देने का अधिकार प्राप्त है। इस अधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करना प्रत्येक मतदाता की नैतिक जिम्मेदारी है। मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में जिले की शिक्षण संस्थाओं में नैतिक मतदान विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि सभी शालाओं तथा महाविधालयों में नैतिक मतदान विषय पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताएं विकासखण्ड तथा जिला स्तर पर आयोजित होने के बाद राज्य स्तर पर आयोजित की जाएंगी। इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। नैतिक मतदान के संबंध में आयोजित प्रतियोगिताओं में निष्पक्ष रह कर मतदान करने, मतदान के लिए किसी तरह के प्रलोभन में न फंसने तथा किसी तरह का दवाव न मानने के संबंध में व्यापक चर्चा की जाएगी। उन्होंने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक शिक्षा मिशन तथा प्राचार्य छत्रसाल महाविधालय पन्ना को नैतिक मतदान विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
युवाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण आज से
पन्ना 13 सितंबर 13ग्रामीण विकास विभाग तथा भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रशिक्षणार्थियों को 14 से 28 सितम्बर तक घरेलु विधुत उपकरण सुधार का प्रशिक्षण होटल हेमराज पैलेस में दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूर्णत: आवासीय है। प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षणार्थियों को आवास एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गर्इ है। ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार के शिक्षित बेरोजगार युवक प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8वीं पास निर्धारित की गर्इ है। प्रत्येक ग्राम पंचायत से अधिकतम 2 उम्मीदवार ही प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें