पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 सितंबर 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 23 सितम्बर )

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर होगी कठोर कार्यवाही-जिला निर्वाचन अधिकारी 

panna news
पन्ना 23 सितंबर 13/कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया ने विधान सभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने हा कि सभी अधिकारी निर्धारित मुख्यालय में अनिवार्य रूप से रहें। निर्वाचन कार्यालय की लिखित अनुमति के बाद ही अवकाश पर जाएं। चुनाव के संबंध में सौंपे गए उत्तरदायित्व का तत्परता से पालन करें। निर्वाचन आयेाग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए चुनाव का कार्य सम्पन्न कराएं। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन के लिए बडी चुनौती है। इसके लिए आवश्यक अधिकारी, कर्मचारी तथा संसाधन प्रत्येक कार्यालय से प्राप्त किए जाएंगे। निर्वाचन संबंधी आदेश प्राप्त होने पर संबंधित कर्मचारी को तत्काल भारमुक्त करें। निर्वाचन कार्य के लिए वांछित संसाधन तत्काल उपलब्ध कराएं। चुनाव संबंधी प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया है। प्रशिक्षण में सभी अधिकारी और कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। प्रत्येक अधिकारी तथा कर्मचारी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं। आयोग चुनाव कार्य मंे लगे प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी के लिए मतदान की व्यवस्था कर रहा है। डाकमत पत्र के लिए अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक और तत्पर रहें। उन्होंने मतदान केन्द्र की व्यवस्था, वोटिंग मशीन के संचालन, मतदान दल गठन तथा मतदान सामग्री के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा कि निर्वाचन आयोग मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए कई प्रयास कर रहा है। इसके तहत जिलेभर में स्वेप प्लान लागू करके मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। प्रत्येक कार्यालय, बैंक, एटीएम, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में आयोग द्वारा जारी नारे प्रदर्शित कराएं। गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओं में भी मतदान के संबंध में जानकारी दें। सभी स्कूल तथा काॅलेजों में भाषण, निबंध तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित करके लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडी केन्द्र में आने वाली महिलाओं को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने स्वेप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। बैठक में एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि चुनाव कार्य के प्रशिक्षण के लिए समयवद्ध कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर आफीसर प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। स्वेप प्लान के संबंध में जनपद पंचायत, महिला एंव बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके तहत की जा रही कार्यवाहियों का हर सप्ताह प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। प्रशिक्षण के लिए मुख्य मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया है। विकास खण्डों में प्रशिक्षण अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे। सभी अधिकारी अधीनस्थ कर्मचारियों तथा वाहन की जानकारी तत्काल प्रस्तुत कर दें। निर्वाचन कार्य को ध्यान में रखते हुए वाहनों में सुधार का कार्य तत्काल करा लें। बैठक में वन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा, सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

निर्माण कार्यो को तत्परता से पूरा कराएं-कलेक्टर

panna news
पन्ना 23 सितंबर 13/कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निर्माण कार्यो की प्रगति पर विशेष ध्यान दंे। अधूरे कार्यो को तत्परता से पूरे कराएं। मजदूरी का नियमित भुगतान सुनिश्चित करें। भू-अर्जन के सभी प्रकरणों पर एक सप्ताह में कार्यवाही पूरी करें। स्वीकृत प्रकरणों की मुआवजा राशि का तत्काल वितरण करें। लोक सेवा केन्द्रों के निर्माण के लिए राशि जारी कर दी गई है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग इनका निर्माण तत्काल प्रारंभ कराएं। नलजल योजनाओं को संचालित करने क पूरे प्रयास करें। पूर्ण नलजल योजनाएं ग्राम पंचायतों को सौंपे। पेयजल स्त्रोतों के शुद्धिकरण का कार्य लगातार जारी रखें। मुख्यमंत्री पेयजल मिशन से स्वीकृत नलजल योजनाओं का निर्माण शीघ्र पूरा कराएं। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 23 नवंबर को मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हितग्राहीमूलक योजनाओं तथा विभिन्न अधिनियमों के तहत संचालित योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। गत वर्ष लोक अदालत में शामिल सभी विभाग संबंधित योजनाओं से जुडे प्रकरण निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करें। इसमें नगरपालिका, श्रम विभाग, विद्युत विभाग, दुर्घटना बीमा, राजस्व प्रकरण, अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत गणवेश, साइकिल तथा पुस्तक वितरण, सहकारिता विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग की मनरेगा योजना से जुडे प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत करें। अपर कलेक्टर समस्त विभागों से समन्वय करके लोक अदालत में प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि खाद्यान्न वितरण के लिए गरीब परिवारों की डाटा इंट्री में पन्ना, अजयगढ तथा पवई जनपद में सराहनीय प्रयास किया है। पन्ना नगरपालिका को छोडकर शेष सभी नगरीय निकायो में लगभग शत-प्रतिशत डाटा इन्ट्री हो गई है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुनौर दो दिवस में शत-प्रतिशत डाटा इन्ट्री पूरी कराएं। समय सीमा का पालन न होने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों द्वारा भ्रमण प्रतिवेदन न देने पर कलेक्टर ने नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा कि भ्रमण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने पर ही उप संचालक कृषि, उप संचालक पशु पालन, जिला पंजीयक तथा महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को वेतन आहरण की अनुमति दी जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि विकेन्द्रीकृत कार्ययोजना के प्रस्ताव तत्काल आॅनलाईन दर्ज कराएं। सेल्समेनों की हडताल के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली से आनाज एवं केरोसिन के वितरण में कठिनाई आ रही है। जिला प्रबंधक सहकारी बैंक समितियों में वेकल्पिक व्यवस्था कराकर खाद्यान्न तथा केरोसिन का तत्काल वितरण सुनिश्चित करें। इसमें बाधा डालने वालों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही करें। बैठक में सीजेएम श्री आर.के. मिश्रा, न्यायाधीश श्री रविन्द्र मिश्रा, न्यायाधीश श्री अरविन्द मिश्रा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।                         

सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 25 को

पन्ना 23 सितंबर 13/विधान सभा चुनाव के लिए 75 सेक्टर अधिकारी तैनात किए गए हैं। इनका चुनाव संबंधी प्रशिक्षण 25 सितंबर को प्रातः 10 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी धंनजय सिंह भदौरिया ने सभी सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

टीकाकरण तथा पोषण आहार वितरण पर दें विशेष ध्यान-कलेक्टर
  • ग्राम स्तर पर समन्वय से होगा व्यवस्थाओं में सुधार-श्रीमती बालिम्बे

panna news
पन्ना 23 सितंबर 13/स्वास्थ्य सेवाओं तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की क्रियान्वयन की डीपीआईपी सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा तथा स्वास्थ्य समाज में विकास के सबसे महत्वपूर्ण मानक हैं। इनमें सुधार से ही समाज का विकास होगा। स्वास्थ्य सेवाओं, महिला सशक्तिकरण की योजनाओं तथा बच्चों के कल्याण में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। इससे ही स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य पूरे होंगे। संस्थागत प्रसव को बढावा देने के लिए जननी सुरक्षा योजना, निःशुल्क भोजन तथा प्रसूति सहायता दी जा रही है। गांव में स्वास्थ्य सेवाएं पहले की तुलना में बेहतर हुई हैं कई मैदानी कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं। जिसके कारण स्थितियों में सुधार हो रहा है। टीकाकरण तथा पोषण आहार के वितरण पर विशेष ध्यान दें। गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीकरण करके उन्हें टीकाकरण तथा पोषण आहार की सुविधा दें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं तथा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सतत निगरानी न होना सबसे बडी बाधा है। योजना अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें। अपने पास ग्रामवार तथा कर्मचारी वार योजनाओं की जानकारी रखकर खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी समीक्षा करें। इसमें अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने के साथ लापरवाहों पर कठोर कार्यवाही करें। गर्भवती महिलाओं को यदि सभी चार जांचें समय पर की जाएं तो प्रसव के समय आने वाली कठिनाईयों एवं शिशु सुरक्षा की चिंता नही रहेगी। आशा तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता गांव की महिलाओं से सतत संवाद रखकर उनका विश्वास जीतें तभी टीकाकरण, कुपोषण पर नियंत्रण एवं महिला तथा बच्चों के कल्याण के लक्ष्य पूरे हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि हर आंगनवाडी केन्द्र में मंगल दिवस अनिवार्य रूप से मनाएं। सभी पोषण पुनर्वास केन्द्रों में तय संख्या के अनुसार बच्चे भर्ती कराएं। केन्द्र से जाने के बाद भी बच्चों के पोषण स्तर पर लगातार नजर रखें। उन्होंने निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने एनआरएचएम योजना के तहत प्राप्त बजट का सही उपयोग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लाडली लक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना, निःशुल्क दवा वितरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम तथा सांझा-चूल्हा योजना के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा कि ग्राम स्तर के कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। प्रेरणा अभियान के तहत परिवार कल्याण के लक्षित समूहों का चिन्हांकन करके उन्हें इस कार्यक्रम से जोडें। सभी सुपर वाईजर नियमित पर्यवेक्षण करके सही जानकारी प्रस्तुत करें। ग्राम स्वास्थ्य समिति को 10 हजार रूपये की राशि दी गई है। इसके उपयोग के निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुरूप गांव में साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के कार्य करें। सभी पर्यवेक्षक बच्चों के पोषण की स्थिति की सही जानकारी प्रस्तुत करें। कम बजन वाले बच्चों की आंगनवाडी केन्द्रवार सूची बनाकर उन्होंने अटल बाल मिशन के तहत अतिरिक्त पोषण आहार उपलब्ध कराएं। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.पी. सिंह ने कहा कि ग्राम आरोग्य केन्द्र को प्रभावी बनाएं। वर्षाजनित रोगों मलेरिया, कुष्ठ तथा क्षय रोग के नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास करें। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए विस्तृत निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी.एल. विश्नोई, जिला सशक्तिकरण अधिकारी नयन सिंह तथा एम.पी. टास्ट के जिला समन्वयक आलोक सिंह ने ग्राम स्तर पर की जा रही स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास की सेवाओं के संबंध में जानकारी दी। बैठक में सभी बीएमओ, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन अब 10 अक्टूबर तक

पन्ना 23 सितंबर 13/राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति के लिए चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए आॅनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर निर्धारित की गई थी। इस तिथि को बढाकर 10 अक्टूबर तक कर दिया गया है। पात्र विद्यार्थी 10 अक्टूबर तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। इस संबंध में जिला समन्वयक शिक्षा मिशन बी.के. त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज चयन परीक्षा के लिए आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर से बढाकर 29 सितंबर तक कर दी गई है। पात्र विद्यार्थी अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते हैं। 

भूमि विकास बैंक की आमसभा 26 सितंबर को

पन्ना 23 सितंबर 13/जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की वार्षिक आमसभा की बैठक 26 सितंबर को दोपहर एक बजे से भूमि विकास बैंक सभागार में आयोजित की गई है। इसकी अध्यक्षता सहायक आयुक्त सहकारिता जी.एस. आठिया करेंगे। आमसभा में वर्ष 2012-13 के वित्तीय पत्रक तथा वर्ष 2014-15 के बजट प्रावधानों पर चर्चा की जाएगी। बैंक के महाप्रबंधक एस.बी. बरसैया ने सभी सदस्यों तथा अधिकारियों से आमसभा में शामिल होने का अनुरोध किया है। 

वृक्षारोपण क्षेत्र में चराई पर प्रतिबंध

पन्ना 23 सितंबर 13/पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वन विभाग द्वारा लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है। रोपित पौधों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गत 5 वर्षो में वन क्षेत्रों में किए गए वृक्षारोपण क्षेत्र में चराई पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध मध्य प्रदेश संरक्षित वन नियम 2005 के तहत लगाया गया है। इस संबंध में वन मण्डलाधिकारी उत्तर वन मण्डल एस.के. गुप्ता ने बताया कि रोपित पौधों की सुरक्षा के लिए चराई पर प्रतिबंध लगाया गया है। इन क्षेत्रों में प्रवेश पूरी तरह से निषिद्ध रहेगा। प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 77 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: