पन्ना नगर में प्रतिमा विसर्जन तथा दशहरे में रहेंगे कडे सुरक्षा प्रबंध
- मिलजुलकर सद्भाव से मनाएं सभी त्यौहार-कलेक्टर
पन्ना 19 अक्टूबर 12/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने कहा कि पन्ना नगर में सदभाव और सहयोग से हर त्यौहार मनाने की परम्परा है। त्यौहारों के दौरान नगर में सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए हैं। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन, रावण दहन तथा चल समारोह के संबंध में लिए गए निर्णयों का सभी सम्मान करें। शांति समिति के सदस्य नगर में आपसी सहयोग बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं। सभी समुदाय के सदस्य मिलजुलकर नवरात्रि, दशहरा, बकरीद तथा शरद पूर्णिमा का त्यौहार मनाएं। त्यौहारांे के दौरान कानून और व्यवस्था की निगरानी के लिए पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात रहेगा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर की सडकों की साफ-सफाई की तत्काल व्यवस्था करें। त्यौहारों के दौरान प्रकाश तथा पेयजल की उचित व्यवस्था करें। दुर्गा पंडालों में रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर तथा डी.जे. का उपयोग न करें। इनमें बिजली के स्थाई कनेक्शन लेकर ही पंडाल सजाएं। प्रतिमा रखते समय यातायात व्यवस्था का ध्यान रखें। कलेक्टर ने कहा कि बकरीद 16 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इसके लिए दोनों ईदगाहों में साफ-सफाई तथा पेयजल की उचित व्यवस्था रहेगी। बेनीसागर ईदगाह के पास मुख्य नगरपालिका अधिकारी तत्काल साफ-सफाई कराएं। बैठक में समिति के सदस्यों ने पूजा पंडालों की व्यवस्था तथा प्रतिमा विसर्जन के संबंध में उपयोगी सुझाव दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूजा-पण्डालों में कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत निर्धारित अधिकतम स्तर तक ही लाउड स्पीकर बजाए जाएंगे। पण्डाल में कोई भी ज्वलनशील प्रदार्थ न रखें। पूजा पण्डाल रात में पूरी तरह से बन्द रहेंगे। प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए धर्मसागर, कमला बाई ताल, दहलान ताल तथा बेनीसागर तालाब निर्धारित किए गए हैं। इनके अलावा अन्य किसी स्थान पर विसर्जन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रावण दहन रात 9.30 बजे तक अनिवार्य रूप से कर लिया जाए। जिससे प्रतिमा विसर्जन में देरी न हो। प्रतिमाओं का विसर्जन रात 11 बजे तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाए। दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष अपनी प्रतिमा के विसर्जन स्थल की जानकारी अनिवार्य रूप से थाना कोतवाली को तत्काल उपलब्ध कराएं। बैठक में प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर के प्रमुख स्थानों के साथ सभी विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए हैं। विसर्जन स्थलों में पुलिस बल तथा तेराक दल एवं बचाव दल तैनात रहेगा। त्यौहारों के दौरान असामाजिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर कडी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, एसडीएम अशोक ओहरी, तहसीलदार बी.एस. तोमर तथा शंाति समिति की सभी सदस्य उपस्थित रहे।
किसानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
पन्ना 27 सितंबर 13/खेती को आधुनिक बनाने के लिए लागू आत्मा परियोजना के तहत प्रत्येक विकासखण्ड के 70-70 किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस संबंध में जिला परियोजना प्रबंधक बी.एल. कुरील ने बताया कि पन्ना तथा अजयगढ विकासखण्ड के किसानों को 25 एवं 26 सितंबर को प्रशिक्षण दिया गया। विकासखण्ड गुनौर के लिए 27, पवई के लिए 28 एवं शाहनगर के किसानों के लिए 29 सितंबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें किसानों को आगामी फसल की तैयारी, जैविक खेती, जैविक कीट प्रबंधन, खेती का यंत्रीकरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
लापरवाह 15 कर्मचारियों का कटा वेतन
पन्ना 27 सितंबर 13/महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की क्रियान्वयन की निगरानी के लिए कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया द्वारा जिला स्तरीय दल तैनात किया गया है। दल द्वारा अजयगढ बाल विकास परियोजना के तहत विभिन्न आंगनवाडी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई केन्द्रों में पोषण आहार के वितरण, बच्चों के वजन दर्ज करने, सांझा-चूल्हा योजना के क्रियान्वयन में गंभीर अनियमितताएं पाई गई। शासन की योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बी.एल. विश्नोई ने 15 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के वेतन काटने के आदेश दिए हैं। उन्होंने 4 पर्यवेक्षकों के वेतन काटने के आदेश दिए हैं। पर्यवेक्षक श्रीमती सुक्को लडिया, श्रीमती शांति गौतम, श्रीमती नेहा यादव का 7 दिवस का वेतन काटने तथा पर्यवेक्षक आरती गुप्ता का 3 दिवस का वेतन काटने का आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में श्री विश्नोई ने बताया कि आंगनवाडी केन्द्र का ठीक तरह से संचालन न करने तथा अभिलेखों का संधारण न करने पर आंगनवाडी कार्यकर्ता माखनपुर श्रीमती अंजना पाठक, उडला श्रीमती मिथलेश राजा, झिन्ना श्रीमती रेखा गुप्ता, धरमपुर आंगनवाडी केन्द्र श्रीमती माधवी सोनी तथा श्रीमती शकुंतला सेन के 15-15 दिवस के वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं। इनके द्वारा टेकहोम राशन के वितरण में भी अनियमितता की गई। कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर आंगनवाडी कार्यकर्ता आंगनवाडी केन्द्र गुछारा श्रीमती कल्पना गुप्ता, का 15 दिवस का मानदेय काटने के आदेश दिए गए हैं। इसी तरह कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर सहायिका श्रीमती लल्ली बाई देवगांव तथा कार्यकर्ता श्रीमती अनीता का सितंबर माह का पूरा मानदेय काटने के आदेश दिए गए हैं। आंगनवाडी सहायिका श्रीमती प्यारकुंवर उडला का 15 दिवस का मानदेय काटने के आदेश दिए गए हैं।
आॅवला में कीट रोग एवं उनका नियंत्रण
पन्ना 27 सितंबर 13/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के कृषि वैज्ञानिक डाॅ. के.पी. द्विवेदी एवं श्रीमती रष्मि पॅवार ने पन्ना विकासखण्ड के ग्राम किटहा में कृषकों के बाग-बगीचों में भ्रमण कर निरीक्षण किया। केन्द्र के कृषि वानिकी विषेषज्ञ डाॅ. के.पी. द्विवेदी ने कृषकों के फल प्रदान करने वाले उद्यानों के भ्रमण के दौरान देखा की आॅवले के पौधे में शीर्ष भाग में छोटा सा सुराख और तने में गाॅंठे है। इसके रोकथाम के लिए कृषकों को उन्होनें बताया की यह शूट गाल मेकर कीट होता है तने में शीर्ष भाग से प्रवेष कर शाखाओं में गाॅठ बनाने के साथ वृद्धि रोक देता है। नियंत्रण के लिए गाॅठ वाली शाखा या भाग को काट के अलग कर दूर फेंक दें या जला देना चाहिये। जुलाई-अगस्त में प्रकोप अधिक होता है। इमिडाक्लोरप्रिड का ) मि.ली./लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। तना भेदक कीट जो की शाखाओं में छेद बनाकर पौधे को कमजोर बना देता है और शाखाएं टूट कर गिर जाती है। यह तना व शाखा पर एक छोटा काला निषान बना देता हैै। जिससे इसकी पहचान हो जाती है। उन्होंने कहा है कि रोकथाम के छिद्र में पेट्रोल या मिट्टी का तेल या सल्फास की गोली डाल कर छिद्र को गीली मिट्टी से बन्द कर देना चाहिये। फलों में दरार या कालापन रोकने के लिए 6 ग्राम बोरेक्स प्रति लीटर पानी में घोल बना कर 15 दिनों के अंतर से दो छिड़काव भी करें। यह छिड़काव माह सितम्बर-अक्टूबर में अधिक लाभकारी होती है। कृषक ढीलन पटेल के आॅवले के फलों में नीली फॅंॅफूद रोग देखने में आया यह रोग पेनीसीलियम सिट्रीनम नामक फॅफूद से होता है फलों पर भूरे धब्बे बनते है। रोग के बढने पर फलों पर फॅफूद के तीन रंग, एक के बाद एक दिखाई देते है। पहले चमकीला पीला, फिर भूरा रंग तथा अंत में हरा नीला रंग विकसित होता है। अन्त में पूरा फल दानेदार नीली हरी फॅफूद से ढक जाता है। इसका नियंत्रण फलों पर कार्बेन्डाजिम या थायोफनेट मिथाइल 0.1 प्रतिषत का छिड़काव करें।
पेड न्यूज पर निर्वाचन आयोग की रहेगी कडी नजर-श्री भदौरिया
- निष्पक्ष निर्वाचन में मीडिया सक्रिय भूमिका निभाए-जिला निर्वाचन अधिकारी
पन्ना 27 सितंबर 13/कलेक्टर सभागार में विधान सभा निर्वाचन के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया ने पत्रकारों को पेड न्यूज के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मीडिया निष्पक्ष निर्वाचन कराने में सक्रिय भूमिका निभाए। मीडिया की सक्रियता से चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगता है। आगामी चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने कई नये दिशा निर्देश जारी किए हैं। पेड न्यूज पर आयोग की कडी नजर रहेगी। समाचार पत्रों तथा अन्य संचार माध्यमों में उम्मीदवारों के चुनावी हित से जुडे समाचार प्रकाशित अथवा प्रसारित न करें। उम्मीदवार केवल जिला स्तरीय निगरानी समिति की अनुमति प्राप्त करने के बाद ही चुनाव संबंधी विज्ञापन जारी कर सकेंगे। सभी पत्रकार उम्मीदवारों से विज्ञापन की लिखित अनुमति प्राप्त करने के बाद ही उसे प्रकाशित कराएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पेड न्यूज नई अवधारणा है। कुछ माह पूर्व कई राज्यों के विधान सभा चुनाव में इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने तत्परता से कार्यवाही की। पे्रेस काउन्सिल आॅफ इण्डिया के सहयोग से पत्रकारों के लिए आचरण संहिता बनाई गई है। इसका पालन करते हुए चुनाव संबंधी समाचार जारी करें। यदि कोई समाचार किसी उम्मीदवार के पक्ष में पाया गया तो उसे विज्ञापन मानते हुए उसकी राशि उम्मीदवार के चुनाव खर्च में जोडी जाएगी। बिना अनुमति अगर विज्ञापन प्रकाशित किया गया है तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव में नामांकन पत्र भरते समय प्रत्येक उम्मीदवार का एक अलग बैंक खाता होना अनिवार्य है। इसी से वह चुनाव संबंधी समस्त व्यय करेगा। चुनाव खर्च की जानकारी प्रत्येक तीन दिन में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र भरते समय उम्मीदवार को शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा। नामांकन पत्र का यदि कोई कालम रिक्त छोड दिया जाता है तो नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा। उम्मीदवार प्रत्येक विज्ञापन जारी करने से पहले जिला निर्वाचन कार्यालय से इसकी लिखित अनुमति प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग प्रत्येक मतदाता के मताधिकार के उपयोग के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। सभी पत्रकार मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने विधान सभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने मतदाता सूची, मतदाताओं का लिंगानुपात, चुनाव की आदर्श आचरण संहिता, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की जानकारी दी। प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि आदतन अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। चुनाव के समय पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सभी मतदान केन्द्रों के लिए आवश्यक बल की व्यवस्था कर ली गई है। बैठक में एसडीएम अशोक ओहरी तथा सभी जिला स्तरीय पत्रकारगण उपस्थित रहे।
अनुमति बगैर खोले गए बैंकों खातों की जानकारी दें-कोषालय अधिकारी
पन्ना 27 सितंबर 13/जिला कोषालय अधिकारी श्री कुरैशी द्वारा बताया गया है कि उप महालेखाकार द्वारा अवगत कराया गया है कि कुछ विभाग के अधिकारियों द्वारा पद नाम से बैंक खाते वित्त विभाग की अनुमति के बगैर खोले गए हैं। इन खातों में शासकीय धन को कोषालय तथा उप कोषालय से आहरित कर रखा जाता है। पद नाम से बैंक खाता खोलनेे के लिए नियमानुसार वित्त विभाग की अनुमति आवश्यक है। कोषालय अधिकारी द्वारा उन सभी अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि इस तरह के बैंक खातों की जानकारी 3 अक्टूबर 2013 के पूर्व जिला कोषालय में पूर्ण विवरण सहित उपलब्ध करा दें। जिससे यह जानकारी उप महालेखाकार ग्वालियर को भेजी जा सके।
सबके सहयोग से सम्पन्न होगा निर्वाचन कार्य-श्री भदौरिया
- आदर्श आचरण संहिता का पूरी तरह से करें पालन-जिला निर्वाचन अधिकारी
पन्ना 27 सितंबर 13/विधान सभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने विधान सभा चुनाव के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। सबके सहयोग से ही निर्वाचन का कार्य सम्पन्न होगा। सभी राजनैतिक दल निर्वाचन आयोग के निर्देशों तथा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता का पूरी तरह से पालन करते हुए निर्वाचन में भाग लें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन पूरी तरह से समयवद्ध कार्यक्रम है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कुछ नये प्रावधान बनाए गए हैं। नामांकन के समय प्रत्येक उम्मीदवार का अलग से बैंक खाता होना अनिवार्य है। इसी के माध्यम से वह चुनाव में राशि व्यय करेगा। नामांकन पत्र में निर्धारित सभी कालम भरना अनिवार्य है। उसमें कोई भी जानकारी रिक्त छोड देने पर नामांकन पत्र मान्य नही किया जाएगा। नामांकन भरते समय रिटर्निंग आफीसर के समक्ष उम्मीदवार के साथ 4 समर्थक ही उपस्थित हो सकेंगे। निर्वाचन के समय सभी महत्वपूर्ण घटनाओं तथा कार्यो की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पूरी तरह से तैयार कर ली गई है। सूची में एक लाख 34 हजार नये मतदाता शामिल हुए हैं। सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त परिचय पत्र जारी कर दिए गए हैं। यदि अब भी कोई मतदाता छूट गया है तो वह अपना नाम शामिल करने के लिए आवेदन कर सकता है। मतदान का प्रतिशत बढाने तथा प्रत्येक मतदाता द्वारा मतदान करने के लिए आयोग लगातार प्रयास कर रहा है। इसके लिए लागू स्वेप प्लान मेें राजनैतिक दल भी सहयोग करें। प्रत्येक मतदान केन्द्र में बूथलेबल एजेण्ट तैनात करे। मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिए जागरूक करने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने मतदान दल के गठन, सेक्टर आफीसर की तैनाती, इलैक्ट्रानिक बोटिंग मशीन तथा मतदान केन्द्रों की व्यवस्था के संबंध में बैठक में विस्तार से जानकारी ली। बैठक में प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि चुनाव के समय सुरक्षा के कडे प्रबंध रहेंगे। सभा तथा जुलूस लिखित अनुमति के बाद ही आयोजित करें। लाउण्ड स्वीकार तथा वाहनों का उपयोग लिखित अनुमति के बाद करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम तथा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयोग ने पेड न्यूज के संबंध में कडे निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय समिति से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही उम्मीदवार चुनाव संबंधी विज्ञापन जारी करें। पम्पलेट, पोस्टर, बैनर पर भी मुद्रक और प्रकाशक का नाम अनिवार्य रूप से दर्ज रहे। उन्होंने मतदान की तैयारी, चुनाव प्रशिक्षण, वाहन अधिग्रहण, चुनाव खर्च की निगरानी तथा शिकायतों के निराकरण के संबंध में जानकारी दी। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें