पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा बुधवार को जारी भारत के लिए कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 24 सितम्बर, 2013 को घटकर 106.42 डॉलर प्रति बैरल रह गई। 23 सितम्बर, 2013 को यह 107.47 डॉलर प्रति बैरल थी।
रुपये के संदर्भ में भी कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आई और यह 24 सितम्बर, 2013 को 6,668.28 रुपये प्रति बैरल रह गई, जबकि 23 सितम्बर, 2013 को यह 6,719.02 रुपये प्रति बैरल थी। 24 सितम्बर, 2013 को रुपये/डॉलर की विनिमय दर 62.66 रुपये/डॉलर रही, जबकि इससे पिछले कारोबारी दिवस 23 सितम्बर, 2013 को यह 62.52 रुपये/डॉलर थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें