पटना। प्रगतिशील लेखक संध पटना कि बैठक आज राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के जन्म दिवस पर हनुमान नगर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राज कुमार शाही ने किया। बैठक में संयोजन समिति का गठन किया गया। राजकुमार शाही एवं विद्या सागर को संयोजक चुना गया। बैठक में सदस्यता अभियान व कार्यक्रम पर चर्चा किया गया। निर्णय लिया गया कि अगले सप्ताह से सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। दुर्गा पुजा के बाद युवा कवि सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित प्रलेस बिहार के सुमंत जी ने दिनकर को याद करते हुए प्रगतिशील लेखक संध के इतिहास की चर्चा की। उन्होंने बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में उत्पन्न विवाद पर गहरी चिंता प्रकट की। कहा कि यह बिहार के साहित्यकारों के लिए चिंता का विषय है कि हिन्दी साहित्य सम्मेलन के चुनाव में गड़बडी व दबंगों द्वारा धाधंली की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रलेस युवा साहित्यकारों, कवियों, लेखकों को संगठित कर एकबार फिर से प्रगतिशिल लेखक आंदोलन को तेज करेगा। बैठक में पटना काॅलेज के रोहित कुमार, अरूण कुमार, लवकेश कुमार, बिनकटेश कुमार के अलावा दर्जनों लेखक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें