कृषि राज्यमंत्री द्वारा किया गया विकास कार्यो का भूमिपूजन
- सुनवानी को मिली स्टेडियम एवं सी.सी. रोड की सौगात
- क्षेत्र के विकास के लिए हर समय तत्पर रहूंगा -राज्यमंत्री श्री सिंह
पन्ना 20 सितंबर 13/पवई विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करते हुए राज्यमंत्री स्वंतत्र प्रभार कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल, युवक कल्याण तथा पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा ग्राम सुनवानी, खजुरूट, झिर्राटा, सिमरा में निर्माण कार्यो का भूमिपूजन वैदिक रीति से पूजन उपरांत नाम पट्टिका अनावरण कर किया गया। इन अवसरों पर उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर समय तत्पर रहूंगा। कृषि राज्यमंत्री द्वारा ग्राम सुनवानी में 50 लाख लागत के खेल मैदान के साथ सी.सी. रोड का भूमिपूजन किया गया। इसके उपरांत ग्राम झिर्राटा में नदी घाट निर्माण कार्य 10 लाख रूपये, ग्राम सिमरा में 5 लाख रूपये लागत के नदी घाट निर्माण तथा खजुरूट में सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इन अवसरों पर कृषि राज्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मांग के अनुसार तथा स्वयं के द्वारा आवश्यकता ध्यान में रखते हुए विकास कार्यो को कराया जा रहा है। ग्रामीण अंचलों के खिलाडी युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के अवसर मिल सकें इसलिए सुनवानी के अलावा अन्य स्थानों में भी स्टेडियम निर्माण के कार्य शुरू कराए गए हैं। नदियों में घाट न होने के कारण पशुओं के आने-जाने तथा लोगों को निस्तार की असुविधा होती थी। घाट निर्माण हो जाने से पशुओं को आने-जाने तथा लोगों को निस्तार कार्य में सुविधा होगी। कृषि राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि सुनवानी क्षेत्र के 16 गांव में पहले आवागमन की दिक्कत थी। बरसात के दिनों के लिए लोगों को रोजमर्रा की सामग्री पहले से संग्राहित करके रखनी पडती थी। क्षेत्र में सडकों का जाल बिछ जाने से गांव बारामासी सडकों से जुड गए हैं। अब लोगों को आने जाने की सुविधा होने से लोगों के शादी विवाह भी आसानी से होने लगे हैं। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही छोटी सुनवानी, गडीकरहिया मार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। आगामी आने वाले समय में सुनवानी में विद्युत सब स्टेशन की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इसके अलावा अस्पताल और काॅलेज खोलने के प्रयास किए जाएंगे। जिससे बच्चों की शिक्षा एवं क्षेत्र के लोगों का उपचार सुनवानी मेें ही हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की आपूर्ति निरंतर करने के साथ-साथ किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुहैया कराने के कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों के बिजली बिल शासन द्वारा भुगतान कर लिए गए हैं। अब किसी भी बीपीएल परिवार को पुराना बिजली बिल नही चुकाना पडेगा। उन्होंने अतिवृष्टि से हुई मकानों और फसलों की क्षति के संबंध में कहा कि सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है। सभी गांव में पटवारी गांव में पहुंचकर मौका मुआयना कर सर्वे करने के साथ पंचनामा तैयार कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। प्रतिवेदन प्राप्त होेते ही शासन द्वारा राहत राशि वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सडक, बिजली, पानी के लिए पहले ही कार्य कराए जा चुके हैं। जहां जरूरत महसूस की जाएगी वहां आगे भी कार्य कराए जाएंगे। क्षेत्र में शिक्षण संस्थाओं की स्थापना एवं उन्नयन के कार्य कराए गए हैं। धार्मिक स्थलों के सौन्दर्यीकरण एवं संरक्षण के कार्य किए जा रहे हैं। इन स्थलों में पहुंचने वाले यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए डे-शेल्टरों का निर्माण कराया जा रहा है।
छात्रावासों को विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास का केन्द्र बनाए-कलेक्टर
- छात्रावासों की राशि में हेराफेरी करने वालों पर होगी एफआईआर
पन्ना 20 सितंबर 13/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने छात्रावासों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि छात्रावास अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों को शिक्षा में आगे बढने की सुविधा दे रहे हैं। शासन द्वारा छात्रावासों के लिए आवंटित राशि का निर्देश के अनुसार उपयोग करें। यहां पठन-पाठन, भोजन, आवास तथा साफ-सफाई की उचित व्यवस्था कराएं। विद्यार्थियों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। शाला के बाद छात्रावास में विद्यार्थियों को कोचिंग की सुविधा दी जा रही है इसे ठीक तरह से लागू करें। विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के बाद रोजगार मूलक पाठ्यक्रमों प्रवेश के लिए उचित मार्गदर्शन भी छात्रावासों में दें। उन्होंने कहा कि छात्रावासों के निरीक्षण के बाद विद्यार्थियों की फर्जी उपस्थिति दर्ज करके राशि तथा खाद्यान्न आहरित करने के मामले प्रकाश में आए हैं। छात्रावासों के सुधार के लिए आवंटित राशि का भी उचित उपयोग नही हुआ है। शासकीय राशि में फेराफेरी करने वालों के विरूद्ध वसूली की कार्यवाही के साथ-साथ एफआईआर दर्ज करा के दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधीक्षक निर्धारित मुख्यालय तथा छात्रावास में निवास करें। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधीक्षकों पर जिला संयोजक कडी कार्यवाही करें। सभी अधीक्षक हर माह मुख्यालय में निवास करने का प्रमाण पत्र राजस्व अधिकारी ने प्रमाणित कराकर प्रस्तुत करेंगे तभी उनका वेतन आहरित किया जाएगा। अधीक्षक रूचि लेकर छात्रावासों की व्यवस्था में सुधार कराएं। इनमें बच्चों के खेलने, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्य सकारात्मक गतिविधियों को बढावा दें। छात्रावासों में छोट-मोटे निर्माण कार्यो के लिए जनभागीदारी से प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें। शौचालय में सुधार, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई जैसे कार्य प्राथमिकता से कराएं। बच्चों का भोजन स्वच्छता से तैयार कराकर वितरित कराएं। कलेक्टर ने कहा कि छात्रावास परिसरों को सुरक्षित बनाएं। आवश्यक होने पर वहां की चार दीवारी को ऊंचा करने का तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करें। छात्रावासों में किसी भी स्थिति में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश न होने दें। असामाजिक तत्वों की तत्काल पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही करें। बैठक में छात्रावासों को आवंटित राशि के उपयोग, शिष्यवृत्ति वितरण, प्रदाय सामग्री के भौतिक सत्यापन की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने लापरवाह अधीक्षक सलेहा तथा बनोली के विरूद्ध जांच करके तीन दिवस में कार्यवाही के निर्देश जिला संयोजक को दिए। बैठक में जिला संयोजक एस.एस. मरकाम, मण्डल संयोजक एस.के. तिवारी तथा सभी अधीक्षक उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने 25 को दी उपचार सहायता
पन्ना 20 सितंबर 13/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने 25 पीडितों को उपचार के लिए स्वैच्छानुदान मद से आर्थिक सहायता मंजूर की है। इस संबंध में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि महेश निवासी ग्राम दग्धा, श्रीमती मरिया बाई इटायं, श्री जिगुआ इटायं, जगदीश पटेल मोहन्द्रा, हरचरण प्रजापति चैपरा, तेजीलाल प्रजापति चैपरा तथा श्रीमती संतोष कुमारी लोधी मेन्हा को 3-3 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है। इसी तरह श्रीमती नीतू दर्जी हथकुरी, छोटेलाल ढीमर मुराछ, लक्ष्मी बाई बढई मुराछ, गोकुल पटेल रानीपुरा, शीतल पटेल इटहा, अनूप सिंह बिरासन, मिजाजी चैधरी देवरा, योगेन्द्र प्रताप सिंह करही, रामगोपाल यादव सुनपुरा, सुधराम चैधरी धरमपुरा, रामकृपाल ओमरे अमानगंज, राजाबाई अमानगंज, अनिल रजक कुदरा झरकुआ, अखिलेश अहिरवार झरकुआ, श्रीमती शहनाज बेगम अमानगंज तथा उमेशचन्द्र राजपूत को 4-4 हजार रूपये की उपचार सहायता मंजूर की गई है। श्री जगतपाल चैधरी इमलिया भूरेखां को उपचार के लिए 8 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है।
विधायक पन्ना द्वारा 13 निर्माण कार्य मंजूर
पन्ना 20 सितंबर 13/विधान सभा क्षेत्र पन्ना में विधायक श्रीयुत श्रीकान्त दुबे की अनुशंसा पर विधान सभा क्षेत्र विकास योजना के तहत 13 निर्माण कार्यो के लिए 16 लाख 73367 रूपये मंजूर किए गए हैं। इस संबंध में जिला योजना अधिकारी बी.के. चैरसिया ने बताया कि ग्राम ललार में सी.सी. रोड निर्माण के लिए 2 लाख रूपये, ग्राम इटवांखास में सार्वजनिक स्थल की चार दिवारी बनाने के लिए 2 लाख रूपये, ग्राम जमुनहाई में सी.सी. रोड निर्माण के लिए 2 लाख रूपये जारी किए गए हैं। ग्राम गुढहा, पाठा तथा इटवांकला में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए 20-20 हजार रूपये तथा ग्राम कुडार में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 2 लाख 90 हजार रूपये मंजूर किए गए हैं। पुराना पन्ना में अधूरे सामुदायिक भवन को पूरा कराने के लिए 68 हजार रूपये, जरूआपुर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 2 लाख 12 हजार रूपये तथा ग्राम गहरा में सी.सी. रोड निर्माण के लिए 82 हजार रूपये जारी किए गए हैं। ग्राम इटवांकला में सी.सी. रोड निर्माण के लिए एक लाख 99 हजार रूपये, ग्राम दिया में सी.सी. रोड निर्माण के लिए एक लाख रूपये तथा रामबाग पन्ना में विद्युतीकरण कार्य के लिए 62237 रूपये जारी किए गए हैं। जारी राशि संबंधित निर्माण एजेन्सियों के बैंक खाते में जारी कर दी गई है।
वाटर शेड योजना से 15 कार्यो की राशि जारी
पन्ना 20 सितंबर 13/वाटर शेड मिशन योजना के तहत पन्ना विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में 15 निर्माण कार्यो के लिए 13 लाख 54 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। इस संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि ग्राम निबुआ चोबियान में 30 हजार रूपये तथा हरद्वाही में 50 हजार रूपये जारी किए गए हैं। ग्राम गुढहा, खिरवा, सिरस्वाहा, भूमका, बडगडीखुर्द, हाटूपुर, दमचुआ, रमखिरिया, धनोजा, गजना तथा लुहरहाई में एक-एक कार्य के लिए 97-97 हजार रूपये मंजूर किए गए हैं। ग्राम धरमपुर तथा अकला में 55-55 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। श्रीमती बालिम्बे ने स्वीकृत राशि का निर्धारित मापदण्डों के अनुसार उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।
चुनाव खर्च निगरानी के लिए पे्रक्षक तैनात
पन्ना 20 सितंबर 13/विधान सभा चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा किए जा रहे चुनाव खर्च की निगरानी के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया ने प्रेक्षक तैनात किए हैं। विधान सभा क्षेत्र पवई में संभागीय लेखा अधिकारी लोक निर्माण विभाग हंसराज मीणा तथा विधान सभा गुनौर में संभागीय लेखा अधिकारी जल संसाधन कुमार ज्योति रंजन को तैनात किया गया है। विधान सभा क्षेत्र पन्ना में संभागीय लेखा अधिकारी पीएचई मर्तण्ड द्विवेदी को पे्रक्षक के रूप में तैनात किया गया है। तैनात निर्वाचन प्रेक्षक उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की प्रतिदिन समीक्षा करेंगे।
विधिक साक्षरता शिविर आज
पन्ना 20 सितंबर 13/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शासकीय महाविद्यालय पवई में 21 सितंबर को दोपहर एक बजे से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा ने इस संबंध में बताया कि शिविर में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी।
जिले के आर्थिक विकास में बैंक सकारात्मक भूमिका निभाएं-कलेक्टर
पन्ना 21 सितंबर 13/जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने कहा कि जिले के आर्थिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों में बैंक अधिकारी सकारात्मक भूमिका निभाएं। गरीबों के कल्याण के लिए लागू शासकीय रोजगारमूलक कार्यो के प्रकरणों में अनावश्यक देरी न करें। स्वीकृत प्रकरणों का तत्काल वितरण कराएं। सबके सहयोग और समन्वय से ही विकास के सपने पूरे होंगे। मुख्यमंत्री आवास मिशन के सभी लंबित प्रकरण एक सप्ताह में स्वीकृत तथा वितरित कराएं। कई बैंकों में समय पर ऋण का वितरण न करने से शासन की अनुदान राशि लंबित है। इस राशि का तत्काल वितरण कराएं। समय सीमा का पालन न करने पर बैंक प्रबंधकों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। बैंक और विकास विभाग के अधिकारी आमजनता का विश्वास अर्जित करके योजनाएं लागू करें। जिले में मछली पालन, पशु पालन, कृषि, उद्यानिकी तथा लघु वनोपज पर आधारित कार्यो के लिए बैंक निर्भय होकर निवेश करें। कलेक्टर ने कहा कि कई शाखा प्रबंधक हितग्राहीमूलक योजनाआंे की राशि के वितरण में अनावश्यक देरी कर रहे हैं। जन सुनवाई में लगातार आवेदक बैंकों की शिकायत लेकर आ रहे हैं। गरीबों के हित संवर्धन के कार्य में संवेदनशीलता से कार्यवाही करें। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा कि हर बुधवार तथा गुरूवार को प्रत्येक बैंक शाखा में एडीओ जाकर हितग्राहीमूलक योजनाओं के निराकरण के लिए प्रयास करें। इनकी प्रगति से हर सप्ताह अवगत कराएं। आजीविका मिशन के तहत व्यक्तिगत स्वरोजगारियों के प्रकरण प्रतिबंधित हो गए है।इस योजना से केवल समूहों के ही प्रकरण प्रस्तुत करें। स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में रिवाल्विंग फंड प्राप्त समूहों को आजीविका मिशन में शामिल कर उनका वित्त पोषण करें। डीपीआईपी तथा तेजस्विनी योजना के समूहों को बैंक लिंकेज का लाभ दें। उन्होंने कहा कि सभी बैंक निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित स्वेप प्लान के अनुसार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बैंक शाखाओं में प्रचार-प्रसार कराएं। बैठक में जिला समन्वयक डीपीआईपी आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि बैंकों के सराहनीय सहयोग से एक माह में 700 से अधिक स्व-सहायता समूहों को बैंकों से जोडकर वित्त पोषित किया गया है। इसके लिए उन्होंने बैंक शाखा प्रबंधकों के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में रिजर्व बैंक प्रतिनिधि पी.एस. चैधरी ने कहा कि उन्होंने बैंक अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि ऋण प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें। बैंकों का व्यवसाय भी आमजनता से ही संचालित होता है। उसका विश्वास जीतकर तथा गरीबों का हित संवर्धन करते हुए बैंकिंग सेवा दें। मध्यांचल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रतिनिधि पी.एल. कुमार ने कहा कि आवास योजना के सभी प्रकरण प्राथमिकता से स्वीकृत करके वितरित किए जा रहे हैं। स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि वर्तमान तिमाही में लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति की जाएगी। आरसेटी से प्रशिक्षित युवाओं को सभी रोजगारमूलक योजनाओं में प्राथमिकता दें। संचालक आरसेटी सभी बैंकों तथा अधिकारियों को प्रशिक्षित युवाओं की सूची उपलब्ध कराएं। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक अरविन्द गुप्ता ने वार्षिक साख योजना तथा ऋण प्रकरणों के निराकरण की जानकारी दी। बैठक में शहरी स्वरोजगार योजना, दीनदयाल रोजगार योजना, अन्त्यवसायी स्वरोजगार योजना, मछली पालन योजना सहित सभी रोजगारमूलक योजनाओं के प्रकरणों के निराकरण की बैंकवार समीक्षा की गई। बैठक में नावार्ड, सभी बैंक अधिकारी तथा विकासवार के अधिकारी उपस्थित रहे।
कृषि राज्यमंत्री ने 30 कार्यो को दी मंजूरी
पन्ना 21 सितंबर 13/राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल तथा पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने विधान सभा क्षेत्र विकास निधि से पवई विधान सभा क्षेत्र में 30 निर्माण कार्यो के लिए 17 लाख 70 हजार रूपये की राशि मंजूर की है। इस संबंध में जिला योजना अधिकारी बी.के. चैरसिया ने बताया कि ग्राम महगुंवा में यात्री प्रतिक्षालय, कल्दा में शेड निर्माण, दनवारा में सडक निर्माण, लुधनी में शेड निर्माण, जमुनाडांड में सडक के सुधार के लिए प्रत्येक को 50-50 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है। ग्राम बुधेडा, चडरा, मरदा, उरदानी, उडला, घुटरिया, राजपुर, कैंथी, बिलहरिया, मोहाई, बिजाखेडा, घुटेही, बोरी, धमका, मनगंवा, अधराड, मेंहदवां, रैपुरा इमामचैक तथा ग्राम नादन में संत रविदास तिराहा में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए प्रत्येक को 50-50 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है। ग्राम चांदनपुर में मेला मैदान निर्माण के लिए 50 हजार रूपये, ग्राम घुटरिया में नाव घाट में चबूतरा निर्माण के लिए 20 हजार रूपये, झिर्राटा में प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 2 लाख रूपये तथा मोहन्द्रा में संत कुटी मढा तालाब में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 2 लाख रूपये मंजूर किए गए हैं। ग्राम पंचायत देवरी में धर्मशाला निर्माण के लिए एक लाख रूपये तथा अधराड एवं जरगंवा में हरिजन मोहल्ला में चबूतरा निर्माण के लिए 25 हजार रूपये मंजूर किए गए हैं।
राज्यमंत्री ने 56 को दी स्वैच्छानुदान से उपचार सहायता
पन्ना 21 सितंबर 13/राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल तथा पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वैच्छानुदान मद से 56 पीडितों को उपचार के लिए एक लाख 12 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की है। इस संबंध में जिला योजना अधिकारी बी.के. चैरसिया ने बताया कि राजेन्द्र सिंह परमार बिकोरा, राजकुमारी चैरसिया मोहन्द्रा, आशाराम तिवारी कुंवरपुर, बृन्द्रावन गुप्ता सिमरिया, बाबूलाल मोहनपुरा, अनिल गुप्ता सिमरिया, आनन्द गुप्ता बडखेरा, बीनाबाई बडखेरा, ग्यासी काछी बडखेरा, जिघुआ प्रजापति इटायं तथा छोटेलाल ढीमर मुराछ को 2-2 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है। मोहम्मद रहीस कृष्णगढ, फेरन सिंह बिरासन, साहब सिंह बिरासन, मानिक चैरसिया मोहन्द्रा, रवि चैरसिया मोहन्द्रा, अंतु चैरसिया मोहन्द्रा, मन्नू लाल विश्वकर्मा उरदानी, उमा शंकर पाठक खम्हरिया, पचईया चैधरी पवई, रामअसरे चैधरी पवई, शांति रैकवार पवई, रंजीत रैकवार पवई, भूपेन्द्र उररिया देवरी सरकार, नारायण विश्वकर्मा सिमरिया, पूरन सिंह मुराछ, भगवती आदिवासी पवई तथा आशा विश्वकर्मा पवई को 2-2 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की गई है। राज्यमंत्री ने स्वैच्छानुदान मद से ही बलवान सिंह खरमोरा, जगदेव सिंह खरमोरा, कुंजीलाल पटेल पटोरी, नत्थूलाल पटेल पटोरी, प्रसंदी पटेल पटोरी, विश्शू माली मोहन्द्रा, हेतराम चैरसिया मोहन्द्रा, मुरारी रजक उमरी, खिलावन सिंह तिघरा, अघानिया तिघरा, नत्थू चैधरी कमता, जगदीश चैरसिया मोहन्द्रा, दीपक राम चैरसिया मोहन्द्रा, सियाराम मोहन्द्रा को 2-2 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है। इसी तरह जानकी शरण झिरमिला, लल्लू सिंह दनवारा, खूब सिंह दनवारा, बखतिया दनवारा, विश्राम सिंह पुरैना, मुन्ना चैधरी सिमरिया, मोहन लाल मोहन्द्रा, हक्की चैरसिया मोहन्द्रा, गीता चैरसिया मोहन्द्रा, उमाशंकर विश्वकर्मा मोहन्द्रा, रामप्यारी कुशवाहा नारायणपुरा, हिनेन्द्र चैधरी सुनेही तथा नोनी बाई बंशकार सिमरिया को 2-2 हजार रूपये की सहायता मंजूर की है।
सर्पदंश पीडित को 50 हजार मंजूर
पन्ना 21 सितंबर 13/तहसील गुनौर के ग्राम मगरेलाकला निवासी श्रीमती भागवती यादव की सर्पदंश से मौत हो गई। एसडीएम गुनौर एन.के. बीरवाल ने मृतका के निकटतम वारिस पुत्र संतोष कुमार यादव को 50 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है। यह राशि तहसीलदार गुनौर के जांच प्रतिवेदन के आधार पर राजस्व परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत मंजूर की गई है।
टिकरिया में 54 लाख से बनेगी पानी की टंकी
पन्ना 21 सितंबर 13/वेकवर्ड रीजन ग्रांट फांड योजना के तहत ग्राम टिकरिया में पानी की टंकी निर्माण के लिए 54 लाख रूपये की राशि जारी की गई है। इस संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि स्वीकृत राशि कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पन्ना को जारी कर दी गई हैं। उन्होंने निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराने तथा निर्धारित समय सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।
मजदूरों को मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण
पन्ना 21 सितंबर 13/भवन निर्माण कर्मकार मण्डल के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों को कौशल उन्नयन का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में श्रम पदाधिकारी के.के. गुप्ता ने बताया कि विभाग की कौशल प्रशिक्षण योजना के तहत 18 से 45 वर्ष के मजदूरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से फिटर इलेक्ट्रिशियन तथा अन्य ट्रेडों का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि एक माह की होगी। प्रशिक्षण का लाभ उठाने के लिए पंजीकृत श्रमिक श्रम पदाधिकारी कार्यालय जिला पंचायत परिसर में आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षक की जांच के निर्देश
पन्ना 21 सितंबर 13/जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने शासकीय उ.मा.वि. नरदहा में पदस्थ वरिष्ठ अध्यापक अर्थशास्त्र महेन्द्र सिंह राठौर द्वारा लगातार स्वैच्छाचारिता करने पर उनके विरूद्ध जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनपद अजयगढ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को श्री राठौर के विरूद्ध आमजनता तथा विद्यार्थियों द्वारा की गई शिकायतों की जांच करके एक सप्ताह में प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि श्री राठौर पदस्थापना की शाला में उपस्थित न रहकर अवैध रूप से जनपद पंचायत तथा निर्वाचन कार्यालय अजयगढ में आसजित रहकर कार्य कर रहे हैं। इससे शाला का पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है। उनके विरूद्ध प्राचार्य को धमकाने तथा विद्यार्थियों से मारपीट करने का भी कथित तौर पर आरोप लगाया गया है। समस्त बिन्दुओं की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं-राज्यमंत्री
पन्ना 21 सितंबर 13/े राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कृषि, लोक सेवा प्रबंधन, खेल तथा पर्यटन श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ं ने ग्राम महोड, सांटा तथा कोनी में नदी घाट निमार्ण का भूमि पूजन करके शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि नदी घाट बने जाने तथा सीसी रोड निर्माण से आवागवमन सुगम होगा। क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उन्होने ग्राम उमरी, में तालाब घाट निर्माण तथा सार्वजनिक चबूतरा निर्माण तथा सिमरिया में स्टेडियम निमार्ण का भी भूमि पूजन करके शुभारंभ किया। कृषि राज्यमंत्री क्षेत्र की अर्थ व्यवस्था पूरी तरह से कृषि पर आधारित है। इस पहाडी एवं पठारी क्षेत्र में जलाभाव होने के कारण ठीक से खेती नही हो पाती थी और न ही आसानी से पेयजल उपलब्ध होता था। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए जल संरक्षण-संवर्धन के कार्य कराए गए। अब क्षेत्र में बडे-बडे बांध और तालाब बन गए हैं जिससे किसान तीन-तीन फसलें उगा रहा है। अब किसान की माली हालत में सुधार हुआ है। वही जिन माताओं बहनों को पीने के लिए दूर-दूर तक पानी के लिए जाना पडता था इस समस्या से निजात मिल गई है। अब क्षेत्र का जल स्तर काफी ऊपर आ गया है। जिससे कुंओं, हैण्डपम्पों व खेतों में की गई बोरिंग में पर्याप्त मात्रा में आसानी से जल उपलब्ध हो रहा है। किसान खेतों की सिंचाई कर सके इसके लिए प्रदेश भर में ग्रामीण अंचलों में 17 से 18 घण्टे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। अटल ज्योति योजना के अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अनबरत रूप से बिजली उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। शहरी और ग्रामीण गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के विद्युत बकाया बिलों को शासन द्वारा पूरी तरह से माफ कर दिया गया है। अब किसी भी ग्राम में विद्युत बिल बकाया होने की स्थिति में विद्युत प्रवाह बन्द नही किया जाएगा। विद्युतीकृत होने से जो भी टोले-मजरे शेष हैं उन्हें भी शीघ्र विद्युतीकृत करने के लिए तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि टिकरिया में सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा जिससे ग्रामीण अंचलों को पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तायुक्त विद्युत प्रदाय हो सकेगा। कृषि राज्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि अभी हाल में हुई अतिवृष्टि सेे किसानों की फसलों को हुई क्षति तथा मकानों की क्षति का सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे होने के उपरांत सभी को राहत राशि का वितरण किया जाएगा। क्षेत्र में बच्चों को उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मिल सके इसके लिए क्षेत्र में पालीटेक्निक एवं आईटीआई केन्द्रों की स्थापना की गई है। स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार का कार्य चल रहा है। शहरी और ग्रामीण अंचलों के शासकीय चिकित्सालयों में जांच और उपचार की निःशुल्क व्यवस्था शासन द्वारा की गई है। इन अवसरों पर विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
बैठक अब 28 को
पन्ना 21 सितंबर 13/निर्माण कार्यो की 23 सितम्बर को आयोजित समीक्षा बैठक स्थगित कर दी गयी है। अब यह बैठक 28 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की जायेगी। बैठक मे कलेक्टर धनजय सिंह निर्माण कार्यो की समीक्षा करेगे।
दावा आपत्ति 27 तक
पन्ना 21 सितंबर 13/जनपद गुनौर द्वारा पौढ शिक्षा अभियान के लिए प्रेरकों की अंतिरिम चयन सूची जारी कर दी गयी है।जनपद कें मुख्यकार्यलपालन अधिकारी एम एल प्रजापति ने बताया कि सूची के सम्बंध में दावे आपत्तिया 27 सितम्बर तक दर्ज करायी जा सकती है। इनके निराकरण के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जायेगी। तय समय सीमा के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जयेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें