उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंप डीलर पेट्रोल-डीजल पर लागू मूल्य वर्धित कर (वैट) की दर सीमावर्ती राज्यों के बराबर लाने की मांग करते हुए 28 सितंबर को अपना विरोध जताएंगे। इस दौरान राज्यभर के पेट्रोल पंपों का संचालन ठप रखने का फैसला किया गया है। उत्तर प्रदेश पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बी़ एऩ शपक्ला ने बताया कि राज्य में पेट्रोल व डीजल की वर्तमान वैट दर दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य सीमावर्ती राज्यों की तुलना में ज्यादा है। इसी कारण प्रदेशवासियों को पेट्रोल-डीजल इन राज्यों के मुकाबले महंगा मिलता है।
शुक्ला ने कहा कि अगर उनके एक दिवसीय बंद के बाद भी राज्य सरकार सचेत नहीं हुई तो अक्टूबर में दो दिवसीय और नवंबर में अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया जाएगा। एसोसिएशन की तरफ से उपभोक्ताओं (प्रदेशवासियों) से अपील की गई है कि वे 28 सितंबर यानी बंद के दिन वाहन लेकर सड़कों पर न निकलें। उत्तर प्रदेश में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, और भारत पेट्रोलियम के लगभग पांच हजार पेट्रोल पंप हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें