पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 24 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 सितंबर 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 24 सितम्बर )

बोटिंग मशीनों की जांच और माकपोल का प्रदर्शन सम्पन्न
  • गुंजी बीप-बीप की आवाज-हुआ माकपोल का प्रदर्शन

panna news
पन्ना 24 सितंबर 13/विधान सभा चुनाव की तैयारी के क्रम में निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार वोटिंग मशीनों की जांच तथा माकपोल का प्रदर्शन पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में किया गया। सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया की उपस्थिति में वोटिंग मशीनों की जांच की गई। मशीनों से माकपोल का प्रदर्शन करके जनप्रतिनिधियों को कुल मतों की मुद्रित संख्या प्रदान की गई। जनप्रतिनिधियों को मतदान दर्ज करके माकपोल का प्रदर्शन किया गया। बीप-बीप की गूंज के बीच निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैनात अधिकारियों द्वारा माकपोल का प्रदर्शन किया गया। पूरे कार्यक्रम की फोटो ग्राफी तथा वीडियो ग्राफी लगातार की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने माकपोल में शामिल जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार कुल वोटिंग मशीनों में से 5 प्रतिशत की जांच तथा माकपोल किया जा रहा है। यह कार्य आयोग द्वारा नियुक्त हैदराबाद से आए इन्जीनियर विष्णु कुमार की निगरानी में किया जा रहा है। प्रत्येक मशीन में एक हजार मतों को दर्ज कर उनकी गणना करके गणना पत्रक की मुद्रित प्रति तैयार की जा रही है। निर्देश के अनुसार कुल 50 मशीनों में माकपोल किया जा रहा है। इसके बाद सभी वोटिंग मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया जाएगा। जिसके बाद प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए वोटिंग मशीन का नम्बर निर्धारित हो जाएगा। उसी नम्बर की मशीन से विधान सभा चुनाव में मतदान होगा। पूरी प्रक्रिया जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी की जाएगी। माकपोल के समय एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे, एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी तथा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

जनसुनवाई में 247 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई

panna news
पन्ना 24 सितंबर 13/कलेक्ट्रेट सभागार में आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया तथा संयुक्त कलेक्टर के.के. त्रिपाठी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकों से प्राप्त 247 आवेदन पत्रों पर सुनवाई की गई। कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान पुराना पन्ना निवासी रफीक बेग को रेडक्रास समिति की ओर से एक हजार रूपये की सहायता मंजूर की। उन्होंने आमजनता से प्राप्त पेंशन, आवास हेतु भूमि, गरीबी रेखा की सूची में नाम जोडने, प्रसूति सहायता, सीमांकन, मजदूरी भुगतान, उपचार सहायता, भूअर्जन, बैंक से चैक भुगतान, ऋण आवेदन पत्रों पर कार्यवाही सहित विभिन्न आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों को 10 दिवस में निराकृत कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सभी कार्यालय प्रमुख कार्यालय में पृथक से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। इनके निराकरण की हर सप्ताह समीक्षा करते हुए निराकरण का प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करें।  

जिलेभर में आज मनाया जाएगा लोक सेवा प्रबंधन दिवस

पन्ना 24 सितंबर 13/आमजनता के आवेदन पत्र तय समय सीमा में निराकृत करने के लिए लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू किया गया। इसके तहत 21 विभागों की 101 सेवाएं तय समय सीमा में आमजनता को उपलब्ध कराई जा रही है। जिलेभर में 25 सितंबर को लोक सेवा प्रबंधन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय समारोह जनपद पंचायत पन्ना के सभागार में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया है। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में लोक सेवा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह में लोक सेवा प्रबंधन योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को समारोह में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।                 

सुधार के लिए बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

पन्ना 24 सितंबर 13/विद्युत आपूर्ति के लिए 11 किलो वाट की लाईनों में सुधार का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण 23 सितंबर से 27 सितंबर तक प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक बिजली की आपूर्ति बन्द रहेगी। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल ने बताया कि 11 के.व्ही. के सभी फीडरों में इस अवधि में बिजली की आपूर्ति बन्द रहेगी। 

वाहन की नीलामी आज

पन्ना 24 सितंबर 13/जिला हीरा कार्यालय द्वारा अनुपयोगी वाहन जीप की नीलामी 25 सितंबर को प्रातः 11 बजे हीरा कार्यालय प्रांगण में की जाएगी। इस संबंध में हीरा अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि निर्धारित सुरक्षा निधि 5 हजार रूपये जमा करके निर्धारित शर्तो के तहत इच्छुक बोलीदार नीलामी में भाग ले सकते हैं। 

परख की समीक्षा बैठक 26 को

पन्ना 24 सितंबर 13/परख कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 26 सितंबर को प्रातः 11 बजे से आयोजित की जा रही है। इसमें टेली कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम परख कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। बैठक में जनशिकायत निवारण से प्राप्त शिकायतों के निराकरण, लोक कल्याण शिविरों के आयोजन, मध्यान्ह भोजन योजना तथा अत्याचार निवारण के तहत दर्ज राहत प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाएगी। बैठक में विद्युत प्रदाय की स्थिति, सडकों में सुधार, खरीफ फसल की कटाई तथा रबी फसल की बोनी एवं कानून और व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

मत्स्य आहार योजना की बैठक 26 को

पन्ना 24 सितंबर 13/मछली पालन विभाग के तहत गठित मछुआ सहकारी समितियों तथा परम्परागत मछली पालकों द्वारा मछली पालन किया जा रहा है। अधिक मछली उत्पादित करने के लिए मत्स्य आहार प्रबंधन योजना लागू की गई है। इस योजना से लाभान्वित मछली पालकों के चयन के लिए 4 सदस्यीय समिति गठित की गई है। इस संबंध में सहायक संचालक मछली पालन वृन्द्रावन मिश्रा ने बताया कि समिति की अध्यक्षता श्रीमती अर्चना सोनी, सभापति कृषि समिति जिला पंचायत करेंगी। समिति में सदस्य के रूप में सदस्य जिला पंचायत श्रीमती सरोज दहायत, सहायक संचालक उद्यान तथा सहायक संचालक मछली पालन को शामिल किया गया है। समिति की बैठक में 26 सितंबर को सहायक संचालक मछली पालन कार्यालय आयोजित की गई है। 

पम्प वितरण के लिए लगेंगे मेले

पन्ना 24 सितंबर 13/कपिल धारा कूप योजना तथा बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज योजना से लाभान्वित गरीब परिवारों को सिंचाई के लिए कूप की सहायता दी गई है। इन्हें निःशुल्क सिंचाई पम्प प्रदान करने के लिए सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में पम्प वितरण मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि विकासखण्ड अजयगढ में 26 सितंबर, पन्ना में 27 सितंबर, गुनौर में 28 सितंबर, पवई में 30 सितंबर तथा शाहनगर में एक अक्टूबर को मेले आयोजित किए जा रहे हैं। सभी मेले जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में प्रातः 11 बजे प्रारंभ होंगी। उन्होंने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा एम.पी. एग्रो के अधिकारियों से पम्प वितरण के लिए उचित व्यवस्था करने तथा पात्र हितग्राहियों मेले की सूचना देकर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।                                  

वन रक्षक का चयन निरस्त

पन्ना 24 सितंबर 13/उत्तर वन मण्डल में व्यापम द्वारा आयोजित वन रक्षक भर्ती परीक्षा वर्ष 2013 की मैरिट के अनुसार जितेन्द्र वर्मा निवासी महेन्द्र भवन के पास टिकुरिया मोहल्ला पन्ना का चयन वन रक्षक पद पर किया गया था। चयनित उम्मीदवार को दो वर्ष की परिवीक्षा पर सशर्त नियुक्ति दी गई थी। जिसके तहत जारी नियुक्ति आदेश के 15 दिवस के अन्दर कर्तव्य पर उपस्थित होना अनिवार्य था। विभाग द्वारा स्मरण पत्र जारी करने के बावजूद निर्धारित समय अवधि 20 सितंबर तक उपस्थित न होने पर वन मण्डलाधिकारी उत्तर वन मण्डल एस.के. गुप्ता ने चयनित वन रक्षक जितेन्द्र वर्मा का चयन निरस्त कर दिया है। 

विद्युत लोक अदालत में 138 प्रकरणों का हुआ निराकरण

panna news
पन्ना 24 सितंबर 13/आपसी सुलह से प्रकरणों के निराकरण के लिए गत दिवस जिला न्यायालय परिसर तथा पवई में विद्युत लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित मेगा लोक अदालत में 138 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसमें कुल 138 उपभोक्ताओं द्वारा 5 लाख 56 हजार 76 रूपये की राशि जमा कराई गई। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश श्री अरविन्द शर्मा ने बताया कि जिला न्यायालय परिसर में विशेष न्यायाधीश श्री महाबीर मुबेल तथा पवई में एडीजे श्री अक्षत द्विवेदी ने प्रकरणों की सुनवाई करके उनका निराकरण किया। लोक अदालत में बिजली बिल के लंबित प्रकरण तथा विद्युत के प्री लीटिगेशन के प्रकरणों का निराकरण किया गया। लोक अदालत में कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल तथा बडी संख्या में विद्युत उपभोक्ता उपस्थित रहे।       

मेगा लोक अदालत 23 नवंबर को 

पन्ना 24 सितंबर 13/मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला मुख्यालय एवं सभी तहसीलों में मेगा लोक अदालत 23 नवंबर को आयोजित की जा रही है। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा न्यायाधीश श्री अरविन्द कुमार शर्मा ने बताया कि मेगा लोक अदालत में आपराधिक प्रकरण, विद्युत अधिनियम, मोटर यान दुर्घटना दावा, बैंकों से संबंधित प्रकरण, परिवार न्यायालय तथा ग्राम न्यायालय से संबंधित प्रकरण एवं राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इन लोक अदालतों में प्रीलिटीगेशन तथा सभी प्रकार के सुलहनामा योग्य प्रकरणों का भी निराकरण किया जाएगा। इनमें निराकृत प्रकरणों के निर्णय अंतिम रूप से मान्य होते हैं। श्री शर्मा ने पक्षकारों से अपील करते हुए कहा है कि आपसी सुलह से प्रकरणों का निराकरण करने के इच्छुक पक्षकार इस संबंध में आवेदन कर सकते हैं। 
समाचार क्रमांक 1639-169

कोई टिप्पणी नहीं: