प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का दौरा करेंगे और मौके पर जाकर हालात का जायजा लेंगे, जहां करीब एक हफ्ते पहले भयावह सांप्रदायिक दंगे हुए थे। प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि दौरे के दौरान मनमोहन स्थिति का जायजा लेंगे। दंगों के मद्देनजर उनके राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से चर्चा किए जाने की उम्मीद है और वह अस्पतालों में भर्ती घायलों को देखने भी जा सकते हैं । हिंसा में अब तक 47 लोग मारे जा चुके हैं।
मनमोहन ने हिंसा की घटनाएं होने की निन्दा की थी और लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया था। उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की थी और स्थिति से निपटने में केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था। सिंह दंगों में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता भी स्वीकृत कर चुके हैं । मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के मद्देनजर केंद्र ने 23 सितंबर को राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक बुलाई है, जिसमें सांप्रदायिक सौहार्द और संबंधित पहलुओं पर मुख्य रूप से चर्चा होने की उम्मीद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें