सोनिया गांधी को सम्मन सौंपने की स्वीकृति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 सितंबर 2013

सोनिया गांधी को सम्मन सौंपने की स्वीकृति


sonia gandhi
एक सिख संगठन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सम्मन सौंपने के लिए अमेरिका की एक संघीय अदालत से आदेश हासिल कर लिया है। सोनिया गांधी इस समय इलाज के लिए न्यूयार्क में हैं और उन्हें अस्पताल के कर्मचारियों या फिर उन्हें उपलब्ध कराए गए सुरक्षाकर्मियों के माध्यम से सम्मन सौंपा जाएगा। अमेरिकी सिख संगठन, सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने पिछले सप्ताह सोनिया गांधी के खिलाफ एक सम्मन हासिल करने में सफलता प्राप्त की थी। 1984 के सिख विरोधी दंगों में शामिल कांग्रेस नेताओं का संरक्षण करने के लिए सोनिया के खिलाफ अमेरिकी अदालत ने यह सम्मन जारी किया है।

सिख संगठन के पास सोनिया गांधी को सम्मन सौंपने के लिए 120 दिनों का समय है। संगठन ने संघीय न्यायाधीश ब्रायन एम.कोगन से गांधी को मेमोरियल स्लोन-केटरिंग कैं सर अस्पताल के कर्मचारियों के माध्यम से सम्मन सौंपने का आदेश हासिल करने में सफलता प्राप्त कर ली है। 

एलियन टॉर्ट क्लेम्स एक्ट (एटीसीए) और टॉर्चर विक्टिम प्रोटेक्शन एक्ट (टीवीपीए) के तहत दायर याचिका में गांधी पर 1984 की हिंसा में कथित तौर पर शामिल कमलनाथ, सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर और कांग्रेस के अन्य नेताओं को संरक्षण देने का आरोप है।

गांधी के खिलाफ 27 पृष्ठों की शिकायत में कहा गया है कि एक नवंबर और चार नवंबर 1984 के बीच सिख समुदाय के 30,000 लोगों को निशाना बनाया गया। उन्हें यातनाएं दी गईं, दुष्कर्म किया गया और हत्याएं की गईं। अपराधियों को सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने संगठित और निर्देशित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: