पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 25 सितम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 सितंबर 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 25 सितम्बर )

पूरी निष्पक्षता से सम्पन्न कराएं निर्वाचन कार्य-श्री बालिम्बे
  • सेक्टर आफीसर निर्वाचन की हर जानकारी रखें-डाॅ0 शर्मा

panna mewsपन्ना 25 सितंबर 13/जिला पंचायत सभागार में सेक्टर आफीसरों का चुनाव प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि सेक्टर आफीसर निर्वाचन की महत्वपूर्ण कडी हैं। अपने सेक्टर में उसे पूरे वैधानिक अधिकार प्रदान किए जा रहे हैं। सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रों में सुचारू मतदान की व्यवस्था में समन्वय की पूरी जिम्मेदारी सेक्टर आफीसर की होगी। सभी सेक्टर आफीसर पूरी निष्पक्षता से निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराएं। निर्वाचन आयोग ने मतदान में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वेप प्लान लागू किया है। इसके लिए सेक्टर आफीसर अभी से अपने सेक्टर का भ्रमण करके स्थानीय कर्मचारियों से सम्पर्क करके लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। जिन पात्र मतदाताओं के नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नही हैं उनके नाम शामिल कराएं। सभी कर्मचारियों के बिना अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में शामिल कराएं। उन्होंने कहा कि सेक्टर आफीसर मतदान को सुचारू सम्पन्न कराने के साथ मतदान केन्द्र की व्यवस्था के लिए भी पूरी तरह से जिम्मेदार होगा। मतदान केन्द्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभी से असामाजिक तत्वों का चिन्हांकन करके उनकी जानकारी संबंधित एसडीएम को प्रस्तुत करें। निर्वाचन आयोग ने विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए कई नये प्रावधान बनाए हैं। इनका पूरी तरह से पालन करें। समाचार पत्रों में पेड न्यूज पर नियंत्रण के लिए कडे प्रावधान बनाए गए हैं। उन्होंने सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम सहित निर्वाचन से जुडे विभिन्न कानूनों की जानकारी देते हुए इनका कठोरता से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता की पहचान सुनिश्चित होने पर ही उसे मत देने का अधिकार मिलेगा। निर्वाचन आयोग के पहचान पत्र सहित निर्धारित 16 में से कोई एक अभिलेख होने पर ही मतदान का अवसर मिलेगा। इस बात का प्रचार-प्रसार अभी से करें। सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर डाॅ. हरिशंकर शर्मा ने कहा कि सेक्टर आफीसर मतदान की प्रक्रिया, इलेक्ट्रानिक मशीन के संचालन, चुनाव प्रबंधन, निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता तथा निर्वाचन आयेाग के निर्देशों का बारीकी से गहन अध्ययन करें। चुनाव से जुडी हर तरह की जानकारी होेने पर ही सेक्टर आफीसर अपना कार्य कर सकेंगे। मतदान सामग्री के वितरण, मतदान की तैयारी, मतदान की प्रक्रिया तथा मशीनों की सीलिंग पर विशेष ध्यान दें। मतदान माकपोल के बाद ही शुरू होगा। इसका प्रमाण पत्र मतदान शुरू होने के तत्काल बाद सेक्टर आफीसर को निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करना है। ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से लेकर एसडीएम, तहसीलदार तथा निर्वाचन से जुडी अधिकारियों के मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अपने सेक्टर के अधिकारियों से नियमित सम्पर्क रखें। मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर एस.पी. सिंह ने सेक्टर अधिकारियों को मतदान दिवस के कार्य, कानून और व्यवस्था बनाए रखने, मतपत्र लेखा तैयार करने, पीठासीन की डायरी तथा 16 बिन्दुओं क प्रपत्र को भरने की जानकारी दी। प्रशिक्षण में स्वेप प्लान, मतदाता सूची, अमिट निशान लगाने, टेण्डर बोट, चेलेन्ज बोट, प्राक्सी बोट का प्रशिक्षण दिया गया। बोटिंग मशीन का सेद्धांतिक तथा व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी सेक्टर आफीसर उपस्थित रहे। 

मलेरिया से बचाव के लिये बरते सावधानी-डाॅ. सिंह

पन्ना 25 सितंबर 13/बरसात के कारण जमा पानी में मच्छरों को पनपने का मौका मिलता है। अधिक तापमान तथा नमी के कारण मच्छरों का तेजी से फैलाव होता है। जिसके कारण कई लोग मलेरिया से पीडित हो रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.पी. सिंह ने आम जनता से मलेरिया से बचाव की अपील करते हुए कहा है कि छोटी-छोटी सावधानियों से मलेरिया जैसे घातक रोग से बचाव किया जा सकता है। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। घर, कार्यालय तथा अन्य भवनों में अनुपयोगी वर्तन, टायर, कूलर आदि में एक सप्ताह से अधिक समय तक पानी जमा रहने से उसमें मच्छर तेजी से पनपते हैं। घरों के पास एवं इन वर्तनों में पानी जमा न होने देने से इस पर नियत्रंण संभव है। उन्होंने कहा कि दिन में पूरे आस्तीन के कपडों का उपयोग करें। जिससे शरीर ढका रहे। डेंगू के मच्छर दिन में ही काटते हैं। घरों तथा कार्यालयों में मच्छर नष्ट करने के प्रबंध करें। घरों में नीम तथा यूकेलिप्टन की पत्तियों का धुंआ करने से मच्छर नष्ट होते हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को बुखार आने पर तत्काल खून की जांच कराएं। जांच के आधार पर उचित तथा पूरी मात्रा में दवा लें।                        

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह दो अक्टूबर से 
पन्ना 25 सितंबर 13/वन्य प्राणी के संरक्षण के संबंध में आम जनता को जागरूक करने के लिए दो अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में उप संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि दो अक्टूबर को डाक्युमेन्ट्री फिल्म तथा कठपुतली नृत्य का शाम 7 बजे से 9 बजे तक गांधी चैक में प्रदर्शन किया जाएगा। यही कार्यक्रम 3 अक्टूबर को किशनगढ़, 4 अक्टूबर को हिनौता, 5 अक्टूबर को मडला, 6 अक्टूबर को चन्द्रनगर, 7 अक्टूबर को जुगुल किशोर मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा।  वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता 3 अक्टूबर को केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित की जाएगी। इसी विद्यालय में 4 अक्टूबर को जूनियर तथा सीनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता एवं 8 अक्टूबर को सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रतियोगिता तथा कठपुतली नृत्य आयोजित की जाएगी। इनमें पन्ना नगर के सभी विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत किया जाएगा।  

कद्दू फलों में कीट निदान, उपज लेना हुआ आसान

panna news
पन्ना 25 सितंबर 13/कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना के वैज्ञानिकों डाॅ. (श्रीमती) रश्मि पॅवार एवं डाॅ. के.पी. द्विवेदी ने विगत दिवस ग्राम किटहा में कीट एवं अन्य रोगों से प्रभावित कद्दू के फलों का निरीक्षण किया एवं उपयुक्त नियंत्रण बतायें। उद्यानिकी विशेषज्ञ डाॅ0 पॅवार ने कृषकों को बताया कि कद्दू को मुख्यतः दो कीट लाल कीड़ा एवं फल मक्खी प्रभावित करते हैं। कद्दू में लगने वाले लाल कीड़े के व्यस्क फलों को काटकर गिरा देते हैं एवं गिंडार जड़ों को नुकसान पहॅुचाती हैं। इसके नियंत्रण के लिए ट्राइजोफास 40 ई.सी. या कार्बोरिल 50 प्रतिशत घुलनशील चूर्ण का 1200-1500 ग्राम प्रति हेक्टेयर के हिसाब से छिड़काव करें। फल मक्खी की इल्ली फलोें में छिद्र बनाकर खाती है एवं बाद में फल गिर जाते है। इसकी रोकथाम के लिए मेलाथियान 50 ई.सी. दवा 1 मि.ली./लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। एक हेक्टेयर क्षेत्र के लिए लगभग 1000 लीटर घोल की आवश्यकता होती है। इसके अतिरिक्त अन्य कीट जैसे एपीलेक्ना बीटल लीफ माइनर, थ्रिप्स आदि भी कुछ मात्रा में नुकसान पहॅुचाते हैं जिन्हें ट्राइजोफास के 0.05 प्रतिशत घोल के छिड़काव से नियंत्रित किया जा सकता है।

लोक सेवा गारंटी का करें प्रचार-प्रसार-अध्यक्ष श्रीमती बुन्देला

  • लोक सेवा गारंटी से बढी है गरीबों की सहुलियत-एडीएम श्री बालिम्बे
panna news
पन्ना 25 सितंबर 13/लोक सेवा प्रदाय गारंटी योजना की तीसरी वर्षगांठ का जिला स्तरीय कार्यक्रम पन्ना जनपद सभागार में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ करते हुए जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रमा बुन्देला ने कहा कि 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती है। उनकी विकास के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति के कल्याण की भावना के अनुरूप लोक सेवा गारंटी योजना बनाई गई है। इस योजना से गरीबों का लगातार भला हो रहा है। योजना गांव-गांव व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जिससे अधिक से अधिक व्यक्ति इसका लाभ उठा सकें। सभी सरपंच तथा सचिव लोगों को इस योजना की जानकारी दें। उन्होंने लोक सेवा गांरटी योजना से लाभान्वित श्री अच्छे लाल को खसरा की नकल प्रदान की। समारोह में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि लोक सेवा गारंटी योजना से गरीबों की सहुलियत बढी हैं। कार्यालयों में सुगंमता से वांछित सेवाएं प्राप्त हो रही है। सेवा में देरी करने वाले अधिकारियों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। देश में लोक सेवा गारंटी लागू करने वाला मध्य प्रदेश प्रथम राज्य है। सुशासन की इस पहल को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। प्रदेश को लोक सेवा गारंटी योजना के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। पन्ना के लिए यह पुरस्कार अधिक महत्वपूर्ण इसलिए है कि जिले के ही राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह लोक सेवा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी योजना के तहत शीघ्र ही 21 विभागों की 101 सेवाएं आमजनता को प्राप्त होने लगेंगी। लोक सेवा केन्द्र सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं। अब तक लोक सेवा केन्द्रों से 42 हजार आवेदन पत्रों का निराकरण हुआ है। इस योजना से जिलेभर में अब तक 3 लाख 92 हजार से अधिक आवेदन पत्र निराकृत होकर आवेदकों को वांछित सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। समारोह में पन्ना लोक सेवा केन्द्र के संचालक श्री कमलाकान्त दुबे ने कहा कि सुशासन का मात्र एक शब्द लोक सेवा गारंटी योजना को परिभाषित करने के लिए पर्याप्त है। शासन ने सुशासन की जो पहल की है उसका लाभ गरीबों को मिल रहा है। लोक सेवा गारंटी योजना में वर्तमान में कई सेवाएं शामिल हैं पर जानकारी के अभाव में केवल कुछ ही सेवाओं का उपयोग हो रहा है। यह उस अत्याधुनिक मोबाईल सेट की तरह है जिसमें तमाम सुविधाएं होने के बावजूद उसका उपयोग केवल बात करने के लिए किया जा रहा है। योजना का व्यापक प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। डिजीटल हस्ताक्षर सहित योजना लागू करने तथा आवेदन पत्रों के निराकरण में आधुनिकतम संचार तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। कई बार पूर्वाग्रह तथा नये को स्वीकार न करने की मानसिकता के कारण इस योजना का लोग उपयोग नही कर रहे हैं। समय के साथ इसमें सुधार होगा। समारोह में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आनन्द शुक्ला ने योजना के प्रावधानों की जानकारी दी। समारोह में गौरीशंकर गुप्ता, पंकज शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह ने किया। समारोह में सरपंच, रोजगार सहायक तथा पंचायत सचिव उपस्थित रहे। 

निःशुल्क उपचार शिविर 29 को

पन्ना 25 सितंबर 13/स्वास्थ्य विभाग तथा जिला रेडक्रास समिति द्वारा 29 सितंबर को प्रातः 10.30 बजे से जिला चिकित्सालय में निःशुल्क केंसर उपचार तथा शिशु रोग उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन बिडला विकास हास्पिटल सतना के सहयोग से किया जा रहा है। कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया की विशेष पहल पर आयोजित इस शिविर में केंसर रोगियों की निःशुल्क जांच तथा उपचार किया जाएगा। रेडक्रास समिति के सचिव डाॅ. एच.एन. शर्मा ने आमजनता से शिविर से लाभ उठाने की अपील की है।  

बिना पंजीयन उपचार करने पर होगी कार्यवाही

पन्ना 25 सितंबर 13/रोगियों के उपचार के लिए शासकीय तौर पर स्वास्थ्य केन्द्र तथा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई है। इनके अतिरिक्त मध्य प्रदेश उपचर्या गृह तथा रोगोपचार स्थापनाएं अधिनियम 1973 केे तहत पंजीकृत चिकित्सकों को ही उपचार की अनुमति है। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.पी. सिंह ने कहा है कि वैधानिक रूप से उपचार का पंजीयन कराकर ही उपचार करें। बिना पंजीयन उपचार करने वालों पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जो निजी चिकित्सक पूर्व से पंजीकृत है वे अपने लाइसेन्स तथा पंजीयन का निमयानुसार नवीनीकरण कराएं। उन्होंने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एम.पी. गर्ग को सभी निजी चिकित्सकों की जांच के लिए तैनात करते हुए तत्काल निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बिना पंजीयन उपचार करने वाले निजी चिकित्सा व्यवसायियों तथा क्लीनिक संचालकों का आकस्मिक निरीक्षण करके अनियमितता पाए जाने पर प्र्रकरण दर्ज करें। 

चुनाव खर्च की निगरानी के लिए दल तैनात

पन्ना 25 सितंबर 13/विधान सभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों द्वारा दैनिक चुनाव खर्च की निगरानी के लिए दल तैनात किए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया ने जिला तथा विधान सभा स्तरीय निगरानी दल में तैनात किया है। जिला स्तरीय दल का प्रभारी आर.डी अहिरवार जिला पेंशन अधिकारी को बनाया गया है। इसमें सहायक कोषालय अधिकारी देवेन्द्र सिंह तथा प्रोग्रामर सुबोध खरे को भी शामिल किया गया है। विधान सभा क्षेत्र 58 पवई में लेखा अधिकारी प्रधानमंत्री सडक सुनील श्रीवास्तव, सहायक ग्र्रेड-2 उत्तर वन मण्डल विनोद अवस्थी तथा डाटा इन्ट्री आपरेटर आशुतोष खरे को तैनात किया गया है। विधान सभा क्षेत्र 59 गुनौर में लेखा अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप पाठक, लेखापाल जिला पंचायत सोमप्रकाश चैबे तथा डाटा इन्ट्री आपरेटर मोहन को तैनात किया गया है। विधान सभा क्षेत्र 60 पन्ना में लेखा अधिकारी जिला पंचायत इमाम खाॅ, लेखापाल जिला पंचायत शशि तिवारी तथा डाटा इन्ट्री आपरेटर अमित सक्सेना को तैनात किया गया है। उम्मीदवारों के प्रतिदिन चुनाव खर्च का विवरण तैनात दल एकत्रित करके मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। 

परख की समीक्षा बैठक अब 4 बजे से 

पन्ना 25 सितंबर 13/परख कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 26 सितंबर को आयोजित की जा रही है। बैठक के समय में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है। अब यह बैठक प्रातः 11 बजे के स्थान पर शाम 4 बजे से आयोजित होगी। कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: