बाढ़ पीड़ितों और आसन्न प्राकृतिक विपदा को लेकर चर्च में प्रार्थना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 सितंबर 2013

बाढ़ पीड़ितों और आसन्न प्राकृतिक विपदा को लेकर चर्च में प्रार्थना

prayer for flood in church in bihar
पटना। दीघा थाना क्षेत्र में अवस्थित संत माइकल उच्च विघालय के सामने प्रेरितों की महारानी ईश मंदिर में रविवार को बाढ़ पीड़ितों और संभावित प्राकृतिक विपदा को लेकर प्रार्थना की गयी। सैकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय की प्रार्थना सुनी गयी और संभावित खतरा टल गया। इसकी अगुवाई फादर जोनसन ने किया।

मौसम विभाग ने 48 घंटों तक झमाझम बारिश होने की घोषणा की थी। इसके आलोक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एहतियातन कार्रवाई करने का आदेश निर्गत किया। इस आदेश का परिणाम यह निकला कि सभी जिले के जिलाधिकारी सचेत होकर कार्य निष्पादन करने लगे। 

आपदा प्रबंधन विभाग ने भी हर मुमकिन कार्यवाही करने को लेकर तैयारी कर ली। रविवार को मानो किसी जंग में फतह पाने की तरह चुस्ती देखी गयी। कार्यालय खुले रहे और कर्मचारी कार्यशील रहे। वहीं अफसर बैठक दर बैठक में शिरकत करते रहे। बहरहाल बिहार पर से खतरा टल गया है। इस तरह का मानना मौसम विभाग के विज्ञानीयों का मानना है। 

(आलोक कुमार)
पटना 

कोई टिप्पणी नहीं: